Question :

रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा संभावी यूनिट है-


A) परमाणु
B) इलेक्ट्रॉन
C) प्रोटॉन
D) अणु

Answer : A

Description :


रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा संभावी यूनिट परमाणु है।

 

किसी पदार्थ का वह सूक्ष्म कण जो स्वतंत्र अवस्था में नहीं पाया जाता है किन्तु रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेता है। परमाणु कहलाता है।

 

किसी पदार्थ का वह सूक्ष्म कण जो स्वतंत्र अवस्था में नहीं पाया जाता है किन्तु रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है। अणु कहलाता है।


Related Questions - 1


पेंसील ‘लेड’ निम्नलिखित से बना होता है-


A) ग्रेफाइट
B) काष्ठ कोयला
C) लेड ऑक्साइड
D) काजल (lampblack)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसमें वैद्युत संयोजन एवं सहसंयोजन बंध होते हैं?


A) CH4
B) KCI
C) SO2
D) NaOH

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (NCL) स्थित है-


A) नई दिल्ली में
B) बैंग्लौर में
C) पुणे में
D) पटना में

View Answer

Related Questions - 4


हीरा में कार्बन चार एक-दूसरे से अनुबद्ध है-


A) टेट्राहैड्रल
B) संरुपण
C) रेखीय
D) प्लैनर

View Answer

Related Questions - 5


90 किग्राᵒ पानी से प्राप्त की जा सकने वाली ऑक्सीजन की मात्रा है-


A) 30 किग्राᵒ
B) 90 किग्राᵒ
C) 45 किग्राᵒ
D) 80 किग्राᵒ

View Answer