Question :

निम्नलिखित एक लोकप्रिय सूक्ष्मजैविक कीटनाशी है-


A) कैन्डिडा सिलिन्ड्रिका (Candida cylindrical)
B) यीस्ट
C) बैसिलस र्थरन्जियेन्सिस
D) स्टेफिलोकॉकस्र ऑरियस

Answer : C

Description :


एक लोकप्रिय सूक्ष्मजैविक कीटनाशी बैसिलस थीरन्जियेसिन्स है।

 

यीस्ट का उपयोग एल्कोहॉल उद्योग (Alcohol Industry) में होता है कुछ यीस्ट जैसे सैकेरोमाइसीज सेरविसी (Saccharomyces Cervisiae) का उपयोग बेकरी उद्योग में डबल रोटी बनाने में होता है।


Related Questions - 1


एथिल ऐल्कोहॉल को पीने के लिए अनुपयुक्त बनाने के लिए इसमें निम्नलिखित मिलाया जाता है-


A) पोटैशियम सायनाइड
B) मेथिल ऐल्कोहॉल
C) क्लोरोफार्म
D) पोटैशियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 2


गैस की लौ का सबसे गर्म हिस्से को कहते हैं -


A) दीप्त क्षेत्र (luminous Zone)
B) अदीप्त क्षेत्र (dark zone)
C) नीला क्षेत्र (blue zone)
D) ज्योतिहीन क्षेत्र (non-luminous Zone)

View Answer

Related Questions - 3


इंटरफेरॉन निम्नलिखित का संदमन करता है-


A) जीवाणु
B) विषाणु
C) रोगाणु (microbes)
D) कवक

View Answer

Related Questions - 4


किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि-


A) इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
B) इसके जलने की प्रक्रिया सम्पूर्ण ऑक्सीजन शोषित कर लेती है अतः सांस लेने में कठिनाई होती है
C) इससे उत्पन्न ऊष्मा असह्य होती है
D) इससे आग लगने का गम्भीर खतरा होता है

View Answer

Related Questions - 5


मिश्रण के घटकों के क्वथनांकों की भिन्नता का उपयोग करते हुए किसी मिश्रण के घटकों को अलग करने की प्रक्रिया निम्नलिखित कहलाती है-


A) भंजक आसवन
B) प्रतिस्थापन
C) प्रभाजी आसवन
D) फिल्टरन

View Answer