Question :

जलोढ़ मिट्टी सामान्यतया ______ होती है।

 

(i) नाइट्रोजन से युक्त

(ii) हूमस की कमी से ग्रस्त

(iii) काफी उपजाऊ

(iv) जोतने में आसान


A) i, ii तथा iv
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


भारत में खनिजों की खोज तथा मानचित्रीकरण के लिए कौन सा संगठन उत्तरदायी है?


A) सर्वे ऑफ इंडिया
B) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया
C) मिनरल्स डवलपमैंट कार्पोरेशन
D) स्कूल ऑफ माइंस

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।

 

कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


समुद्रतल पर वायुमण्डलीय वायुदाब कितना होता है ?


A) 1 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
B) 1 पौंड प्रति वर्ग से.मी.
C) 5 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
D) 2 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.

View Answer

Related Questions - 4


ओबरा किस के लिए जाना जाता है?


A) एक नई तेल शोधशाला
B) ताप विद्युत घर
C) एक नया ऐल्यूमीनियम संयंत्र
D) पक्षी विहार

View Answer

Related Questions - 5


_______की सममान रेखाओं के ‘आइसोहेलाइन’ कहा जाता है।


A) समुद्र तल से ऊंचाई
B) लवणता
C) परिवहन लागत
D) ओले

View Answer