Question :

नाइट्रिक अम्ल (95%) को इसके तनु विलयन (dilute solution) से निम्नलिखित विधि से प्राप्त किया जा सकता है-


A) वाष्पीकरण
B) आसवन
C) हिमीकरण
D) मैग्नीशियम नाइट्रेट के द्वारा निर्जलीकरण

Answer : D

Description :


मैग्नीशियम नाइट्रेट के द्वारा निर्जलीकरण विधि से नाइट्रिक अम्ल (95%) को इसके तनु विलयन (dilute solution) से प्राप्त किया जाता है।


Related Questions - 1


कठोर जल साबुन के साथ अच्छी तरह से झाग क्यों नहीं देता ?


A) इसमें कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के कार्बोनेट होते हैं
B) यह अत्यधिक रंगीन होता है
C) इसमें निलंबित (suspended) अपद्रव्य (impurities) होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 2


अपमार्जन द्वारा कठोर जल के साथ झाग उत्पन्न करने का क्या कारण है ?


A) वे कठोर जल में घुलनशील होते हैं।
B) वे रंगहीन पदार्थ होते हैं।
C) सल्फोनिक अम्ल के कैल्सियम तथा मैग्नीशियम लवण जल में घुलनशील होते हैं।
D) वे कठोर जल के साथ सोडियम कार्बोनेट बनाते हैं।

View Answer

Related Questions - 3


रिबोफ्लाविन है-


A) विटामिन
B) पौधा
C) प्रतिजैविक
D) रंजक

View Answer

Related Questions - 4


रंगबंधक (mordant) वह पदार्थ है जो


A) कपड़ों पर रंग पक्का करने के काम आता है
B) विरंजक का काम करता है
C) रंग को प्रगाढ़ बनाने के लिए सक्षम है
D) अत्यन्त कठोर ठोस होते हैं

View Answer

Related Questions - 5


रासायनिक यौगिक नियासिन अथवा निकोटिनिक अम्ल निम्नलिखित का घटक है-


A) विटामिन सी
B) विटामिन बी कॉम्प्लेक्स
C) थाइरॉक्सिन हॉर्मोन
D) सुक्रोज

View Answer