Question :

कौन सा राज्य थोरियम उत्पादन में अग्रणी है?


A) केरल
B) बिहार
C) उड़ीसा
D) मध्य प्रदेश

Answer : A

Description :


थोरियम मोनाजाइट से प्राप्त किया जाता है। भारत में मोनाजाइट का विश्व में सबसे बड़ा संचित भंडार है।

 

मोनाजाइट मुख्य रुप से केरल के बालू में पाया जाता है।


Related Questions - 1


भारत के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगे समूद्र तट की लम्बाई लगभग ________________ किमीo है-


A) 5700
B) 5900
C) 6100
D) 6300

View Answer

Related Questions - 2


नागा लोगों के गांवों की स्थिति किस परिस्थिति के साथ संतुलन को दर्शाती है?


A) बाढ़ की आंशका का क्षेत्र
B) शुष्क जलवायु
C) सुरक्षा की आवश्यकता
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


भारत का नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है?


A) हैदराबाद
B) देहरादून
C) कोलकाता
D) पुणे

View Answer

Related Questions - 4


कोठागुड्स ताप विद्युत गृह किस राज्य में है?


A) बिहार
B) पश्चिमी बंगाल
C) आंध्र प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


मानसून का आधुनिक सिद्धांत इस पवन तंत्र को किन का परिणाम मानता है?

 

(i) विभेदात्मक तापन

(ii) पृथ्वी का घूर्णन

(iii) वायुदाब पेटियों का खिसकना

(iv) स्थल पर उच्च वायुदाब


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i, ii तथा iv
D) i तथा iii

View Answer