Question :

किसी तत्व के परमाणविक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है-


A) ग्राम
B) मिलीग्राम
C) किलोग्राम
D) a.m.u

Answer : D

Description :


किसी तत्व के परमाणविक भार को a.m.u. Atomic Mass Unit में व्यक्त किया जाता है।

 

Atomic Mass Unit (परमाणु द्रव्यमान इकाई) – कार्बन के एक परमाणु के द्र्व्यमान के 12वें भाग को परमाणु द्रव्यमान इकाई कहते हैं।


Related Questions - 1


कार्बन की न्यूनतम मात्रा होती है -


A) इस्पात में
B) कच्चा (pig) लोहा में
C) पिटवां (wrought) लोहा में
D) ढलवां (cast) लोहा में

View Answer

Related Questions - 2


ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन, जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते हैं-


A) समायववी
B) समन्यूट्रॉनिक
C) समस्थानिक
D) समभारिक

View Answer

Related Questions - 3


रासायनिक रुप में शुष्क हिम (dry ice) है।


A) आसुत जल से बना हुआ हिम
B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
C) ठोस सल्फर डाइऑक्साइड
D) उपशून्य तापमान पर रखा हिम

View Answer

Related Questions - 4


लाल तप्त कोक पर भाप प्रवाहित करने से प्राप्त होता है-


A) जल गैस
B) हाइड्रोजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 5


पानी की अस्थायी कठोरता को किसका प्रयोग करके दूर किया जा सकता है?


A) Ca(OH)2
B) CaCO3
C) HCI
D) CaCI2

View Answer