Question :

लीनियस ने द्वि-नामकरण की विचारधारा सर्वप्रथम प्रकाशित की-


A) सिस्टेमा नेचुरे में
B) स्पीसीज प्लैनटैरम में
C) जेनेरा प्लान्टेरम में
D) फिलोसोफिया बोटेनिका में

Answer : A

Description :


कैरोलस लिनियम (1735ईo) में अपनी प्रसिद्ध पुस्तक Systema Natural (सिस्टेमानेचुरी) में द्वि-नामकरण का विचार धारा सर्वप्रथम प्रकाशित किया।

 

इन्हें आधुनिक वर्गीकरण का पिता (Father of Modern taxonomy) के रूप में जाना जाता है|


Related Questions - 1


एपीफाइट वे पौधे हैं, जो दूसरे पौधों पर आश्रित हैं-


A) भोजन के लिए
B) छाया के लिए
C) जल के लिए
D) यांत्रिक अवलम्बन के लिए

View Answer

Related Questions - 2


अधिक ऊँचाई पर मानव शरीर में श्वेत रक्त कणिकाएँ -


A) आकार में बड़ी हो जाएगी
B) आकार में छोटी हो जाएगी।
C) संख्या में बढ़ जाएगी
D) संख्या में घट जाएगी

View Answer

Related Questions - 3


अशुद्धि से पूर्ण रुप से मुक्त परम शुद्ध जल को कहा जाता है-


A) आसुत जल
B) खनिज जल
C) झरने का जल
D) उबाला हुआ जल

View Answer

Related Questions - 4


सूची I तथा सूची II का सुमेलन कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 A. लैंगरहैंस द्वीप  1. कैल्सिट्रॉन
 B. पीयूष ग्रंथि  2. एपिनेफ्रीन
 C. थाइराइड ग्रंथि  3. वृद्धि हॉर्मोन
 D. एड्रिनल ग्रंथि  4. इन्सुलिन

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 4 3 2 1
C) 4 3 1 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 5


एटीपी है-


A) एक एन्जाइम जिसके द्वारा ऑक्सीकरण होता है
B) एक हॉर्मोन
C) उच्च ऊर्जा सहित फॉस्फेट बन्ध का एक अणु
D) एक प्रोटीन

View Answer