Question :

निम्नलिखित में से अंकुरण के लिए सामान्यतः किसकी आवश्यकता नहीं होती है?


A) पानी
B) प्रकाश
C) हवा
D) ताप

Answer : B

Description :


बीजों के अंकुरण के लिए सामान्यतः प्रकाश एवं मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती है।

 

* बीजों के अंकुरण के लिए सामान्यतः जल, ताप एवं वायु ये तीनों का होना आवश्यक है।


Related Questions - 1


पादप जो चट्टानों की सतह पर उगते हैं - 


A) लिथोफाइट्स (Lithophytes)
B) एरेमोफाइट्स (Eremophytes)
C) कैज्मोंफाइ़ट्स (Chasmophytes)
D) सैमोंफाइट्स (Psammophytes)

View Answer

Related Questions - 2


वह पदार्थ जिसकी कमी से डिहाइड्रेशन होता है?


A) नमक की कमी से
B) खून की कमी से
C) पानी की कमी से
D) लवण की कमी से

View Answer

Related Questions - 3


किस रुप में प्रोटीन्स का शरीर में संचरण होता है ?


A) एन्जाइम
B) वसीय अम्ल
C) न्यूक्लीय अम्ल
D) अमीनो अम्ल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा दुग्ध प्रोटीन (Milk protein) है ?


A) लैक्टोजेन (Lactogen)
B) मायोसिन (myosin)
C) कैसीन (Casein)
D) रेनिन (Rennin)

View Answer

Related Questions - 5


यदि कोशिका के राइबोसोम्स नष्ट कर दिए जायें तो-


A) प्रकाशसंश्लेषण नहीं होगा
B) श्वसन नहीं होगा
C) वसा संचय नहीं होगा
D) प्रोटीन संश्लेषण नहीं होगा

View Answer