Question :

निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए।

 

CUMBERSOME


A) MOUSE
B) SOBER
C) ROME
D) MERCY

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए।

 

DEMOCRACY


A) SECRECY
B) MICRO
C) MARCY
D) DEMON

View Answer

Related Questions - 2


शब्द EVACUATION के बाएँ से पहले, चौथे, पाँचवें व सातवें वर्ण को केवल एक बार प्रयोग करके एक सार्थक शब्द बनाया जाए, तो उस शब्द के बाएँ छोर से दूसरा वर्ण क्या होगा? यदि एक से ज्यादा शब्द बनते हैं, तो उत्तर ‘Z’ होगा। यदि कोई शब्द नहीं बनता, तो उत्तर ‘Y’ होगा।


A) Y
B) Z
C) U
D) T

View Answer

Related Questions - 3


यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो बाई ओर से 15वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) O
B) N
C) M
D) L

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

 

COMPASSIONATE


A) PASS
B) MOSS
C) PASSION
D) COMPLY

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - श्रृंखला के समीपस्थ अक्षरों के बीच वाले छोड़े गए अक्षरों में एक-एक की वृद्धि की जा रही है।


A) BFILQ
B) ADHKM
C) DHKPV
D) BDGKP

View Answer