Question :

निम्नलिखित में से अंकुरण के लिए सामान्यतः किसकी आवश्यकता नहीं होती है?


A) पानी
B) प्रकाश
C) हवा
D) ताप

Answer : B

Description :


बीजों के अंकुरण के लिए सामान्यतः प्रकाश एवं मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती है।

 

बीजों के अंकुरण के लिए सामान्यतः जल, ताप एवं वायु ये तीनों का होना आवश्यक है।


Related Questions - 1


_________________ का अपघटन, मानव में अल्जहेमर रोग का अभिलक्षण है-


A) वृक्क कोशिका
B) तंत्रिका कोशिका
C) मस्तिष्क कोशिका
D) यकृत कोशिका

View Answer

Related Questions - 2


खाद्य संसाधन तथा संचय द्वारा कौन-से पोषक तत्व अधिकांश रुप में प्रभावित होते हैं?


A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट
C) विटामिन
D) वसा

View Answer

Related Questions - 3


द्विनाम पद्धति (Binomial nomenclature) के जनक है -


A) डार्विन (Darwin)
B) मेण्डेल (Mendel)
C) लीनियस (Linnaeus)
D) मेयर (Mayer)

View Answer

Related Questions - 4


जोंक (Leech) अपने शिकार से लगातार रक्त धारा प्राप्त करता है ________________  को उसमें उड़ेल कर


A) हिपैरिन
B) हिरुडिन
C) इन्सुलिन
D) पेप्सिन

View Answer

Related Questions - 5


कैन्सर (Cancer) निम्नलिखित में से एक के कारण होता है-


A) समसूत्री विभाजन द्वारा निर्मित कोशिकाओं में DNA की मात्रा असमान होने से
B) अनियन्त्रित एवं तीव्र अर्धसूत्री विभाजन द्वारा
C) समसूत्री विभाजन को नियन्त्रित करने की प्रक्रिया के बन्द होने से
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer