आगरा नगर की स्थापना किसने की?
A) इब्राहिम लोदी
B) फिरोजशाह तुगलक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) सिकंदर लोदी
Answer : D
Description :
आगरा शहर की स्थापना 1504 ई. में दिल्ली सल्तनत के लोदी वंश के सुल्तान सिकन्दर लोदी ने की थी 1506 ई. में सिकन्दर लोदी ने आगरा को अपनी राजधानी बनाया था। यह बाद में मुगलों की राजधानी भी बना। आज आगरा अपनी अनेक इमारतों व वास्तुकला के सर्वश्रेष्ठ नमूनों के कारण उत्तर प्रदेश का एक सर्वोच्च पर्यटक शहर है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश विधानसभा में किसने भित्ति चित्र चित्रित किया?
A) चमन सिंह
B) किरण दर
C) जगन्नाथ मुरलीधर
D) रणवीर सिंह
Related Questions - 2
रसिया लोकगीत किस क्षेत्र में गाया जाता है?
A) पूर्वांचल
B) पूर्वांचल
C) बुंदेलखंड
D) रूहेलखंड
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय की निम्नता के कारणों के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(a) तेजी से बढ़ती जनसंख्या
(b) साहसीपन का अभाव
(c) अपर्याप्त अधोसंरचना की सुविधाएँ
(d) कृषि का आधुनिकीकरण
कूटः
A) a, b, d
B) a, b, c
C) b, c, d
D) a, c, d
Related Questions - 4
सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-। (उद्योग) |
सूची-।। (केन्द्र) |
(A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने | I. मेरठ |
(B) खेल का समान | II. बरेली |
(C) पीतल की मूर्तीयाँ | III. वाराणसी |
(D) दियासलाई उद्योग | IV. मथुरा |
कूट: A B C D
A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II
Related Questions - 5
मिड-डे-मील योजना के तहत पका-पकाया भोजन कब से दिया जाने लगा?
A) 2004
B) 2005
C) 2006
D) 2007