Question :

सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला कहाँ है?


A) झारखण्ड
B) मध्य प्रदेश
C) राजस्थान
D) असम

Answer : B

Description :


सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला नर्मदा नदी के दक्षिण में स्थित है।

 

सतपुड़ा के दक्षिण में ताप्ती नदी बहती है।

 

सतपुड़ा के पूर्व में महादेव एवं मैकाल श्रेणी सतपुड़ा का ही विस्तार है। मैकाल की सर्वोच्च चोटी अमरकंटक है।


Related Questions - 1


किस पेड़ से हम कुनैन प्राप्त करते है?


A) यूकेलिप्टस पेड़
B) सिनकोना पेड़
C) नीम पेड़
D) सीक्योइया

View Answer

Related Questions - 2


मन्नार की खाड़ी कहाँ स्थित है?


A) गुजरात के पश्चिम में
B) तमिलनाडु के पूर्व में
C) केरल के पश्चिम में
D) कन्याकुमारी के दक्षिण में

View Answer

Related Questions - 3


सागौन किस क्षेत्र में बहुतायत में उगता है ?


A) हिमालय
B) पश्चिमी घाट
C) मध्य भारत
D) असम तथा मेघालय

View Answer

Related Questions - 4


भारत की पहली डाक टिकट 1837 में रिलीज की गई थी। इस टिकट को कहां रिलीज किया गया था ?


A) मुंबई
B) ढाका
C) कराची
D) यांगोन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से लैटेराइट मिट्टी कहां पायी जाती है?


A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) उड़ीसा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer