Question :

वह बीमारी जिसमें खून का थक्का आसानी से नहीं जमता है, उसे क्या कहते हैं?


A) सिकल सेल एनीमिया
B) हीमोफीलिया
C) मलेरिया
D) कैन्सर

Answer : B

Description :


हीमोफिलिया (Hemophilia) एक आनुवंशिक रोग हैं इस रोग में खून का थक्का आसानी से नहीं जमता है।

 

यह बिमारी सर्वप्रथम रानी विक्टोरिया में पाया गया इसलिए यह बिमारी को Royal disease भी कहा जाता है।

 

सिकल सेल एनीमिया (Sickel Cell Anemia) यह भी एक Genetic Disease (आनुवांशिक रोग) है। इसमें RBC का आकार हँसुए की आकार का हो जाता है जिसके कारण ऑक्सीजन परिवहन की क्षमता घट जाती है।


Related Questions - 1


किसके इलाज में ‘कीमोथेरेपी’ (Chemotherapy) उपयोग किया जाता है-


A) कैंसर
B) ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी)
C) हेपेटाइटिस ‘ए’
D) आर्थरीटीस

View Answer

Related Questions - 2


मानव नेत्र के दूरदृष्टि दोष को यह भी कहा जाता है-


A) मायोपिया
B) मोतिया बिन्द
C) रतौंधी
D) हाइपरमेट्रोपिया

View Answer

Related Questions - 3


रजत मछली (Silver fish) होती है एक -


A) निडेरियन (Cniderian)
B) मछली (Pisces)
C) क्रस्टेशियन (Crustacean)
D) कीट (Insect)

View Answer

Related Questions - 4


तितली, पक्षी और चमगादड़ के पंख हैं-


A) समजात अंग
B) समवृत्ति अंग
C) असम्बन्धित अंग
D) अवशोषी अंग

View Answer

Related Questions - 5


सूची I तथा सूची II की खोजें और वैज्ञानिकों के नाम को सुमेलित कीजिए-

 

   सूची-I    सूची-II
 A.  डीᵒ एनᵒ एᵒ संरचना  1.  जैकब और मोनोड
 B.  A, B, O रक्त समूह  2.  बारबरा मैक्लिन्टॉक
 C.  जम्पिंग जीन   3.  वाटसन और क्रिक
 D.  रेग्युलेटरी जीन  4.  लैंडस्टीनर

A) A-4, B-3, C-1, D-2
B) A-3, B-4, C-1, D-2
C) A-3, B-4, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-2, D-1

View Answer