Question :

भारत में किस प्रकार की विद्युत का योगदान कुल विद्युत उत्पादन में सर्वाधिक है?


A) जल विद्युत
B) ताप विद्युत
C) परमाणु ऊर्जा
D) सौर ऊर्जा

Answer : B

Description :


भारत में कुल विद्युत उत्पादन में ताप विद्युत का योगदान सर्वाधिक (62%) है

 

जल विद्युत 24%

 

नाभकीय विद्युत 2%

 

पवन 2%

 

प्राकृतिक गैस 10%


Related Questions - 1


हरित क्रांति की सफलता से संबद्ध वैज्ञानिक है-


A) एसo एसo भटनागर
B) जेoसीo बोस
C) नोर्मन बोरलॉग
D) वीoआरo राव

View Answer

Related Questions - 2


निम्न युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) ग्रीष्म अयनांत            -   21 मार्च

(ii) शीत अयनांत            -   22 दिसम्बर

(iii) पतझड़ विषुव           -   21 जून

(iv) बसंत विषुव             -   23 सितम्बर


A) i,ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,iii तथा iv
D) i,ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 3


मध्य एशिया के अधिकतर निवासी ______समुदाय से संबंधित हैं।


A) अल्पाइन
B) भूमध्यसागरीय
C) नॉर्डिक
D) नीग्रो

View Answer

Related Questions - 4


किसी पर्वत के पवनों से विमुख ढाल पर वर्षा नहीं होती। ऐसे क्षेत्र को _________क्षेत्र कहा जाता है।


A) शुष्क
B) मरुस्थल
C) वृष्टिछाया
D) अभिवहनीय शुष्क

View Answer

Related Questions - 5


विख्यात दिलवाड़ा मंदिर कहाँ स्थित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) राजस्थान

View Answer