किस फसल को उगाने के लिए खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है?
A) चाय
B) कॉफी
C) चावल
D) सरसों
Answer : C
Description :
चावल की अच्छी फसल के लिए उच्च तापमान एवं उच्च आर्द्रता होनी चाहिए। तापमान 24°C एवं वर्षा 100-200 सेमीo एवं मिट्टी दोमट प्रकार की होना चाहिए।
चावल की फसल उगाने के लिए शुरुआत में खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है।
चावन एवं चाय दोनों की खेती के लिए वर्षा की प्रचुर मात्रा में जरुरत है परन्तु चावल के खेत में पानी भरा रखने की जरुरत पड़ती है जबकि चाय की खेती में पानी जमा नहीं रखना होता है। इसलिए चाय की खेती ढालुनुमा या सीढ़ीदार खेतों में की जाती है या पहाड़ी ढलाना वाले भूमि पर की जाती है।
चाय और कॉफी बगाती कृषि के अन्तगर्त पेय फसले हैं।
Related Questions - 1
उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन कहाँ पाए जाते हैं ?
A) अण्डमान
B) जम्मू और कश्मीर
C) बिहार
D) हिमाचल प्रदेश
Related Questions - 2
भारत में कौन से वर्ग की भाषाएं बोलने वालों की संख्या सर्वाधिक है?
A) इंडो आर्यन
B) द्रविड़
C) ऑस्ट्रो एशियाई
D) साइनों तिब्बती
Related Questions - 3
भारत में गुलाब का बड़े पैमाने पर उत्पादन कहाँ होता है?
A) कश्मीर के अनंतनाग
B) दिल्ली के आस-पास
C) अजमेर की पुष्कर घाटी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
Related Questions - 5
‘टीका’ एवं ’शाल’ किस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है-
A) उष्णकटिबन्धी आर्द्र सदाबहार के रुप में
B) शुष्क पतझड़ी के रुप में
C) उष्णकटिबन्धी आर्द्र पतझड़ी के रुप में
D) शुष्क सदाबहार के रुप में