यदि शब्द WORKPLACE में सबसे पहले सभी स्वरों को वर्णमाला क्रम में बाएँ से दाएँ लिखा जाए, उसके बाद सभी व्यंजनों को वर्णमाला क्रम में बाएँ से दाएँ लिखा जाए और तब प्रत्येक अक्षर को उसके वर्णमाला क्रमानुसार उसके अगले अक्षर से परिवर्तित कर दिया जाए, तो बाएँ से पाँचवाँ अक्षर निम्न में से कौन-सा होगा?
A) Q
B) M
C) L
D) F
Answer : C
Description :
दिया गया शब्द = WORKPLACE
स्वरों को वर्णमाला क्रम में लगाने पर - AEOWRKPLC
अब, व्यंजनों को वर्णमाला क्रम में लगाने पर - AEOCKLPRW
अब, सभी अक्षरों को उनके वर्णमाला क्रमानुसार अगले अक्षर से परिवर्तित करने पर बना शब्द = BFPDLMQSX
नए बने शब्द में बाएँ से पाँचवाँ अक्षर = L
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
INTERVENTION
A) ENTER
B) INTENTION
C) INVENTION
D) ENTERTAIN
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न नीचे दिए गए पाँच शब्दों पर आधारित है।
AND FOR THE BIG SUM
(प्रश्नों में बताए अनुसार कार्यवाही करने के बाद बनने वाले नए शब्द अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्द हो भी सकते हैं और नहीं भी)
प्रश्न - यदि दिए गए शब्दों को बाएँ से दाएँ को ऐसे क्रम से लगाया जाए जैसे वे शब्दकोश में दिखते हैं, तो निम्नलिखित में से दाएँ से दूसरा कौन-सा होगा?
A) AND
B) FOR
C) THE
D) SUM
Related Questions - 3
नीचे दिए गए अक्षरों की संख्याओं को इस प्रकार व्यवस्थित कीजिए, जिससे कि एक पक्षी का नाम बन जाए।
C P A O E C K
1 2 3 4 5 6 7
A) 5, 2, 3, 1, 4, 6, 7
B) 7, 6, 2, 5, 3, 1, 4
C) 2, 5, 3, 1, 4, 6, 7
D) 2, 5, 3, 1, 4, 7, 6
Related Questions - 4
यदि शब्द VERSATILE के पहले, चौथे, पाँचवें व नौवें अक्षरों से कोई सार्थक शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि एक से अधिक शब्द बनाए जा सकते हैं, तो उत्तर X दीजिए और यदि कोई शब्द बनाना सम्भव न हो, तो उत्तर Y दीजिए।
A) A
B) S
C) E
D) X
Related Questions - 5
निर्देश : प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों में अक्षरों के ऐसे कितने अक्षर-युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरों के बीच (पीछे तथा आगे दोनों दिशाओं में) शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
DOUBTS
A) कोई नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन