Question :

वाष्पोत्सर्जन नापने का यन्त्र है-


A) पोटोमीटर
B) ऑक्जेनोमीटर
C) हाइड्रोमीटर
D) लेक्टोमीटर

Answer : A

Description :


वाष्पोत्सर्जन की दर पोटोमीटर में मापा जाता है।

 

हाइड्रोमीटर (Hydro meter) से द्रवों का आवेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जाता है।

 

लेक्टोमीटर (Lactometer) से दूध की शुद्धता की जाँच की जाती है।


Related Questions - 1


मनुष्य के वृक्क में पथरी बनती है -


A) वसाओं के ब्लाकेज से
B) वृक्क में बालू के कणों से
C) वृक्क में प्रोटीन्स के लोकेलाइजेशन से
D) वृक्क के पेल्विस मे ऑक्जेलेट जैसे लवणों के क्रिस्टलों से

View Answer

Related Questions - 2


एक AB ग्रुप वाला व्यक्ति खून दे सकता है-


A) ‘A’ और ‘B’ को
B) केवल ‘AB’ को
C) ‘A’, ‘B’ एवं ‘O’ को
D) इन सभी को

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाशसंश्लेषण में प्रकाश-


A) का परिवर्तन गतिज ऊर्जा में होता है
B) का परिवर्तन रासायनिक ऊर्जा में होता है
C) की CO2 और H2O पर सीधी क्रिया होती है
D) एक उत्प्रेरक का कार्य करता है

View Answer

Related Questions - 4


स्टार्च से क्या सम्बन्धित है?


A) ग्लूकोज
B) फ्रक्टोज
C) सुक्रोज
D) गैलेक्टोज

View Answer

Related Questions - 5


पेस मेकर का सम्बन्ध है -


A) किडनी
B) दिमाग
C) पांव
D) ह्रदय

View Answer