निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘अरविन्द’ का पर्यायवाची नहीं हैं ?
A) मिलिन्द
B) पंकज
C) जलज
D) अम्बुज
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) काव्य के विषय में द्विवेदीजी की एक
(य) विशेष प्रकार की रुचि बन गई थी और चूँकि व
(र) कवि की दृष्टि से करते थे अतः अनेक नए काव्यों को, जो
(ल) काव्य का अध्ययन आलोचक की दृष्टि से नहीं वरन्
(व) उनके संस्कारों से मेल नहीं खाते थे, मुक्त भाव से स्वीकार करना
(6) उनके लिए कठिन हो जाता था।
A) य र ल व
B) य ल र व
C) य व र ल
D) य व ल र
Related Questions - 2
एक और एक ग्यारह होते हैं का अर्थ है -
A) संसार में सब संभव है
B) भीड़ में बल है
C) गणित विद्या में निपुणता प्राप्त करना
D) संगठन में शक्ति है
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) धनिया ने नाक सिकोड़कर कहा
(य) उसका नाम सुनकर
(र) मैंने तुमसे सौ बार
(ल) मेरे मुँह पर भाइयों का बखान न किया करो
(व) हजार बार कह दिया कि
(6) मेरे देह में आग लग जाती है।
A) य व र ल
B) र व ल य
C) ल य र ल
D) व य ल र
Related Questions - 4
Related Questions - 5
खिलाड़ी, गमनीय शब्द में कौन-सा प्रत्यय प्रयुक्त है ?
A) आड़ी, ईय
B) ता, तर
C) वत, हर
D) ईला, नी