Question :

निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - दो अक्षरों के बीच आने वाले पाँच अक्षरों को छोड़ दिया गया है।


A) RXD
B) ABE
C) PQT
D) LMQ

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि शब्द RECITAL में, प्रत्येक स्वर अंग्रेजी वर्णमाला में उसके बाद के और प्रत्येक व्यंजन अंग्रेजी वर्णमाला के उससे पहले वाले अक्षर द्वारा प्रतिस्थापित किया जाए और फिर सभी अक्षर वर्णमाला के क्रमानुसार लगाए जाएँ, तो कौन-सा अक्षर दाएँ से तीसरा होगा?


A) F
B) K
C) S
D) J

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए।

 

QUADRATIC


A) AQUATIC
B) DRASTIC
C) ARCTIC
D) TRADER

View Answer

Related Questions - 3


यदि शब्द TREATMENT में प्रयुक्त होने वाले दूसरे, चौथे, छठे तथा सातवें अक्षरों को एक और केवल एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी का अर्थपूर्ण शब्द बनाया जाए, तो उस शब्द का अन्तिम अक्षर निम्नलिखित में से कौन-सा होगा? यदि ऐसे किसी शब्द का बनना सम्भव नहीं हो, तो उत्तर Y होगा और एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनने की स्थिति में आपका उत्तर X होगा।


A) M
B) E
C) R
D) X

View Answer

Related Questions - 4


यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्द्धाश के अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो बाएँ से 20वें अक्षर के बाएँ 15वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) H
B) I
C) Y
D) X

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए।

 

MUTATE


A) EAT
B) TEAT
C) MUTE
D) MEET

View Answer