किस फसल को उगाने के लिए खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है?
A) चाय
B) कॉफी
C) चावल
D) सरसों
Answer : C
Description :
चावल की अच्छी फसल के लिए उच्च तापमान एवं उच्च आर्द्रता होनी चाहिए। तापमान 24°C एवं वर्षा 100-200 सेमीo एवं मिट्टी दोमट प्रकार की होना चाहिए।
चावल की फसल उगाने के लिए शुरुआत में खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है।
चावन एवं चाय दोनों की खेती के लिए वर्षा की प्रचुर मात्रा में जरुरत है परन्तु चावल के खेत में पानी भरा रखने की जरुरत पड़ती है जबकि चाय की खेती में पानी जमा नहीं रखना होता है। इसलिए चाय की खेती ढालुनुमा या सीढ़ीदार खेतों में की जाती है या पहाड़ी ढलाना वाले भूमि पर की जाती है।
चाय और कॉफी बगाती कृषि के अन्तगर्त पेय फसले हैं।
Related Questions - 1
राष्ट्रीय राजमार्ग NH-1 किन स्थानों को जोड़ता है?
A) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता अम्बाला तथा जालंधर
B) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता फाजिल्का
C) दिल्ली एवं कोलकाता बरास्ता मथुरा तथा वाराणसी
D) दिल्ली एवं मुंबई बरास्ता जयपुर
Related Questions - 2
भारत में गन्ने की खेती __________ का उदाहरण है।
A) बागाती कृषि
B) स्थान्नतरी कृषि
C) सिचिंत कृषि
D) मशीनीकृत कृषि
Related Questions - 3
अधिकतर भारतीयों का सम्बन्ध _________समूह से है ।
A) कॉकेसायड
B) नीग्रोआयड
C) आस्ट्रेलायड
D) मंगोलायड
Related Questions - 4
निम्नलिखित में कौन से देश की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा भारत से जुड़ी है?
A) बांग्लादेश
B) चीन
C) भूटान
D) पाकिस्तान
Related Questions - 5
कोपेन का सबसे महत्वपूर्ण योगदान भूगोल के किस क्षेत्र में रहा है?
A) स्थलाकृतियों का अध्ययन
B) जलवायु वर्गीकरण
C) अपरदन चक्र
D) उपरोक्त सभी