Question :

सुनु सिय सत्य असीस हमारी।

पूजिहि मन कामना तुम्हारी।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) बरवै
B) सोरठा
C) दोहा
D) चौपाई

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


‘ग्रस्त’ का विलोम शब्द है -


A) सुप्त
B) ग्राह्रा
C) मुक्त
D) लुप्त

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) देश में अनुशासन को पुनः स्थापना हेतु

(य) का थोड़ा-बहुत समावेश

(र) यह आवश्यक है कि हमारी शिक्षा-व्यवस्था में

(ल) अवश्य किया जाए

(व) नौतिक और चारित्रिक शिक्षा

(6) ताकि छात्रों को कर्त्तव्य-अकर्त्तव्य का ज्ञान हो सके।


A) य र ल व
B) र व य ल
C) ल व य र
D) व ल र य

View Answer

Related Questions - 3


‘कर्पूर’ शब्द का तद्भव रुप है -


A) कपूर
B) कपड़ा
C) कर्कट
D) खप्पर

View Answer

Related Questions - 4


‘कर्पट’ शब्द का तद्भव शब्द है -


A) कटरना
B) कपाट
C) कपड़ा
D) कपट

View Answer

Related Questions - 5


जहाँ उपमेय का निषेध करके उपमान का आरोप किया जाता है, वहाँ होता है -


A) रुपक अलंकार
B) उत्प्रेक्षा अलंकार
C) अपन्हुति अलंकार
D) उपमा अलंकार

View Answer