Question :

किस फसल को उगाने के लिए खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है?


A) चाय
B) कॉफी
C) चावल
D) सरसों

Answer : C

Description :


चावल की अच्छी फसल के लिए उच्च तापमान एवं उच्च आर्द्रता होनी चाहिए। तापमान 24°C एवं वर्षा 100-200 सेमीo एवं मिट्टी दोमट प्रकार की होना चाहिए।

 

चावल की फसल उगाने के लिए शुरुआत में खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है।

 

चावन एवं चाय दोनों की खेती के लिए वर्षा की प्रचुर मात्रा में जरुरत है परन्तु चावल के खेत में पानी भरा रखने की जरुरत पड़ती है जबकि चाय की खेती में पानी जमा नहीं रखना होता है। इसलिए चाय की खेती ढालुनुमा या सीढ़ीदार खेतों में की जाती है या पहाड़ी ढलाना वाले भूमि पर की जाती है।

 

चाय और कॉफी बगाती कृषि के अन्तगर्त पेय फसले हैं।


Related Questions - 1


भारत की पश्चिम से पूर्व की दूरी लगभग कितनी किमी. है?


A) 3000 किमी.
B) 2900 किमी.
C) 2700 किमी.
D) 2800 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


भारत का एक राज्य जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है _________है।


A) जम्मू तथा कश्मीर
B) हिमाचल प्रदेश
C) बिहार
D) झारखंड

View Answer

Related Questions - 3


किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?


A) नीग्रोआयड
B) मंगोलायड
C) ऑस्ट्रालायड
D) कॉकेशियन

View Answer

Related Questions - 4


अधिकांश भारतीय किस समूह से संबंध रखते हैं?


A) कॉकेशियाई
B) नीग्रोकल्प
C) ऑस्ट्रेलॉइड
D) मंगोलकल्प

View Answer

Related Questions - 5


किसी भी देश का समय ग्रीनविच मानक समय से ________________ गुणक से भिन्न होता है।


A) दो घंटे
B) एक घंटे
C) आधे घंटे
D) तीन घंटे

View Answer