Question :

निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - दो अक्षरों के बीच आने वाले पाँच अक्षरों को छोड़ दिया गया है।


A) RXD
B) ABE
C) PQT
D) LMQ

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


अक्षरों के एक समूह में प्रत्येक को एक संख्या नियत की गई है। उन्हें एक सार्थक क्रम में रखकर, दिए गए उत्तरों के अक्षरों में से सही क्रम का चयन कीजिए।

 

Y M L O S B C I

1 2 3 4  5 6 7 8


A) 47685321
B) 51264387
C) 21645387
D) 56241387

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों में अक्षरों के ऐसे कितने अक्षर-युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरों के बीच (पीछे तथा आगे दोनों दिशाओं में) शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?

 

JUSTIFY


A) कोई नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

 

CONCEPTUALISATION


A) STATUS
B) POINTS
C) NOISE
D) TOTAL

View Answer

Related Questions - 4


यदि शब्द ISOLATE के सभी व्यंजन वर्णमाला के पहले अक्षर से प्रतिस्थापित किए जाते हैं तथा सभी स्वर अक्षर वर्णमाला के अगले अक्षर से प्रतिस्थापित किए जाते हैं और फिर सभी अक्षर वर्णमाला के अनुसार संयोजित किए जाते हैं, तो दाएँ सिरे से तीसरा अक्षर कौन-सा होगा?


A) P
B) B
C) N
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो दाएँ से 11वें अक्षर के दाएँ 7वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) D
B) E
C) V
D) W

View Answer