Question :

किस पंक्ति में अपन्हुति अलंकार है ?


A) इसका मुख चंद्र के समान है
B) चंद्र इसेक मुख के समान है
C) इसका मुख ही चंद्र है
D) यह चंद्र नहीं मुख है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) धनिया ने नाक सिकोड़कर कहा

(य) उसका नाम सुनकर

(र) मैंने तुमसे सौ बार

(ल) मेरे मुँह पर भाइयों का बखान न किया करो

(व) हजार बार कह दिया कि

(6) मेरे देह में आग लग जाती है।


A) य व र ल
B) र व ल य
C) ल य र ल
D) व य ल र

View Answer

Related Questions - 2


चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए का अर्थ है -


A) पैसा ही माँ-बाप होना
B) अत्याधिक कंजूस होना
C) मक्खीचूस होना
D) मर जाए पर पैसा न जाए

View Answer

Related Questions - 3


‘मक्खी’ शब्द का तत्सम रुप है -


A) मच्छिका
B) माछी
C) मच्छी
D) मक्षिका

View Answer

Related Questions - 4


भारत में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा कौन-सी है ?


A) हिन्दी
B) संस्कृत
C) तमिल
D) उर्दू

View Answer

Related Questions - 5


चरण में वर्णो की संख्या (कम से अधिक) के आधार पर इन वर्णिक छंदों का सही अनुक्रम कौन-सा है ?


A) पीयूषवर्धक-रोला-गीतिका-चौपाई
B) रोला-गीतिका-चौपाई-पीयूषवर्धक
C) गीतिका-चौपाई- पीयूषवर्धक-रोला
D) चौपाई-पीयूषवर्धक- रोला-गीतिका

View Answer