Question :

किस फसल को उगाने के लिए खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है?


A) चाय
B) कॉफी
C) चावल
D) सरसों

Answer : C

Description :


चावल की अच्छी फसल के लिए उच्च तापमान एवं उच्च आर्द्रता होनी चाहिए। तापमान 24°C एवं वर्षा 100-200 सेमीo एवं मिट्टी दोमट प्रकार की होना चाहिए।

 

चावल की फसल उगाने के लिए शुरुआत में खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है।

 

चावन एवं चाय दोनों की खेती के लिए वर्षा की प्रचुर मात्रा में जरुरत है परन्तु चावल के खेत में पानी भरा रखने की जरुरत पड़ती है जबकि चाय की खेती में पानी जमा नहीं रखना होता है। इसलिए चाय की खेती ढालुनुमा या सीढ़ीदार खेतों में की जाती है या पहाड़ी ढलाना वाले भूमि पर की जाती है।

 

चाय और कॉफी बगाती कृषि के अन्तगर्त पेय फसले हैं।


Related Questions - 1


भारत में कौन से वर्ग की भाषाएं बोलने वालों की संख्या सर्वाधिक है?


A) इंडो आर्यन
B) द्रविड़
C) ऑस्ट्रो एशियाई
D) साइनों तिब्बती

View Answer

Related Questions - 2


जूट सबसे अधिक कहाँ होता है?


A) मुंबई
B) कर्नाटक
C) बंगाल के डेल्टा क्षेत्र
D) आंध्र प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


किस मिट्टी की ऊपरी परतों में लवणों का संचयन जाता है ?


A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) मरुस्थली मिट्टी
D) वनों की मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


भारत को कुल कितने पिन कोड क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 5


कौन से लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना जर्मनी के सहयोग से की गई थी?


A) टिस्को जमशेदपुर
B) एच.एस.एल. राउरकेला
C) एच.एस.एल. भिलाई
D) एच.एस.एल. दुर्गापुर

View Answer