Question :

आगरा नगर की स्थापना किसने की?


A) इब्राहिम लोदी
B) फिरोजशाह तुगलक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) सिकंदर लोदी

Answer : D

Description :


आगरा शहर की स्थापना 1504 ई. में दिल्ली सल्तनत के लोदी वंश के सुल्तान सिकन्दर लोदी ने की थी 1506 ई. में सिकन्दर लोदी ने आगरा को अपनी राजधानी बनाया था। यह बाद में मुगलों की राजधानी भी बना। आज आगरा अपनी अनेक इमारतों व वास्तुकला के सर्वश्रेष्ठ नमूनों के कारण उत्तर प्रदेश का एक सर्वोच्च पर्यटक शहर है।


Related Questions - 1


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 2


धार्मिक पत्रिका अहिंसा का प्रकाशन कहाँ से होता था?


A) झाँसी
B) प्रतापगढ़
C) गोरखपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 3


आपदा राहत निधि में केन्द्र सरकार का योगदान होता है?


A) 50%
B) 75%
C) 90%
D) 100%

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 5


भारत में उपयुक्त पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वनाच्छादन हेतु न्यूनतम संस्तुत भूमि क्षेत्र है?


A) 25%
B) 33%
C) 43%
D) 53%

View Answer