निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - दो अक्षरों के बीच एक अक्षर छूटा हुआ है।
A) MOPSU
B) MOQTU
C) NOQSV
D) MOQSU
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
MEDIATION शब्द के वर्णो से चार या अधिक वर्ण वाले कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं?
A) 3
B) 4
C) 5
D) 5 से अधिक
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए।
ENCROACHMENT
A) CHAIR
B) REAR
C) TEACH
D) REMIT
Related Questions - 3
अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर को यदि वर्णमाला में उसके क्रमांक के समान मूल्य दिया जाए, तो निम्नलिखित में से किसके सभी अक्षरों के मूल्यों का योग सर्वाधिक होगा?
HEART, LIVER, LUNGS, TEETH
A) HEART
B) LIVER
C) LUNGS
D) TEETH
Related Questions - 4
यदि शब्द WORKPLACE में सबसे पहले सभी स्वरों को वर्णमाला क्रम में बाएँ से दाएँ लिखा जाए, उसके बाद सभी व्यंजनों को वर्णमाला क्रम में बाएँ से दाएँ लिखा जाए और तब प्रत्येक अक्षर को उसके वर्णमाला क्रमानुसार उसके अगले अक्षर से परिवर्तित कर दिया जाए, तो बाएँ से पाँचवाँ अक्षर निम्न में से कौन-सा होगा?
A) Q
B) M
C) L
D) F
Related Questions - 5
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया जाता है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - पहला अक्षर दूसरे अक्षर से वर्णमाला के अनुसार चार अक्षर आगे का है तथा दूसरा, तीसरा और चौथा अक्षर, अक्षर वर्णमाला के क्रमानुसार हैं।
A) HDEFG
B) ZVUWX
C) RMNOP
D) NJILK