Question :

कौन से लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना जर्मनी के सहयोग से की गई थी?


A) टिस्को जमशेदपुर
B) एच.एस.एल. राउरकेला
C) एच.एस.एल. भिलाई
D) एच.एस.एल. दुर्गापुर

Answer : B

Description :


टिस्को निजी क्षेत्र स्थापित लौह इस्पात संयंत्र है।

 

भिलाई रुस के सहयोग से स्थापित है।

 

दुर्गापुर ब्रिटेन के सहयोग से स्थापित है।


Related Questions - 1


पोलीनेशियन लोगों को ______लोगों का एक उपविभाग माना जाता है ।


A) कॉकेसायड
B) मंगोलायड
C) हॉटेनटॉट
D) निग्रोआयड

View Answer

Related Questions - 2


ऐसा माना जाता है कि थार मरुस्थल का विस्तार हो रहा है। मरुस्थल के विस्तार को रोकने का सबसे कारगर उपाय होगा।


A) वन रोपण
B) कृत्रिम वर्षो
C) नहरों द्वारा सिंचाई
D) इस क्षेत्र का पशु चारण के लिए उपयोग

View Answer

Related Questions - 3


भारत में गन्ना लगभग _________________ में पूर्ण विकसित होता है।


A) 5 महीने
B) 3 महीने
C) 7 महीने
D) 12 महीने

View Answer

Related Questions - 4


वृक्ष शीत काल में अपने पत्ते क्यों गिरा देते हैं ?


A) उष्मा बचाने के लिए
B) ग्रीष्म कालीन वृद्धि के बाद विश्राम के लिए
C) पानी बचाने के लिए
D) पशुओँ द्वारा खाए जाने से बचने के लिए

View Answer

Related Questions - 5


49वीं अक्षांश रेखा किन देशों को पृथक करती है ?


A) फ्रांस तथा जर्मनी
B) यू.एस.ए. तथा मैक्सिकों
C) यू.एस.ए तथा कनाडा
D) रुस तथा चीन

View Answer