Question :

आगरा नगर की स्थापना किसने की?


A) इब्राहिम लोदी
B) फिरोजशाह तुगलक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) सिकंदर लोदी

Answer : D

Description :


आगरा शहर की स्थापना 1504 ई. में दिल्ली सल्तनत के लोदी वंश के सुल्तान सिकन्दर लोदी ने की थी 1506 ई. में सिकन्दर लोदी ने आगरा को अपनी राजधानी बनाया था। यह बाद में मुगलों की राजधानी भी बना। आज आगरा अपनी अनेक इमारतों व वास्तुकला के सर्वश्रेष्ठ नमूनों के कारण उत्तर प्रदेश का एक सर्वोच्च पर्यटक शहर है।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण बोर्ड का गठन कब किया गया?


A) 1972
B) 1974
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 3


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


बेलन नदी घाटी की खुदाई किसके निर्देशन में करायी गयी?


A) एस.आर.राव
B) यज्ञ दत्त शर्मा
C) एम.जी.मजूमदार
D) प्रो.जी.आर.शर्मा

View Answer

Related Questions - 5


किसने इलाहाबाद का किला अंग्रेजों को सौंप दिया?


A) शुजाउद्दौला
B) सफदरजंग
C) सादत अली
D) वाजिद अली

View Answer