Question :

एक AB ग्रुप वाला व्यक्ति खून दे सकता है-


A) ‘A’ और ‘B’ को
B) केवल ‘AB’ को
C) ‘A’, ‘B’ एवं ‘O’ को
D) इन सभी को

Answer : B

Description :


AB Blood group वाला व्यक्ति सभी group से Blood ले सकता है लेकिन देने के समय वह “AB” Blood group को ही देगा।


Related Questions - 1


किस परिस्थिति में एक नारी भी वर्णान्ध (Colour blind) हो सकती है?


A) यदि उसका पिता वर्णान्ध और माता वाहक है
B) यदि उसका पिता सामान्य और माता वाहक है
C) यदि उसका पिता सामान्य है और माता सामान्य है, वाहक नहीं
D) यदि उसका पिता सामान्य और माता वर्णान्ध है

View Answer

Related Questions - 2


मूल गोप (Root cap) नहीं पाया जाता है-


A) मरुस्थलीय पौधों (मरुद्भिद्) में
B) जलीय पौधों (जलोद्भिद्) में
C) समोद्भिद् (मीजोफाइट) में
D) लवणमृदोद्भिद् (हैलोफाइट) में

View Answer

Related Questions - 3


वयस्क मनुष्य के प्रति मिनट ह्रदय धड़कन की दर का सामान्य परास क्या है ?


A) 50 से 59
B) 60 से 80
C) 81 से 90
D) 91 से 110

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तु द्विलिंगी (Hemaphrodite) होता हैं ?


A) मधुमक्खी (Honey Bee)
B) एस्केरिस (Ascaris)
C) जोंक (Leach)
D) मक्खी (Honey Fly)

View Answer

Related Questions - 5


फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?


A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर

View Answer