Question :

निम्नलिखित में से अंकुरण के लिए सामान्यतः किसकी आवश्यकता नहीं होती है?


A) पानी
B) प्रकाश
C) हवा
D) ताप

Answer : B

Description :


बीजों के अंकुरण के लिए सामान्यतः प्रकाश एवं मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती है।

 

बीजों के अंकुरण के लिए सामान्यतः जल, ताप एवं वायु ये तीनों का होना आवश्यक है।


Related Questions - 1


‘O’ रक्त समूह वाले आदमी का रक्त किसे दिया जा सकता है ?


A) A रक्त समूह को
B) B रक्त समूह को
C) AB रक्त समूह को
D) सभी रक्त समूह को

View Answer

Related Questions - 2


कॉलरा होता है-


A) बैक्टीरिया द्वारा
B) वायरस द्वारा
C) कीटों द्वारा
D) टॉक्सिन द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


वाइरस होते है -


A) एककोशिकीय (Unicellular)
B) अकोशिकीय (Acellular)
C) बहुकोशिकीय (Multicellular)
D) स्वतंत्र जीन (Independent genes)

View Answer

Related Questions - 4


एक AB ग्रप वाला व्यक्ति खून दे सकता है-


A) ‘A’ और ‘B’ को
B) केवल ‘AB’ को
C) ‘A’, ‘B’ एवं ‘O’ को
D) इन सभी को

View Answer

Related Questions - 5


पौधे का वह भाग जो पानी एवं विलेयों को जड़ों से पौधों के अनेक भागों में ले जाता है, वह है-


A) फ्लोएम
B) जाइलम
C) ड्यूडिनम
D) स्कलेरसिड्स

View Answer