Question :

निम्नलिखित में से किस शब्द में  ‘उपसर्ग’  है ?


A) लालिमा
B) पराजय
C) दशक
D) कारीगर

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


छंद का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?


A) ऋग्वेद
B) यजुर्वेद
C) सामवेद
D) उपनिषद

View Answer

Related Questions - 2


अपनी डफली अपना राग का अर्थ है -


A) स्वतंत्र होना
B) अपना दुखड़ा रोना
C) संगठन का अभाव
D) सबका अपने-अपने मन के अनुसार चलना

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) स्वदेश-प्रेम के

(य) नागरिकों ने देश के

(र) सदा

(ल) आन्हान पर

(व) वशीभूत होकर

(6) बड़े से बड़ा त्याग किया है।


A) व य ल र
B) य र ल व
C) ल व र य
D) व र ल य

View Answer

Related Questions - 4


जस दूल्हा तस बनी बराता का अर्थ है -


A) संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है
B) सुन्दर वस्तु के साथ ही सुन्दर वस्तु का मेल होना
C) सभी साथी एक ही जैसे
D) बेढंगा होना

View Answer

Related Questions - 5


मूक होइ वाचाल पंगु चढई गिरिवर गहन।

जसु कुपा सो दयाल द्रवहु सकल कलिमल दहन।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) दोहा
B) चौपाई
C) सोरठा
D) बरवै

View Answer