Question :

As mentioned Therein __________ के लिए हिन्दी में होगा।


A) जैसा कि उसमें उल्लेख किया गया है।
B) यथोक्त विषय
C) जैसा कि बताया जा चुका है।
D) समेकित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


भारत में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा कौन-सी है ?


A) हिन्दी
B) संस्कृत
C) तमिल
D) उर्दू

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) काव्य के विषय में द्विवेदीजी की एक

(य) विशेष प्रकार की रुचि बन गई थी और चूँकि व

(र) कवि की दृष्टि से करते थे अतः अनेक नए काव्यों को, जो

(ल) काव्य का अध्ययन आलोचक की दृष्टि से नहीं वरन्

(व) उनके संस्कारों से मेल नहीं खाते थे, मुक्त भाव से स्वीकार करना

(6) उनके लिए कठिन हो जाता था।


A) य र ल व
B) य ल र व
C) य व र ल
D) य व ल र

View Answer

Related Questions - 3


‘तिक्त’ शब्द का तत्सम रुप है -


A) तीता
B) तीखा
C) तिक्ता
D) तिखन

View Answer

Related Questions - 4


माँगे भीख पूछे गाँव की जमा का अर्थ है -


A) अपनी असलियत भूलकर बात करना
B) भीख माँगकर गुजारा करना
C) ग्राम समाज की भलाई करना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन तद्भव शब्द है ?


A) दिनकर
B) दिवाकर
C) प्रभाकर
D) सूरज

View Answer