Question :

भारत कला भवन कहाँ है?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) प्रयाग
D) आगरा

Answer : B

Description :


भारत कला भवन की स्थापना सन् 1950 में वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में की गयी, जो भारत के विशाल चित्रकला के संग्रहालयों में से एक है।


Related Questions - 1


पंजीकृत कारखानों की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 2


लोअर रोहिणी बाँध किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) कन्नौज
C) बादाँ
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 3


रिलायंस पावर द्वारा 8000 मेगावाट की विद्युत परियोजना कहाँ स्थापित की जा रही है?


A) दादरी
B) रौजा
C) हरदुआगंज
D) पनकी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 5


अदरौना देवी का मंदिर किस जनपद में है?


A) महाराजगंज
B) बलरामपुर
C) श्रावस्ती
D) इटावा

View Answer