Question :

भारत में किस प्रकार की विद्युत का योगदान कुल विद्युत उत्पादन में सर्वाधिक है?


A) जल विद्युत
B) ताप विद्युत
C) परमाणु ऊर्जा
D) सौर ऊर्जा

Answer : B

Description :


भारत में कुल विद्युत उत्पादन में ताप विद्युत का योगदान सर्वाधिक (62%) है

 

जल विद्युत 24%

 

नाभकीय विद्युत 2%

 

पवन 2%

 

प्राकृतिक गैस 10%


Related Questions - 1


भारत के मध्यवर्ती तथा दक्षिणी भागों में निवास करने वाले जनजातीय लोग किस वर्ग से संबधित हैं?


A) नैग्रिटो
B) प्रोटो-ऑस्ट्रालायड
C) मंगोलायड
D) पश्चिमी चौड़ें सिर वाले

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा हिमालय की नदियों का प्रमुख लक्षण नहीं है ?


A) इनकी अपरदन की विशाल क्षमता है।
B) ये सदावाहिनी है।
C) ये गॉजों का निर्माण नहीं करती
D) इनमें से अनेक नदियां बृहत हिमालय से निकलती हैं।

View Answer

Related Questions - 3


भारत और तिब्बत के बीच कौन-सी सीमा-रेखा है?


A) रेडक्लिफ रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) मैकमोहन रेखा
D) 19वीं समांतर रेखा

View Answer

Related Questions - 4


आस्ट्रेलिया में सबसे लम्बा दिन ______ होगा।


A) 21 जून
B) 22 सितम्बर
C) 22 दिसम्बर
D) 23 मार्च

View Answer

Related Questions - 5


अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण क्या है ?


A) इन सबका क्षेत्रफल बहुत कम है।
B) ये सभी मूंगे की चट्टानों से बने हैं।
C) इनकी जलवायु शुष्क है।
D) ये भारतीय मुख्य भूमि के आगे बढ़े हुए भाग हैं।

View Answer