Question :

निम्नलिखित में से कौन सा हिमालय की नदियों का प्रमुख लक्षण नहीं है ?


A) इनकी अपरदन की विशाल क्षमता है।
B) ये सदावाहिनी है।
C) ये गॉजों का निर्माण नहीं करती
D) इनमें से अनेक नदियां बृहत हिमालय से निकलती हैं।

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


भारत का देशान्तरीय विस्तार है?


A) 687’E - 9725’E
B) 678’E - 9852’E
C) 578’E - 9725’E
D) 65E - 95E

View Answer

Related Questions - 2


समुद्र के नितल के भागों को तट से बढ़ती दूरी के क्रम में रखिए।


A) महाद्वीपीय तट, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
B) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान, महाद्वीपीय ढाल
C) महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढाल, महाद्वीपीय उभार, गहरा सागरीय मैदान
D) महाद्वीपीय उभार, महाद्वीपीय मग्न तट, महाद्वीपीय ढ़ाल, गहरा सागरीय मैदान

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन गेहूं फसल के संदर्भ में सही है?


A) अक्टूबर-नवम्बर में बोया जाता है तथा मार्च में काटा जाता है
B) जनवरी-फरवरी में काटना तथा जून-जूलाई में बोआई
C) जून-जुलाई बोआई तथा मार्च-अप्रैल में कटाई
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वायुमण्डल में उपस्थित कौन सी गैस पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करती है


A) मीथेन
B) नाइट्रोजन
C) ओजोन
D) हीलियम

View Answer

Related Questions - 5


अति उच्च ज्वार (spring tides) कब होते हैं ?

 

(i) अमावस्या

(ii) चन्द्रमा का पहला चतुर्थक

(iii) चन्द्रमा का तीसरा चतुर्थक

(iv) पूर्णमासी


A) i, ii तथा iv
B) ii , iii तथा iv
C) i तथा iv
D) ii तथा iii

View Answer