Question :

स्कर्वी (Scurvy) रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?


A) विटामिन C
B) विटामिन K
C) विटामिन E
D) विटामिन D

Answer : A

Description :


 स्कर्वी (Scurvy) रोग विटामिन C की कमी से होता है| 

⇒ इसका रासायनिक नाम एवं सूत्र एस्कॉर्बिक एसिड एवं C6H8O6 है|

⇒ विटामिन C के प्रमुख स्त्रोत खट्टे रसदार फल जैसे - नींबू, संतरा, मुसम्मी, आँवला, टमाटर इत्यादि है|


Related Questions - 1


मृदा कण की सतह पर मजबूती से चिपकी पतली जल पर्त कहलाती है - 


A) वाहित जल (Run away water)
B) आर्द्रता जल (Hygroscopic water)
C) कोशिका जल (Capillary water)
D) गुरूत्वीय जल (Gravitational water)

View Answer

Related Questions - 2


एण्टीरेबीज का टीका कब दिया जाता है?


A) कुत्ता काटने पर
B) बचपन में ही
C) 5 वर्ष की उम्र में
D) साँप काटने पर

View Answer

Related Questions - 3


चर्बी को हजम करने में जो पित्त द्रव सहायता करता है वह स्रावित है-


A) श्लेष्मीय से
B) पेट से
C) अग्न्याशय से
D) जिगर से

View Answer

Related Questions - 4


एक ही पादप में एक पुष्प के परागकणों का दूसरे पुष्प के वर्तिकाग्र पर जाना कहलाता है -


A) समकाल पक्वता (Homogamy)
B) भिन्न काल पक्वता
C) गीटोनोगैमी (Geitonogamy)
D) जीनोगैमी (Xenogamy)

View Answer

Related Questions - 5


चावल अनुसन्धान संस्थान (Rice Research Institute) कहाँ स्थित है?


A) कटक (Cuttuck)
B) त्रिवेन्द्रम (Trivendrum)
C) शिमला (Shimla)
D) कोयम्बटूर (Coimbatoor)

View Answer