Question :

भारत में गन्ना लगभग _________________ में पूर्ण विकसित होता है।


A) 5 महीने
B) 3 महीने
C) 7 महीने
D) 12 महीने

Answer : D

Description :


गन्ना लंबी अवधि का नकदी फसल है। आमतौर पर 10-12 महीने में ये तैयार हो जाते हैं एक बार बोने पर अधिक तीन बार फसलें काटी जा सकती हैं।


Related Questions - 1


पृथ्वी से चन्द्रमा का सदा एक ही भाग दिखाई देता है क्योंकि ____________.


A) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।
B) चन्द्रमा की घूर्णन की दिशा पृथ्वी की घूर्णन दिशा से उलटा है।
C) चन्द्रमा को अपनी धुरी पर घूर्णन तथा पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा में समान समय लगता है।
D) चन्द्रमा उसी गति से घूमता है जिस गति से पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हैं।

View Answer

Related Questions - 2


भारत की सबसे बड़ी सुरंग ‘जवाहर सुरंग’ किस राज्य में अवस्थित है?


A) हिमाचल प्रदेश
B) राजस्थान
C) पश्चिम बंगाल
D) जम्मू और कश्मीर

View Answer

Related Questions - 3


पृथ्वी की उत्पत्ति से संबंधित नेबुलर सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?


A) वैगनर
B) लाप्लास
C) कांट
D) जींस तथा जैफ्रीज

View Answer

Related Questions - 4


पवनों द्वारा अपरदन को रोकने के लिए क्या उपाय हैं ?

 

(i) सीढीदर खेती

(ii) पवनों के लिए अवरोध

(iii) वनस्पति का अनावरण

(iv) सिंचाई


A) i, iii तथा iv
B) i, ii तथा iv
C) i तथा ii
D) ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 5


भारत में समुचित पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने हेतु वनाच्छादनार्थ (Forest Cover) संस्तुत न्यूनतम भूमिक्षेत्र है-


A) 25%
B) 33%
C) 43%
D) 53%

View Answer