Question :

किसी तत्व के परमाणविक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है-


A) ग्राम
B) मिलीग्राम
C) किलोग्राम
D) a.m.u

Answer : D

Description :


किसी तत्व के परमाणविक भार को a.m.u. Atomic Mass Unit में व्यक्त किया जाता है।

 

Atomic Mass Unit (परमाणु द्रव्यमान इकाई) – कार्बन के एक परमाणु के द्र्व्यमान के 12वें भाग को परमाणु द्रव्यमान इकाई कहते हैं।


Related Questions - 1


पी.वी.सी. प्लास्टिक, विनाइल क्लोराइड से बनती है। इस प्रक्रिया का नाम है-


A) भंजन
B) बहुलकीकरण
C) अपचयन
D) आसवन

View Answer

Related Questions - 2


हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक हैं ?


A) 1
B) 4
C) 3
D) 2

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित गैस के जलीय विलयन का तेज अम्लीय गुण होता है -


A) अमोनिया
B) फॉस्फीन
C) सल्फर डाइऑक्साइड
D) हाइड्रोजन सल्फाइड

View Answer

Related Questions - 4


धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-


A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस गैस का उपयोग बैक्टीरिया को मारने में किया जाता है?


A) क्लोरीन
B) नाइट्रोजन
C) कार्बन डाईऑक्साइड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer