Question :

निर्देश : प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों में अक्षरों के ऐसे कितने अक्षर-युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरों के बीच (पीछे तथा आगे दोनों दिशाओं में) शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?

 

GOVERNMENT


A) कोई नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन से अधिक

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- दिए गए प्रश्न निम्नलिखित पाँच शब्दों पर आधारित है।

 

THE MOD CPU RAM SHE

 

नोट - दी गई संक्रियाएँ करने पर बने शब्द अंग्रेजी के अर्थपूर्ण शब्द हो भी सकते हैं या नहीं भी हो सकते हैं

 

प्रश्न :- यदि दिए गए शब्दों को बाएँ से दाएँ अंग्रेजी शब्दकोश के क्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए तो कौन-सा शब्द बाई ओर से चौथा होगा?


A) RAM
B) THE
C) CPU
D) SHE

View Answer

Related Questions - 2


यदि अंग्रेजी वर्णमाला के द्वितीय अर्द्धाश के अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो दाएँ से 15वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) M
B) L
C) K
D) J

View Answer

Related Questions - 3


अंग्रेजी वर्णमाला में कौन सा अक्षर दाईं ओर से 10वाँ होगा?


A) P
B) Q
C) R
D) S

View Answer

Related Questions - 4


अंग्रेजी वर्णमाला में अक्षर P के दाई ओर 5वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) L
B) M
C) U
D) V

View Answer

Related Questions - 5


यदि शब्द SEQUENTIAL के पहले, पाँचवें, नौवें तथा दसवें अक्षरों से अंग्रेजी का कोई सार्थक शब्द बनना है, तो उसका दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि ऐसा कोई शब्द बनना सम्भव न हो, तो आपका उत्तर Y है और यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बनना सस्भव हो, तो आपका उत्तर X होगा।


A) S
B) A
C) E
D) X

View Answer