Question :

किसी तत्व के परमाणविक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है-


A) ग्राम
B) मिलीग्राम
C) किलोग्राम
D) a.m.u

Answer : D

Description :


किसी तत्व के परमाणविक भार को a.m.u. Atomic Mass Unit में व्यक्त किया जाता है।

 

Atomic Mass Unit (परमाणु द्रव्यमान इकाई) – कार्बन के एक परमाणु के द्र्व्यमान के 12वें भाग को परमाणु द्रव्यमान इकाई कहते हैं।


Related Questions - 1


आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है-


A) मुदु जल
B) भारी जल
C) कठोर जल
D) खनिज जल

View Answer

Related Questions - 2


भारी जल है-


A) समुद्र का जल (H2O + लवण)
B) H2 O2
C) D2O
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


एन्जाइमों की वह प्रमुख विशेषता जो उन्हें कार्बनिक संश्लेषण में लोकप्रिय बनाती है-


A) सुलभता
B) जटिल प्रकृति
C) विशिष्टता
D) स्थायित्व

View Answer

Related Questions - 4


नील निम्नलिखित रंजक है-


A) वैट (Vat)
B) क्षारकीय
C) अम्लीय
D) अंतर्जनित (ingrain)

View Answer

Related Questions - 5


रासायनिक तौर पर हीरा क्या है ?


A) धातु कार्बोनेटों का मिश्रण
B) शुद्ध कार्बन
C) रेत का शुद्ध रुप
D) कैल्सियम और मैग्नीशियम फास्फेट का मिश्रण

View Answer