Question :

किस फसल को उगाने के लिए खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है?


A) चाय
B) कॉफी
C) चावल
D) सरसों

Answer : C

Description :


चावल की अच्छी फसल के लिए उच्च तापमान एवं उच्च आर्द्रता होनी चाहिए। तापमान 24°C एवं वर्षा 100-200 सेमीo एवं मिट्टी दोमट प्रकार की होना चाहिए।

 

चावल की फसल उगाने के लिए शुरुआत में खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है।

 

चावन एवं चाय दोनों की खेती के लिए वर्षा की प्रचुर मात्रा में जरुरत है परन्तु चावल के खेत में पानी भरा रखने की जरुरत पड़ती है जबकि चाय की खेती में पानी जमा नहीं रखना होता है। इसलिए चाय की खेती ढालुनुमा या सीढ़ीदार खेतों में की जाती है या पहाड़ी ढलाना वाले भूमि पर की जाती है।

 

चाय और कॉफी बगाती कृषि के अन्तगर्त पेय फसले हैं।


Related Questions - 1


‘पक्षाभ’ शब्द से क्या तात्पर्य है ?


A) एक नीचा बादल
B) एक बादल जिससे वर्षा हो रही है
C) एक ऊंचा बादल
D) एक ओले का बादल

View Answer

Related Questions - 2


‘इको-साउंडिंग’ तकनीक का उपयोग किया जाता है ।


A) समुद्र की गहराई नापने के लिए
B) ध्वनि तरंगों का वेग मापने के लिए
C) भूकम्पीय तरंगों को मापने के लिए
D) वायुमण्डल में वायु का घनत्व मापने के लिए

View Answer

Related Questions - 3


पवनों के मार्ग में अवरोधों की उपस्थिति के कारण होने वाली वर्षा को __________ वर्षा कहा जाता है |


A) पर्वतकृत
B) चक्रवातीय
C) संवहनीय
D) अभिवहनीय

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस मिट्टी की ऊपरी परत में जैविक पदार्थ का संचयन पाया जाता है?


A) पीट मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लैटराईट मिट्टी
D) लाल मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तरी गोलार्द्ध में भूमध्यरेखीय पछुआ पवनें किस माह में चलना आरंभ करती हैं?


A) दिसम्बर
B) जून
C) फरवरी
D) अक्टूबर

View Answer