Question :

यदि शब्द WORKPLACE में सबसे पहले सभी स्वरों को वर्णमाला क्रम में बाएँ से दाएँ लिखा जाए, उसके बाद सभी व्यंजनों को वर्णमाला क्रम में बाएँ से दाएँ लिखा जाए और तब प्रत्येक अक्षर को उसके वर्णमाला क्रमानुसार उसके अगले अक्षर से परिवर्तित कर दिया जाए, तो बाएँ से पाँचवाँ अक्षर निम्न में से कौन-सा होगा?


A) Q
B) M
C) L
D) F

Answer : C

Description :


दिया गया शब्द = WORKPLACE

स्वरों को वर्णमाला क्रम में लगाने पर - AEOWRKPLC

अब, व्यंजनों को वर्णमाला क्रम में लगाने पर - AEOCKLPRW

अब, सभी अक्षरों को उनके वर्णमाला क्रमानुसार अगले अक्षर से परिवर्तित करने पर बना शब्द = BFPDLMQSX

नए बने शब्द में बाएँ से पाँचवाँ अक्षर = L


Related Questions - 1


निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए पाँच शब्दों पर आधारित हैं।

 

ROD ITS MUG RAY SEW

 

प्रश्न :- यदि दिए गए शब्दों को बाएँ से दाएँ शब्दकोश के क्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए तो दिए गए स्थानों की तुलना में निम्नलिखित किस शब्द किन शब्दों का स्थान परिवर्तित नहीं होगा?


A) ITS तथा RAY दोनों
B) दिए गए सभी शब्दों का स्थान परिवर्तन नहीं होगा
C) केवल MUG
D) केवल SEW

View Answer

Related Questions - 2


यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्द्धाश के अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो बाएँ से 10वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer

Related Questions - 3


यदि शब्द PARENTHESIS के तीसरे, छठे, नौवें तथा दसवें अक्षरों से कोई अर्थपूर्ण शब्द बनना सम्भव हो, जबकि प्रत्येक अक्षर केवल एक बार प्रयुक्त किया जाए, तो उस शब्द का अन्तिम अक्षर क्या होगा? यदि ऐसा शब्द बनना सम्भव नहीं है, तो आपका उत्तर Y है और यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बनने सम्भव हों, तो आपका उत्तर X है।


A) R
B) T
C) S
D) X

View Answer

Related Questions - 4


अंग्रेजी वर्णमाला में अक्षर P के दाई ओर 5वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) L
B) M
C) U
D) V

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों के अक्षरों से अंग्रेजी के कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं, जबकि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर केवल एक बार प्रयोग किया जाए?

 

LESA


A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन

View Answer