Question :

एक AB ग्रुप वाला व्यक्ति खून दे सकता है-


A) ‘A’ और ‘B’ को
B) केवल ‘AB’ को
C) ‘A’, ‘B’ एवं ‘O’ को
D) इन सभी को

Answer : B

Description :


AB Blood group वाला व्यक्ति सभी group से Blood ले सकता है लेकिन देने के समय वह “AB” Blood group को ही देगा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित मं से कौन-सी स्थिति विलम्बित रक्त स्कंदन की एक शर्त है ?


A) रक्तस्राव
B) रक्तमेह
C) हीमोफीलिया
D) अरक्ता

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन मानव शरीर में सबसे लम्बी और भारी हड्डी है ?


A) अलना
B) टिबिया
C) फिबुला
D) फीमर

View Answer

Related Questions - 3


कार्बनिक यौगिकों के विखण्डन से ऊर्जा उत्पादन के लिए होता है -


A) उपापचय (Metabolism)
B) उपचय (Anabolism)
C) अपचय (Catabolism)
D) नरभक्षिता (Cannibalism)

View Answer

Related Questions - 4


जीवाणु को पादप मानते है, क्योंकि


A) इनमें दृढ़ कोशिका भित्ति होती है
B) वे गति नहीं करते है
C) सभी जगह उपस्थित होते हैं
D) विखण्डन (Fission) द्वारा (Multiply) करते हैं

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर में रक्तचाप निम्नलिखित द्वारा नियंत्रित होता है-


A) एडरीनल ग्लैंड
B) थायरॉयड ग्लैंड
C) थायमस
D) कॉर्पस लुटियम

View Answer