किस फसल को उगाने के लिए खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है?
A) चाय
B) कॉफी
C) चावल
D) सरसों
Answer : C
Description :
चावल की अच्छी फसल के लिए उच्च तापमान एवं उच्च आर्द्रता होनी चाहिए। तापमान 24°C एवं वर्षा 100-200 सेमीo एवं मिट्टी दोमट प्रकार की होना चाहिए।
चावल की फसल उगाने के लिए शुरुआत में खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है।
चावन एवं चाय दोनों की खेती के लिए वर्षा की प्रचुर मात्रा में जरुरत है परन्तु चावल के खेत में पानी भरा रखने की जरुरत पड़ती है जबकि चाय की खेती में पानी जमा नहीं रखना होता है। इसलिए चाय की खेती ढालुनुमा या सीढ़ीदार खेतों में की जाती है या पहाड़ी ढलाना वाले भूमि पर की जाती है।
चाय और कॉफी बगाती कृषि के अन्तगर्त पेय फसले हैं।
Related Questions - 1
अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों के किस भाग को मिनिकॉप द्वीप समूह कहा जाता है ?
A) उत्तरी
B) पूर्वी
C) दक्षिणी
D) पश्चिमी
Related Questions - 2
मानसून भारत से पीछे कब हटना आरंभ करता है ?
A) मध्य सितम्बर
B) मध्य मार्च
C) मध्य दिसम्बर
D) अक्टूबर के अन्त में
Related Questions - 3
संरक्षित वन (Reserved forest) से क्या तात्पर्य है ?
A) केवल पशु चारण के लिए संरक्षित वन।
B) आखेट के लिए सुरक्षित वन।
C) एक ऐसा वन जहां पशुचारण पर रोक लगी होती है तथा इसका उपयोग केवल वाणिज्यिक कार्यो के लिए होता है।
D) जनजातीय लोगों के लिए सुरक्षित वन ।
Related Questions - 4
कौन सा राज्य सीमेंट उत्पादन में अग्रणी है?
A) राजस्थान
B) तमिलनाडु
C) बिहार
D) पश्चिमी बंगाल