Question :

वृंदावन शोध संस्थान की स्थापना कब की गयी?


A) 1962
B) 1965
C) 1968
D) 1975

Answer : C

Description :


वृंदावन शोध संस्थान की स्थापना 1968 में मथुरा जिला के वृंदावन में की गई थी। इस संस्थान द्वारा ब्रजक्षेत्र के अभिलेखों, पाण्डुलिपियों दुर्लभ ग्रंथों तथा इस क्षेत्र की संस्कृति, कलाओं, परम्पराओं व धार्मिक मतों के प्रतीकों का संग्रह, अध्ययन, शोध आदि का महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है। इस संस्थान में दुर्लभ ग्रंथों का उपचार आधुनिक ढंग से किया जाता है तथा माइक्रोफिल्मिंग का कार्य भी किया जाता है।


Related Questions - 1


बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे?


A) वैशाली
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) राजगृह

View Answer

Related Questions - 2


हाइटेक टाउनशिप नीति कब से प्रारंभ की गयी थी?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 3


जनसंख्या 2011 के आँकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बालिका शिशुओं की संख्या प्रति 1000 बालक शिशुओं पर है?


A) 933
B) 902
C) 916
D) 892

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में लखनऊ में निम्न में से कौन-कौन से हैं?

 

1. जल संस्थान

2. नगर निगम

3. विकास प्राधिकरण

4. जिला नगरीय


A) 1 एवं 2 केवल
B) 1, 2 एवं 3 केवल
C) 2, 3 एवं 4 केवल
D) सभी चारों

View Answer

Related Questions - 5


चमड़ा उत्पादन में उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer