Question :

स्कर्वी (Scurvy) रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?


A) विटामिन C
B) विटामिन K
C) विटामिन E
D) विटामिन D

Answer : A

Description :


 स्कर्वी (Scurvy) रोग विटामिन C की कमी से होता है| 

⇒ इसका रासायनिक नाम एवं सूत्र एस्कॉर्बिक एसिड एवं C6H8O6 है|

⇒ विटामिन C के प्रमुख स्त्रोत खट्टे रसदार फल जैसे - नींबू, संतरा, मुसम्मी, आँवला, टमाटर इत्यादि है|


Related Questions - 1


शरीर में यूरिया का संश्लेषण (synthesis) होता है-


A) वृक्क में
B) यकृत में
C) मूत्राशय में
D) रक्त में

View Answer

Related Questions - 2


जीन्स (Genes) किसके बने होते हैं -


A) हिस्टोन
B) पॉली न्यूक्लियोटाइड्स
C) हाइड्रोकार्बन
D) लाइपोप्रोटीन

View Answer

Related Questions - 3


फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?


A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर

View Answer

Related Questions - 4


ह्वेल एक स्तनधारी (Memmal) है, क्योकि -


A) चार प्रकोष्ठ का ह्रदय (Heart) होता है
B) एक जोड़ी वृक्क ( Kindey) होते हैं
C) एक जोड़ी फेफड़े (Lungs) होते हैं
D) वक्ष तथा उदर के मध्य डायाफ्राम (Diaphragm) होता है

View Answer

Related Questions - 5


वायरस (Virus) की सर्वप्रथम खोज किसने की थी ?


A) W.M. Stanley
B) K.M. Smith
C) D. lwanowski
D) E.C. Stakman

View Answer