Question :

निम्नलिखित मं से कौन-सी स्थिति विलम्बित रक्त स्कंदन की एक शर्त है ?


A) रक्तस्राव
B) रक्तमेह
C) हीमोफीलिया
D) अरक्ता

Answer : C

Description :


हीमोफीलिया एक आनुवांशिक रोग है इस रोग के पीड़ित व्यक्ति में रक्त स्कंदन नहीं होता है।


Related Questions - 1


हॉर्मोन ऐड्रिनलिन-


A) रक्त शर्करा के स्तर के नियन्त्रण में सहायक होता है
B) जब कोई बहुत गुस्से में होता है या चिन्तित होता है, तो यह तनाव के स्तर के समंजन में शरीर की सहायता करता है
C) लम्बाई नियन्त्रण में सहायता करता है
D) शरीर के विद्युत्-अपघट्यों के सन्तुलन पर नियन्त्रण रखने में सहायता करता है

View Answer

Related Questions - 2


मुख्य रुप से कौन-सी रक्त वाहिकाएं हमारे शरीर के विभिन्न भागों से ह्रदय तक रक्त का वहन करती हैं ?


A) शिराएं
B) धमनियाँ
C) कोशिकाएं
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन कार्बोहाइड्रेट नहीं देता है ?


A) पालक
B) मक्खन
C) चीज
D) मछली

View Answer

Related Questions - 4


जब किसी पुष्प का पराग उसी पौधे के परागण प्रकार के वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) में अन्तरित कर दिया जाता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आटोगेमी (स्वयुग्मन)
B) एलोगेमी
C) जेनोगेमी (परनिषेचन)
D) सजातपुष्पी परागण

View Answer

Related Questions - 5


जीन्स (Genes) किसके बने होते हैं -


A) हिस्टोन
B) पॉली न्यूक्लियोटाइड्स
C) हाइड्रोकार्बन
D) लाइपोप्रोटीन

View Answer