Question :

वाष्पोत्सर्जन नापने का यन्त्र है-


A) पोटोमीटर
B) ऑक्जेनोमीटर
C) हाइड्रोमीटर
D) लेक्टोमीटर

Answer : A

Description :


वाष्पोत्सर्जन की दर पोटोमीटर में मापा जाता है।

* हाइड्रोमीटर (Hydro meter) से द्रवों का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जाता है।

* लेक्टोमीटर (Lactometer) से दूध की शुद्धता की जाँच की जाती है।


Related Questions - 1


कुहनी की संधि को मोड़ने (फ्लेक्शन) एवं विस्तार (एक्सटेंशन) में कौनसी मांसपेशियाँ सहायक हैं ?


A) पेक्टोरालिस मेजर एवं डेल्टायड
B) क्वाड्रिसेप्स फेमोरिस एवं गैस्ट्रोनिमियस
C) बाइसेप्स एवं ट्राइसेप्स
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


चर्बी को हजम करने में जो पित्त द्रव सहायता करता है वह स्रावित है-


A) श्लेष्मीय से
B) पेट से
C) अग्न्याशय से
D) जिगर से

View Answer

Related Questions - 3


भूखा व्यक्ति शरीर के किस भण्डार का सबसे पहले उपयोग करता है ?


A) वसा
B) ग्लाइकोजन
C) प्रोटीन
D) ग्लूकोस

View Answer

Related Questions - 4


अधिक समय तक जब किसी व्यक्ति मे रक्तस्राव (Bleeding) रूकता नही तो इसका कारण निम्नलिखित में से किसी एक में दोष (Defect) होता है-                                


A) आर. बी. सी. (RBC)
B) रूधिर प्लाज्मा (Blood Plasma)
C) बिम्बाणु (Thrombocytes)
D) लसीका कोशिका (Lymphocytes)

View Answer

Related Questions - 5


आर.एन.ए. (R.N.A.) की संरचना में डी.एन.ए. में उपस्थित थाइमिन (Thiamine) के स्थान पर होता है-


A) एडीनीन (Adenine)
B) ग्वानीन (Guanine)
C) साइटोसीन (Cytosine)
D) यूरेसिल (Uracil)

View Answer