अंधा पावै आँखे तो पतियाय का अर्थ है -
A) सबसे मूल्यवान वस्तु प्राप्त करके प्रसन्न होना
B) अभीष्ट की प्राप्ति होने पर विश्वास का जमना
C) असंभव की चाह होना
D) असंभव को संभव कर दिखाना
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
शब्दों के सही तथा गलत दोनों अर्थ हैं। गलत अर्थ का चयन कीजिए।
Care
A) सावधानी
B) परवाह
C) देखभाल
D) देखना
Related Questions - 2
जिस समास का पूर्वपद (पहला पद) प्रधान हो उसे कौन सा समास कहते हैं ?
A) संबंध तत्पुरुष
B) कर्मधारय
C) अव्ययीभाव
D) द्वन्द
Related Questions - 3
नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहिं विकास यही काल।
अली कली ही सौ बंध्यो, आगे कौन हवाल।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
A) दोहा
B) सोरठा
C) बरवै
D) छप्पय
Related Questions - 4
अतिवृष्टि
A) अत्यधिक विचार करना
B) अत्यधिक वर्षा होना
C) अत्यधिक सूखा पड़ना
D) अत्यधिक संतुष्ट होना
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) मिथकीय आवरणों को
(य) अर्थ देने वाले लोग
(र) सार्वभौम रचनात्मकता को पहचानने वाले कला समीक्षक
(ल) हटा उसे तथ्यानुयायी
(व) मनोवैज्ञानिक कहलाते हैं, आवरणों की
(6) कहलाते हैं।
A) य ल व र
B) ल य व र
C) ल र व य
D) य र व ल