Question :
A) जल विद्युत
B) ताप विद्युत
C) परमाणु ऊर्जा
D) सौर ऊर्जा
Answer : B
भारत में किस प्रकार की विद्युत का योगदान कुल विद्युत उत्पादन में सर्वाधिक है?
A) जल विद्युत
B) ताप विद्युत
C) परमाणु ऊर्जा
D) सौर ऊर्जा
Answer : B
Description :
भारत में कुल विद्युत उत्पादन में ताप विद्युत का योगदान सर्वाधिक (62%) है
जल विद्युत 24%
नाभकीय विद्युत 2%
पवन 2%
प्राकृतिक गैस 10%
Related Questions - 1
भारत के मध्यवर्ती तथा दक्षिणी भागों में निवास करने वाले जनजातीय लोग किस वर्ग से संबधित हैं?
A) नैग्रिटो
B) प्रोटो-ऑस्ट्रालायड
C) मंगोलायड
D) पश्चिमी चौड़ें सिर वाले
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन सा हिमालय की नदियों का प्रमुख लक्षण नहीं है ?
A) इनकी अपरदन की विशाल क्षमता है।
B) ये सदावाहिनी है।
C) ये गॉजों का निर्माण नहीं करती
D) इनमें से अनेक नदियां बृहत हिमालय से निकलती हैं।
Related Questions - 3
भारत और तिब्बत के बीच कौन-सी सीमा-रेखा है?
A) रेडक्लिफ रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) मैकमोहन रेखा
D) 19वीं समांतर रेखा
Related Questions - 4
आस्ट्रेलिया में सबसे लम्बा दिन ______ होगा।
A) 21 जून
B) 22 सितम्बर
C) 22 दिसम्बर
D) 23 मार्च
Related Questions - 5
अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण क्या है ?
A) इन सबका क्षेत्रफल बहुत कम है।
B) ये सभी मूंगे की चट्टानों से बने हैं।
C) इनकी जलवायु शुष्क है।
D) ये भारतीय मुख्य भूमि के आगे बढ़े हुए भाग हैं।