यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो दाएँ से 11वें अक्षर के दाएँ 7वाँ अक्षर कौन-सा होगा?
A) D
B) E
C) V
D) W
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
INCARCERATION
A) RELATION
B) TERRAIN
C) INACTION
D) CREATION
Related Questions - 2
यदि शब्द CONTAGIOUS के पहले और छठे अक्षर को परस्पर परिवर्तित किया जाए और उसी तरह दूसरे और सातवें और उसके बाद के अक्षर को परस्पर परिवर्तित किया जाए, तो दाएँ से पाँचवें अक्षर के दाएँ को दूसरा अक्षर कौन-सा होगा?
A) O
B) N
C) I
D) T
Related Questions - 3
Related Questions - 4
यदि शब्द CONSTRUCTED के सभी उनकी वर्णमाला के अगले अक्षरों से प्रतिस्थापित कर दिए जाए तथा सभी व्यंजन उनकी वर्णमाला के पहले अक्षरों से प्रतिस्थापित कर दिए जाए, तो दाएँ सिरे से 9वाँ अक्षर कौन-सा होगा?
A) R
B) Q
C) P
D) M
Related Questions - 5
निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों में अक्षरों के ऐसे कितने अक्षर-युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरों के बीच (पीछे तथा आगे दोनों दिशाओं में) शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
AEROBICS
A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन