निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - दो अक्षरों के बीच आने वाले पाँच अक्षरों को छोड़ दिया गया है।
A) RXD
B) ABE
C) PQT
D) LMQ
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
नीचे दिए गए अक्षरों को एक शब्द के रुप में व्यवस्थित करने पर निम्नलिखित में कौन-सा शब्द बन सकता है?
A A D E F G R S U
A) STAGNATION
B) GRANDSON
C) SAFEGUARD
D) PSEUDOGRADE
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में सार्थक शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करें और असंगत को चुनें।
(A) LOWELY
(B) IFER
(C) THIWE
(D) WRONB
A) B
B) A
C) D
D) C
Related Questions - 3
प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए शब्द DECONGEST के दूसरे, चौथे, आठवें और नौवें अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
A) कोई नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन
Related Questions - 4
शब्द WASHINGTON में वह कौन-सा अक्षर है, जो गिनने पर (प्रारम्भ से) वही संख्या पर है, जो वर्णमाला में है?
A) N
B) T
C) O
D) G
Related Questions - 5
निर्देश :- दिए गए प्रश्न में अक्षरों का एक समूह दिया गया है, जिसे 1, 2, 3, 4, 5 तथा 6 या 1, 2, 3, 4, 5, 6 तथा 7 या 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 तथा 8 के रुप में संख्यांकित किया गया है। उसके नीचे दी गई संख्याओं का संख्योजन करते हुए चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें कोई एक विकल्प दिए गए अक्षरों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करने के अनुरुप दिया गया है, उस विकल्प को ज्ञात करें।
I A D O H E N S
1 2 3 4 5 6 7 8
A) 3, 2, 5, 6, 8, 1, 4, 7
B) 2, 3, 5, 6, 4, 8, 1, 7
C) 2, 3, 5, 6, 8, 1, 4, 7
D) 2, 3, 5, 6, 8, 4, 1, 7