Question :

वह बीमारी जिसमें खून का थक्का आसानी से नहीं जमता है, उसे क्या कहते हैं?


A) सिकल सेल एनिमिया
B) हीमोफीलिया
C) मलेरिया
D) कैन्सर

Answer : B

Description :


हीमोफिलिया (Hemophilia) एक आनुवंशिक रोग हैं इस रोग में खून का थक्का आसानी से नहीं जमता है।

 

यह बिमारी सर्वप्रथम रानी विक्टोरिया में पाया गया इसलिए यह बिमारी को Royal disease भी कहा जाता है।

 

सिकल सेल एनिमिया (Sickel Cell Anemia) यह भी एक Genetic Disease (आनुवांशिक रोग) है। इसमें RBC का आकार हँसुए की आकार का हो जाता है जिसके कारण ऑक्सीजन परिवहन की क्षमता घट जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सा विटामिन जल में विलेय होता है?


A) विटामिन ए
B) विटामिन ई
C) विटामिन सी
D) विटामिन डी

View Answer

Related Questions - 2


“लाइकेन” एक प्रकार का द्वैत पादप है, जो दो विभिन्न वर्गो के पौधों के सहजीवी साहचर्य से बनता है, ये किन दो वर्गो के पौधे होते हैं?


A) कवक और सांस
B) कवक और बैक्टीरिया
C) शैवाल और कवक
D) शैवाल और मांस

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन मानव शरीर में सबसे लम्बी और भारी हड्डी है ?


A) अलना
B) टिबिया
C) फिबुला
D) फीमर

View Answer

Related Questions - 4


प्रायः किस जीव को किसान का अच्छा मित्र कहा जाता है?


A) केंचुआ
B) टिड्डा
C) मधुमक्खी
D) चींटी

View Answer

Related Questions - 5


सूर्य के प्रकाश से पराबैंगनी विकिरण (Ultraviolet Radiation) की क्रिया से क्या उत्पन्न होता है ?


A) कार्बन मोनोऑक्साइड (Co)
B) ओजोन (O3)
C) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)
D) फ्लोराइड्स (Fluorides)

View Answer