Question :

निम्नलिखित एक लोकप्रिय सूक्ष्मजैविक कीटनाशी है-


A) कैन्डिडा सिलिन्ड्रिका (Candida cylindrical)
B) यीस्ट
C) बैसिलस र्थरन्जियेन्सिस
D) स्टेफिलोकॉकस्र ऑरियस

Answer : C

Description :


एक लोकप्रिय सूक्ष्मजैविक कीटनाशी बैसिलस थीरन्जियेसिन्स है।

 

यीस्ट का उपयोग एल्कोहॉल उद्योग (Alcohol Industry) में होता है कुछ यीस्ट जैसे सैकेरोमाइसीज सेरविसी (Saccharomyces Cervisiae) का उपयोग बेकरी उद्योग में डबल रोटी बनाने में होता है।


Related Questions - 1


घरेलू प्रयोग में शुद्ध रुप में अथवा मिश्रधातु के रुप में काम में लाई जाने वाली सर्वाधिक सामान्य धातु है -


A) एल्युमिनियम
B) लोहा
C) तांबा
D) जस्ता

View Answer

Related Questions - 2


कार्बन की न्यूनतम मात्रा होती है -


A) इस्पात में
B) कच्चा (pig) लोहा में
C) पिटवां (wrought) लोहा में
D) ढलवां (cast) लोहा में

View Answer

Related Questions - 3


प्रोड्यूसर गैस का ईधन तथा नाइट्रोजन के स्रोत के रुप मे प्रयोग किया जाता है। यह गैस प्राप्त की जाती है-


A) गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
B) पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
C) हवा को उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित कराने पर
D) भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर

View Answer

Related Questions - 4


पीने वाला सोडा होता है -


A) उदासीन (neutral)
B) ऑक्सीकारक
C) प्रकृति से अम्लीय
D) प्रकृति से क्षारकीय

View Answer

Related Questions - 5


कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित में डेवेलप किया जा सकता है -


A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
B) निनहाइड्रिन विलयन (H2 O2)
C) आयोडीन धूमन (fuming)
D) सार्वात्रिक धूसर चूर्ण (universal grey powder)

View Answer