Question :

रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा संभावी यूनिट है-


A) परमाणु
B) इलेक्ट्रॉन
C) प्रोटॉन
D) अणु

Answer : A

Description :


रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा संभावी यूनिट परमाणु है।

 

किसी पदार्थ का वह सूक्ष्म कण जो स्वतंत्र अवस्था में नहीं पाया जाता है किन्तु रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेता है। परमाणु कहलाता है।

 

किसी पदार्थ का वह सूक्ष्म कण जो स्वतंत्र अवस्था में नहीं पाया जाता है किन्तु रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है। अणु कहलाता है।


Related Questions - 1


ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन, जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते हैं-


A) समायववी
B) समन्यूट्रॉनिक
C) समस्थानिक
D) समभारिक

View Answer

Related Questions - 2


सामान्य वायु के नमूने में उपस्थित नहीं होने वाली गैस है -


A) निऑन
B) क्लोरीन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) हीलियम

View Answer

Related Questions - 3


औद्योगिक प्रक्रम द्वारा प्राप्त सोडियम कार्बोनेट का नाम है-


A) बेकिंग सोडा
B) धावन (वाशिंग) सोडा
C) चूना
D) काली राख (black ash)

View Answer

Related Questions - 4


इथनॉल के अत्यधिक सेवन से जिस अंग को हानि पहुंचती है उसका नाम है -


A) वृक्क
B) फेफड़े
C) ह्रदय
D) यकृत

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में साधारणतया इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं में से कौन सा मिश्रधातु नहीं है ?


A) इस्पात
B) पीतल
C) कॉस्य
D) तांबा

View Answer