Question :

किसी तत्व के परमाणविक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है-


A) ग्राम
B) मिलीग्राम
C) किलोग्राम
D) a.m.u

Answer : D

Description :


किसी तत्व के परमाणविक भार को a.m.u. Atomic Mass Unit में व्यक्त किया जाता है।

 

Atomic Mass Unit (परमाणु द्रव्यमान इकाई) – कार्बन के एक परमाणु के द्र्व्यमान के 12वें भाग को परमाणु द्रव्यमान इकाई कहते हैं।


Related Questions - 1


ईधन के जलते समय उनमें जो कार्बन और हाइड्रोजन मौजूद हैं वे-


A) वातावरण में आ जाते हैं
B) कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प में बदल जाते हैं
C) परिवेश के द्वारा अवशोषित हो जाते हैं
D) हाइड्रोकार्बन में बदल जाते हैं

View Answer

Related Questions - 2


परमाणविक संख्या Z एवं द्रव्यमान संख्या A के एक परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या है-


A) Z
B) A-Z
C) A
D) A - Z2

View Answer

Related Questions - 3


सर्विस स्टेशनों पर मोटरकारों की, की जाने वाली ‘प्रदूषण जाँच’ द्वारा निम्नांकित में से किसकी जाँच व अनुमान किया जाता है?


A) सीसा व कार्बन कण
B) नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड
C) कार्बन मोनोक्साइड
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


‘मैग्नीशियम का दूध’ रासायनिक तौर पर निम्नलिखित होता है-


A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
B) सोडियम बाइकार्बोनेट
C) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
D) मैग्नीशियम हाइड्रोऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 5


बोरिक अम्ल है-


A) मृदुल प्रतिरोधी (antiseptic)
B) रोगाणुनाशी
C) तेल प्रतिरोधी
D) प्रतिजैविक (antibiotic)

View Answer