Question :

कौन से लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना जर्मनी के सहयोग से की गई थी?


A) टिस्को जमशेदपुर
B) एच.एस.एल. राउरकेला
C) एच.एस.एल. भिलाई
D) एच.एस.एल. दुर्गापुर

Answer : B

Description :


टिस्को निजी क्षेत्र स्थापित लौह इस्पात संयंत्र है।

 

भिलाई रुस के सहयोग से स्थापित है।

 

दुर्गापुर ब्रिटेन के सहयोग से स्थापित है।


Related Questions - 1


ग्रीष्मकालीन मानसून किस क्षेत्र में सर्वप्रथम पहुंचता है ?


A) हिमालय
B) पूर्वी घाट
C) पश्चिमी घाट
D) गंगा-सिंधु का मैदान

View Answer

Related Questions - 2


फैरल का नियम किस से संबंधित है 


A) पवनों की दिशा
B) पवनों का वेग
C) तरंगों की तीव्रता
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भारत में गुलाब का बड़े पैमाने पर उत्पादन कहाँ होता है?


A) कश्मीर के अनंतनाग
B) दिल्ली के आस-पास
C) अजमेर की पुष्कर घाटी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


भूमध्यसागरीय वर्ग के अंतर्गत ________________  के निवासियों को भी सम्मिलित किया जाता है।


A) अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह
B) पश्चिमी बंगाल तथा उड़ीसा
C) पंजाब तथा उत्तर प्रदेश
D) उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


‘गल्फ स्ट्रीम’ क्या है ?


A) अंध महासागर की एक ठण्डी धारा
B) प्रशांत महासागर की एक ठण्डी धारा
C) अंध महासागर की एक गर्म धारा
D) प्रशांत महासागर की एक गर्म धारा

View Answer