Question :

सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला कहाँ है?


A) झारखण्ड
B) मध्य प्रदेश
C) राजस्थान
D) असम

Answer : B

Description :


सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला नर्मदा नदी के दक्षिण में स्थित है।

 

सतपुड़ा के दक्षिण में ताप्ती नदी बहती है।

 

सतपुड़ा के पूर्व में महादेव एवं मैकाल श्रेणी सतपुड़ा का ही विस्तार है। मैकाल की सर्वोच्च चोटी अमरकंटक है।


Related Questions - 1


ज्वार भित्ति से क्या तात्पर्य है ?


A) भूकम्प क्रिया से उत्पन्न एक ज्वारीय तरंग ।
B) तटीय क्षेत्र मे रेत का एक जमाव ।
C) उच्च ज्वार तल से ठीक ऊपर एक प्रवाल जमाव ।
D) एक नदी के मुहाने से बहाव के विपरीत चलने वाली ज्वार तरंग।

View Answer

Related Questions - 2


भारत में STD सेवा कब आरंभ हुई ?


A) 1960
B) 1958
C) 1974
D) 1952

View Answer

Related Questions - 3


रबड़ को उगाने के लिए आदर्श तापमान कितना होता है?


A) लगभग 25 से.
B) लगभग 30 से.
C) लगभग 35 से.
D) लगभग 45 से.

View Answer

Related Questions - 4


गहन खेती की प्रमुख विशेषताएं क्या है ?

 

(i) कम पूंजी

(ii) जनसंख्या का अधिक घनत्व

(iii) जोत का छोटा आकार

(iv) मशीरनी का अधिक उपयोग


A) i तथा iii
B) i, ii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 5


टुंड्रा प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक क्रिया कौन सी है ?


A) मत्स्यन
B) पशु पालन
C) आखेट
D) कृषि

View Answer