Question :

कौन से लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना जर्मनी के सहयोग से की गई थी?


A) टिस्को जमशेदपुर
B) एच.एस.एल. राउरकेला
C) एच.एस.एल. भिलाई
D) एच.एस.एल. दुर्गापुर

Answer : B

Description :


टिस्को निजी क्षेत्र स्थापित लौह इस्पात संयंत्र है।

 

भिलाई रुस के सहयोग से स्थापित है।

 

दुर्गापुर ब्रिटेन के सहयोग से स्थापित है।


Related Questions - 1


भारतीय क्षेत्र का सर्वोच्च पर्वत शिखर है-


A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंगा
C) नन्दा देवी
D) माउण्ट कैलाश

View Answer

Related Questions - 2


ऐसा माना जाता है कि थार मरुस्थल का विस्तार हो रहा है। मरुस्थल के विस्तार को रोकने का सबसे कारगर उपाय होगा।


A) वन रोपण
B) कृत्रिम वर्षो
C) नहरों द्वारा सिंचाई
D) इस क्षेत्र का पशु चारण के लिए उपयोग

View Answer

Related Questions - 3


हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है-


A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव

View Answer

Related Questions - 4


जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्रों की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य क्या है?


A) लुप्तप्राय वन्य प्रजातियों का संरक्षण
B) टाइगर तथा मगरमच्छों का संरक्षण
C) सम्पूर्ण जैव विविधता का संरक्षण
D) वन्य उत्पादों का समुचित उपयोग

View Answer

Related Questions - 5


तालाबों द्वारा सिंचित क्षेत्र किस राज्य में सर्वाधिक है?


A) तमिलनाडु
B) उड़ीसा
C) पश्चिमी बंगाल
D) कर्नाटक

View Answer