Question :

किसी तत्व के परमाणविक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है-


A) ग्राम
B) मिलीग्राम
C) किलोग्राम
D) a.m.u

Answer : D

Description :


किसी तत्व के परमाणविक भार को a.m.u. Atomic Mass Unit में व्यक्त किया जाता है।

 

Atomic Mass Unit (परमाणु द्रव्यमान इकाई) – कार्बन के एक परमाणु के द्र्व्यमान के 12वें भाग को परमाणु द्रव्यमान इकाई कहते हैं।


Related Questions - 1


किस गैस से सड़े अंडे की गंध आती है?


A) H2S
B) NO2
C) SO2
D) N2O

View Answer

Related Questions - 2


न्यूक्लीक अम्ल में पाया जाने वाला है-


A) नाइट्रिक अम्ल
B) सल्फ्यूरिक अम्ल
C) फोस्फोरिक अम्ल
D) कार्बोनिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 3


भोजन में लवणों की मुख्य भूमिका है -


A) खाद्य सामग्री को स्वादिष्ट बनाना
B) थोड़ी मात्रा में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल बनाना जो कि भोजन के पाचन में सहायक होता है
C) खाना बनाने के प्रक्रम को सरल बनाता है
D) खाद्य पदार्थो की जल में घुलनशीलता को बढ़ाता है

View Answer

Related Questions - 4


रसो-चिकित्सा का सम्बन्ध निम्न से है-


A) औद्योगिक इंजीनियरी
B) युद्धों में रसायनों के उपयोग
C) रोगों के उपचार में रसायनों का उपयोग और अध्ययन
D) खाद्य उद्योग में रसायनों का उपयोग

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा लवण पानी में घुलनशील नहीं है?


A) K2CO3
B) BaCO3
C) CaCI2
D) NaSO4

View Answer