Question :

वह बीमारी जिसमें खून का थक्का आसानी से नहीं जमता है, उसे क्या कहते हैं?


A) सिकल सेल एनिमिया
B) हीमोफीलिया
C) मलेरिया
D) कैन्सर

Answer : B

Description :


हीमोफिलिया (Hemophilia) एक आनुवंशिक रोग हैं इस रोग में खून का थक्का आसानी से नहीं जमता है।

 

यह बिमारी सर्वप्रथम रानी विक्टोरिया में पाया गया इसलिए यह बिमारी को Royal disease भी कहा जाता है।

 

सिकल सेल एनिमिया (Sickel Cell Anemia) यह भी एक Genetic Disease (आनुवांशिक रोग) है। इसमें RBC का आकार हँसुए की आकार का हो जाता है जिसके कारण ऑक्सीजन परिवहन की क्षमता घट जाती है।


Related Questions - 1


अशुद्धि से पूर्ण रुप से मुक्त परम शुद्ध जल को कहा जाता है-


A) आसुत जल
B) खनिज जल
C) झरने का जल
D) उबाला हुआ जल

View Answer

Related Questions - 2


लैंगर हैंस के द्वीप जो इन्सुलिन का स्राव करते हैं, स्थित होते हैं -


A) तिल्ली
B) मस्तिष्क
C) जनद
D) अग्न्याशय

View Answer

Related Questions - 3


जनन क्षमता में कमी होती है-


A) विटामिन A की कमी से
B) विटामिन B की कमी से
C) विटामिन K की कमी से
D) विटामिन E की कमी से

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से अंकुरण के लिए सामान्यतः किसकी आवश्यकता नहीं होती है?


A) पानी
B) प्रकाश
C) हवा
D) ताप

View Answer

Related Questions - 5


ग्लूकोस का ग्लाइकोजन में परिवर्त्तन यकृत में होता है, किन्तु इसका संग्रह होता है -


A) यकृत (Liver) में
B) तिल्ली (Spleen) में
C) यकृत तथा पेशियों (Liver and muscles) में
D) A तथा B में

View Answer