Question :

जलोढ़ मिट्टी सामान्यतया ______ होती है।

 

(i) नाइट्रोजन से युक्त

(ii) हूमस की कमी से ग्रस्त

(iii) काफी उपजाऊ

(iv) जोतने में आसान


A) i, ii तथा iv
B) ii, iii तथा iv
C) i, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

View Answer

Related Questions - 2


मोटरवाहनों का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है ?


A) चीन
B) जापान
C) रुस
D) यू.एस.ए.

View Answer

Related Questions - 3


दूसरी हरित क्रांति के विषय में क्या सही हैं?

 

(i) इसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में गेहूं तथा चावल की उत्पादकता बढ़ाना है जो हरित क्रांति से पहले लाभांवित हो चुके हैं।

(ii) इसका उद्देश्य उन्नत बीजों तथा उर्वरकों की तकनीक का उन क्षेत्रों में विस्तार करना है जो हरित क्रांति के लाभ से वंचित रहे हैं।

(iii) इसका उद्देश्य उन फसलों की उत्पादकता को बढ़ाना है जो प्रारंभ में हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं थी।

(iv) इसका उद्देश्य कृषि, पशु पालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यन का समन्वित विकास करना है।


A) i तथा ii
B) i तथा iv
C) ii तथा iv
D) ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय राजमार्ग NH-1 किन स्थानों को जोड़ता है?


A) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता अम्बाला तथा जालंधर
B) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता फाजिल्का
C) दिल्ली एवं कोलकाता बरास्ता मथुरा तथा वाराणसी
D) दिल्ली एवं मुंबई बरास्ता जयपुर

View Answer

Related Questions - 5


पोलीनेशियन लोगों को ______लोगों का एक उपविभाग माना जाता है ।


A) कॉकेसायड
B) मंगोलायड
C) हॉटेनटॉट
D) निग्रोआयड

View Answer