Question :

यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो दाएँ से 11वें अक्षर के दाएँ 7वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) D
B) E
C) V
D) W

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- दिए गए प्रश्न में अक्षरों का एक समूह दिया गया है, जिसे 1, 2, 3, 4, 5 तथा 6 या 1, 2, 3, 4, 5, 6 तथा 7 या 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 तथा 8 के रुप में संख्यांकित किया गया है। उसके नीचे दी गई संख्याओं का संख्योजन करते हुए चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें कोई एक विकल्प दिए गए अक्षरों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करने के अनुरुप दिया गया है, उस विकल्प को ज्ञात करें।

 

C N A S P H I

1 2 3 4 5 6 7


A) 5, 7, 4, 2, 6, 1, 3
B) 2, 3, 7, 5, 4, 1, 6
C) 4, 5, 7, 2, 3, 1, 6
D) 7, 2, 3, 4, 5, 1, 6

View Answer

Related Questions - 2


MEDIATION शब्द के वर्णो से चार या अधिक वर्ण वाले कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं?


A) 3
B) 4
C) 5
D) 5 से अधिक

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए।

 

SUPERCONDUCTOR


A) PERSONAL
B) SUPPORT
C) COUNTER
D) REPORTER

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - श्रृंखला में निकटवर्ती अक्षरों के बीच में छूटे हुए अक्षर समान अन्तराल का अनुगमन करते हैं।


A) HKNGSW
B) EIMQVZ
C) SUXADF
D) RVZDHL

View Answer

Related Questions - 5


अंग्रेजी वर्णमाला में अक्षर K के बाई ओर से 5वें के बाई ओर 5वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer