Question :

सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला कहाँ है?


A) झारखण्ड
B) मध्य प्रदेश
C) राजस्थान
D) असम

Answer : B

Description :


सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला नर्मदा नदी के दक्षिण में स्थित है।

 

सतपुड़ा के दक्षिण में ताप्ती नदी बहती है।

 

सतपुड़ा के पूर्व में महादेव एवं मैकाल श्रेणी सतपुड़ा का ही विस्तार है। मैकाल की सर्वोच्च चोटी अमरकंटक है।


Related Questions - 1


भारत में गन्ने की खेती __________ का उदाहरण है।


A) बागाती कृषि
B) स्थान्नतरी कृषि
C) सिचिंत कृषि
D) मशीनीकृत कृषि

View Answer

Related Questions - 2


कर्क रेखा भारत के मध्य भाग से होकर गुजरती है जिसके फलस्वरुप-


A) देश के दक्षिण आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है
B) देश के उत्तरी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
C) देश के दक्षिणी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पाई जाती है
D) देश के उत्तरी आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पाई जाती है

View Answer

Related Questions - 3


कोंकण रेलवे किस पर्वत श्रेणी में से होकर गुजरती है?


A) वेस्टर्न घाट
B) ईस्टर्न घाट
C) नीलगिरी पहाड़ियाँ
D) अरावली

View Answer

Related Questions - 4


एक 200 से.मी. से अधिक वर्षा तथा ढालू पहाड़ी धरातल वाला क्षेत्र किस फसल के उगाने के लिए आदर्श होगा?


A) जूट
B) कपास
C) मक्का
D) चाय

View Answer

Related Questions - 5


किस पेड़ से हम कुनैन प्राप्त करते है?


A) यूकेलिप्टस पेड़
B) सिनकोना पेड़
C) नीम पेड़
D) सीक्योइया

View Answer