Question :
A) सिकल सेल एनिमिया
B) हीमोफीलिया
C) मलेरिया
D) कैन्सर
Answer : B
वह बीमारी जिसमें खून का थक्का आसानी से नहीं जमता है, उसे क्या कहते हैं?
A) सिकल सेल एनिमिया
B) हीमोफीलिया
C) मलेरिया
D) कैन्सर
Answer : B
Description :
हीमोफिलिया (Hemophilia) एक आनुवंशिक रोग हैं इस रोग में खून का थक्का आसानी से नहीं जमता है।
यह बिमारी सर्वप्रथम रानी विक्टोरिया में पाया गया इसलिए यह बिमारी को Royal disease भी कहा जाता है।
सिकल सेल एनिमिया (Sickel Cell Anemia) यह भी एक Genetic Disease (आनुवांशिक रोग) है। इसमें RBC का आकार हँसुए की आकार का हो जाता है जिसके कारण ऑक्सीजन परिवहन की क्षमता घट जाती है।
Related Questions - 1
कौन-सा अंग रोगाणुओं का विनाश करता है तथा शरीर का पुलिस रक्षक कहलाता है ?
A) टॉन्सिल (Tonsil)
B) यकृत (Liver)
C) वृक्क (kidney)
D) लसिका ऊतक (Lymphatic tissue)
Related Questions - 4
शरीर में अधिकतम ऊर्जा संचय किस पदार्थ के रुप में होता है ?
A) प्रोट्रीन
B) ग्लाइकोजन
C) विटामिन
D) वसा
Related Questions - 5
यकृत कई कार्य करता है, उनमें से एक कार्य है-
A) ऊतक लयन
B) प्रोटीनों का पाचन
C) ग्लाइकोजनोत्पत्ति
D) लवण संतुलन बनाए रखना