Question :

वह बीमारी जिसमें खून का थक्का आसानी से नहीं जमता है, उसे क्या कहते हैं?


A) सिकल सेल एनिमिया
B) हीमोफीलिया
C) मलेरिया
D) कैन्सर

Answer : B

Description :


हीमोफिलिया (Hemophilia) एक आनुवंशिक रोग हैं इस रोग में खून का थक्का आसानी से नहीं जमता है।

 

यह बिमारी सर्वप्रथम रानी विक्टोरिया में पाया गया इसलिए यह बिमारी को Royal disease भी कहा जाता है।

 

सिकल सेल एनिमिया (Sickel Cell Anemia) यह भी एक Genetic Disease (आनुवांशिक रोग) है। इसमें RBC का आकार हँसुए की आकार का हो जाता है जिसके कारण ऑक्सीजन परिवहन की क्षमता घट जाती है।


Related Questions - 1


ऊर्जा (Energy) का पिरामिड होता हैं - 


A) सदैव सीधा (Upright)
B) सदैव उल़्टा (Inverted)
C) सीधा व उल्टा दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


एक एंगस्ट्रॉम (Angstrom) बराबर होता है-


A) 104
B) 10-7 m
C) 10-8 m
D) 10-10m

View Answer

Related Questions - 3


ट्रिपेनोसोमिएसिस (Trypanosomiasis) रोग की वाहक है -


A) लाउस (Louse)
B) सैण्ड मक्खी (Sand fly)
C) शीशी मक्खी (Tse-tse fly)
D) फायर मक्खी (Fire fly)

View Answer

Related Questions - 4


लाइसोसोम “ आत्महत्या का थैला” है, क्योंकि उसमें हैं -


A) जल अपघटक (Hydrolytic enzymes)
B) परजीवी क्रियाएं
C) भोज्य रिक्तिता
D) अपचयी एन्जाइम्स

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर में भोजन के पाचन के संदर्भ में लाइपेज का स्राव कहां होता है?


A) आमाशय
B) यकृत
C) अग्न्याशय
D) बृहदान्त्र

View Answer