Question :

वह बीमारी जिसमें खून का थक्का आसानी से नहीं जमता है, उसे क्या कहते हैं?


A) सिकल सेल एनीमिया
B) हीमोफीलिया
C) मलेरिया
D) कैन्सर

Answer : B

Description :


हीमोफिलिया (Hemophilia) एक आनुवंशिक रोग हैं इस रोग में खून का थक्का आसानी से नहीं जमता है।

 

यह बिमारी सर्वप्रथम रानी विक्टोरिया में पाया गया इसलिए यह बिमारी को Royal disease भी कहा जाता है।

 

सिकल सेल एनीमिया (Sickel Cell Anemia) यह भी एक Genetic Disease (आनुवांशिक रोग) है। इसमें RBC का आकार हँसुए की आकार का हो जाता है जिसके कारण ऑक्सीजन परिवहन की क्षमता घट जाती है।


Related Questions - 1


मानव विकास (Evolution of man) कहाँ हुआ -


A) मध्य अफ्रीका
B) मध्य एशिया
C) आस्ट्रेलिया
D) अमेरीका

View Answer

Related Questions - 2


जीवों तथा वातावरण के पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन कहलाता है -


A) इकोतंत्र (Ecosystem)
B) इकोलोजी (Ecology)
C) औटइकोलोजी (Autecology)
D) सिनइकोनोजी (Synecology)

View Answer

Related Questions - 3


हरगोविन्द खुराना को नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ-


A) आनुवंशिक कोड की खोज में
B) ओरल कान्ट्रासेप्टिव के लिए
C) प्रतिरक्षा विज्ञान (Immounology) के लिए
D) हॉर्मोन (Hormone) की खोज हेतु

View Answer

Related Questions - 4


तितली, पक्षी और चमगादड़ के पंख हैं-


A) समजात अंग
B) समवृत्ति अंग
C) असम्बन्धित अंग
D) अवशोषी अंग

View Answer

Related Questions - 5


एफलाटॉक्सिन नामक विष उत्पन्न किया जाता है-


A) विषाणु द्वारा
B) प्रोटोजोआ द्वारा
C) फंगस द्वारा
D) जीवाणु द्वारा

View Answer