Question :

अयोध्या शोध संस्थान की स्थापना कब की गयी?


A) 1986
B) 1990
C) 1996
D) 1988

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग के अंतर्गत अयोध्या शोध संस्थान की स्थापना 18 अगस्त, 1986 को तुलसी स्मारक भवन, अयोध्या में की गई थी। इस संस्थान का उद्देश्य अवध की कला, साहित्य, इतिहास, परम्परा व पांडुलिपियों का संरक्षण व शोध करना है।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व-  विद्यालय  i. लखनऊ
 B. केन्द्रीय हिन्दी शिक्षण मंडल  ii. मेरठ
 C. डॉ. शकुन्तला मिश्र विश्वविद्यालय  iii. वाराणसी
 D. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  iv. आगरा

 

कूटः A   B   C   D


A) iv i ii iii
B) ii i iii iv
C) iv iii i ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 2


देश में सबसे बड़ा विधानमंडल पुस्तकालय कहाँ है?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) दिल्ली
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 3


राज्य का सबसे बड़ा वन्य जीव विहार कौन सा है?


A) हस्तिनापुर
B) महावीर स्वामी
C) चन्द्रप्रभा
D) सुहेलवा

View Answer

Related Questions - 4


जौनपुर नगर की स्थापना किसकी स्मृति में की गई?


A) ग्यासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोज तुगलक
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में किस योजना का उद्देश्य ‘निर्धनता उन्मूलन तथा आधुनिकीकरण’ था?


A) 5वीं
B) 6वीं
C) 7वीं
D) 8वीं

View Answer