Question :

कैंसर के लिए प्रसिद्ध चमत्कारी दवा, ‘टेक्सॉल’ निम्नलिखित पेड़ से निकाली जाती है-


A) नीम
B) यू (yew)
C) ओक (बांज)
D) पीपल

Answer : B

Description :


कैंसर के लिए प्रसिद्ध चमत्कारी दवा टेक्सॉल यू (Yew) के पेड़ से निकाली जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में आयरन पर जंग लगने के कौन से कारण है?

 

1. ऑक्सीडेशन

 

2. रिडक्शन

 

3. ऑक्सीजन के साथ रासायनिक क्रिया

 

4. CO2 के साथ रासायनिक क्रिया


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 2


आग लगने तथा फैलाने की सबसे कम सम्भावना निम्नलिखित पदार्थ में है -


A) नाइलॉन
B) टेरीकॉट
C) सूती
D) पॉलिएस्टर

View Answer

Related Questions - 3


27°C और 760 मिमी. दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेमी. है। -3°C और 760 मिमी. दाब पर इस गैस का आयतन होगा-


A) 210 घन सेमी
B) 240 घन सेमी
C) 260 घन सेमी
D) 180 घन सेमी

View Answer

Related Questions - 4


‘झाग’ निम्नलिखित का एक उदाहरण है-


A) किसी द्रव में परिक्षिप्त (dispersed) गैस
B) जैल (gel) में परिक्षिप्त एक द्रव
C) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक ठोस पदार्थ
D) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक द्रव

View Answer

Related Questions - 5


किसी तत्व के परमाणु में 10 इलेक्ट्रॉन, 10 प्रोटॉन और 12 न्यूट्रॉन हैं। उस तत्व का परमाणविक भार कितना है?


A) 32
B) 22
C) 44
D) 20

View Answer