Question :

किस फसल को उगाने के लिए खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है?


A) चाय
B) कॉफी
C) चावल
D) सरसों

Answer : C

Description :


चावल की अच्छी फसल के लिए उच्च तापमान एवं उच्च आर्द्रता होनी चाहिए। तापमान 24°C एवं वर्षा 100-200 सेमीo एवं मिट्टी दोमट प्रकार की होना चाहिए।

 

चावल की फसल उगाने के लिए शुरुआत में खेतों में पानी भरा रखने की आवश्यकता होती है।

 

चावन एवं चाय दोनों की खेती के लिए वर्षा की प्रचुर मात्रा में जरुरत है परन्तु चावल के खेत में पानी भरा रखने की जरुरत पड़ती है जबकि चाय की खेती में पानी जमा नहीं रखना होता है। इसलिए चाय की खेती ढालुनुमा या सीढ़ीदार खेतों में की जाती है या पहाड़ी ढलाना वाले भूमि पर की जाती है।

 

चाय और कॉफी बगाती कृषि के अन्तगर्त पेय फसले हैं।


Related Questions - 1


‘विली-विली’ से क्या तात्पर्य है ?


A) आस्ट्रेलिया के निकट विकसित ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात।
B) भूकम्प।
C) अत्याधिक उच्च ज्वार।
D) भारत के निकट विकसित ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात।

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A): विषुव के समय पूरे संसार में दिन और रात बराबर होते हैं।

 

कथन (B): विषुव के समय सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तथा प्रकाश वृत ध्रुवों से गुजरता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन कहाँ पाए जाते हैं ?


A) अण्डमान
B) जम्मू और कश्मीर
C) बिहार
D) हिमाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


सतपुड़ा तथा विंध्याचल के मध्य कौन सी नदी बहती है ?


A) गोदावरी
B) गंडक
C) ताप्ती
D) नर्मदा

View Answer

Related Questions - 5


‘साइलैंट वैली’ किस राज्य में स्थित है?


A) तमिलनाडु
B) केरल
C) असम
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer