Question :

‘अनुज’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे ?


A) इक
B) ईय
C)
D)

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


जो कहा न जा सके -


A) अकथनीय
B) अक्षम्य
C) अजर
D) अगभ्य

View Answer

Related Questions - 2


किस पंक्ति में अपन्हुति अलंकार है ?


A) इसका मुख चंद्र के समान है
B) चंद्र इसेक मुख के समान है
C) इसका मुख ही चंद्र है
D) यह चंद्र नहीं मुख है

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) वैसे देखा जाए तो

(य) प्रकृति स्वयं उस शक्ति का निर्माण करती है, जो

(र) नाना प्रकार के दाहक और पाचक रसों के रुप में

(ल) उदर के भीतर कोई अग्नि की ज्वाला नहीं है, किन्तु

(व) नाना भाँति के खाद्य पदार्थो अर्थात् भोज्य को

(6) पचा सकती है।


A) ल य र व
B) य र व ल
C) ल र य व
D) र य व ल

View Answer

Related Questions - 4


खंडहर, लुटेरा शब्द में कौन-सा प्रत्यय है ?


A) हर, ऐरा
B) ईला, तर
C) आज, क
D) वत, तर

View Answer

Related Questions - 5


‘कर्पट’ शब्द का तद्भव शब्द है -


A) कटरना
B) कपाट
C) कपड़ा
D) कपट

View Answer