Question :

किस फसल को उगाने के लिए खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है?


A) चाय
B) कॉफी
C) चावल
D) सरसों

Answer : C

Description :


चावल की अच्छी फसल के लिए उच्च तापमान एवं उच्च आर्द्रता होनी चाहिए। तापमान 24°C एवं वर्षा 100-200 सेमीo एवं मिट्टी दोमट प्रकार की होना चाहिए।

 

चावल की फसल उगाने के लिए शुरुआत में खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है।

 

चावन एवं चाय दोनों की खेती के लिए वर्षा की प्रचुर मात्रा में जरुरत है परन्तु चावल के खेत में पानी भरा रखने की जरुरत पड़ती है जबकि चाय की खेती में पानी जमा नहीं रखना होता है। इसलिए चाय की खेती ढालुनुमा या सीढ़ीदार खेतों में की जाती है या पहाड़ी ढलाना वाले भूमि पर की जाती है।

 

चाय और कॉफी बगाती कृषि के अन्तगर्त पेय फसले हैं।


Related Questions - 1


हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउन्ट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है?


A) 8200 मीटर
B) 8848 मीटर
C) 8500 मीटर
D) 9000 मीटर

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध करीबा बांध किस नदी पर है ?


A) नील
B) नाइजर
C) जाम्बेजी
D) अमेजन

View Answer

Related Questions - 3


जलोढ़ मिट्टी सामान्यतया ______ होती है।

 

(i) नाइट्रोजन से युक्त

(ii) हूमस की कमी से ग्रस्त

(iii) काफी उपजाऊ

(iv) जोतने में आसान


A) i, ii तथा iv
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में एलीफैन्टा दर्रा बार-बार खबर में आती है?


A) बांग्लादेश
B) नेपाल
C) श्रीलंका
D) भारत

View Answer

Related Questions - 5


‘आइसोक्रोन’ एक समान __________वाले स्थानों को मिलाने वाली समान रेखाएं होती है।


A) अक्षांश
B) यात्रा के समय (एक केन्द्र से)
C) वर्षा
D) पाला

View Answer