Question :

प्राकृतिक कवक नाशक का एक उदाहरण है-


A) फ्यूरेलक्सिल
B) व्येरॉन
C) फोल्पेट
D) कार्बोक्सिन

Answer : B

Description :


प्राकृतिक कवक नाशक का उदाहरण व्येरॉन है।


Related Questions - 1


किसी तत्व की परमाणु संख्या निम्नलिखित की संख्या के बराबर होती है -


A) नाभिक के न्यूट्रॉन
B) नाभिक के प्रोटॉन
C) सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान
D) बाह्यतम कक्षक में इलेक्ट्रॉन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए विशेषकर जिम्मेवार है?


A) सल्फर डाइऑक्साइड
B) कार्बन मोनो ऑक्साइड
C) हाइड्रोजन सल्फाइड
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 3


कपूर का आसानी से शोधन करने का प्रक्रम है -


A) ऊर्ध्वापातन
B) आसवन
C) क्रिस्टन
D) अवसादन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित सबसे महत्वपूर्ण ह्रदय उद्दीपक (stimulant) है।


A) डिगोग्जिन (digoxin)
B) सिमेटिडीन
C) पैरासीटामॉल
D) पेनिसिलिन

View Answer

Related Questions - 5


इथनॉल के अत्यधिक सेवन से जिस अंग को हानि पहुंचती है उसका नाम है -


A) वृक्क
B) फेफड़े
C) ह्रदय
D) यकृत

View Answer