Question :

रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा संभावी यूनिट है-


A) परमाणु
B) इलेक्ट्रॉन
C) प्रोटॉन
D) अणु

Answer : A

Description :


रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा संभावी यूनिट परमाणु है।

 

किसी पदार्थ का वह सूक्ष्म कण जो स्वतंत्र अवस्था में नहीं पाया जाता है किन्तु रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेता है। परमाणु कहलाता है।

 

किसी पदार्थ का वह सूक्ष्म कण जो स्वतंत्र अवस्था में नहीं पाया जाता है किन्तु रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है। अणु कहलाता है।


Related Questions - 1


टयूब लाइट में मुख्य रुप से गैस भरी होती है-


A) आर्गन + मीथेन
B) पारे की वाष्प + ऑगर्न
C) हीलियम + पारे की वाष्प
D) हीलियम + ऑगर्न

View Answer

Related Questions - 2


जल के प्राप्त गुणधर्म है-

 

I. यह चुम्बक द्वारा आकर्षित होता है।

 

II. यह विद्युत का बहुत अच्छा चालक है।

 

III. इसमें ऑक्सीजन परमाणु के विपरीत दिशा में हाइड्रोजन के साथ ध्रुवीय सहसंयोजक आबंध हैं जिसकी वजह से अणु रैखिक है।


A) I, II, व III
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) केवल II

View Answer

Related Questions - 3


कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 से कराने पर बनती है-


A) एथेन
B) मीथेन
C) प्रोपेन
D) एथिलीन

View Answer

Related Questions - 4


कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित में डेवेलप किया जा सकता है -


A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
B) निनहाइड्रिन विलयन (H2 O2)
C) आयोडीन धूमन (fuming)
D) सार्वात्रिक धूसर चूर्ण (universal grey powder)

View Answer

Related Questions - 5


मिश्रणों से यौगिकों को उनके विशिष्ट रुप में अलग करने का प्रक्रम कहलाता है-


A) वियोजन
B) फिल्टरन
C) विश्लेषण
D) शोधन

View Answer