Question :

केले के पौधे की जड़ है-


A) आरोही मूल
B) अवस्तंभ मूल
C) श्वसन मूल
D) अपस्थानिक मूल

Answer : C

Description :


केले के पौधे में श्वसन मूल (Respiretory root) होता है।

 

आरोही मूल (Climbing root) – इस प्रकार की जड़ तना से निकलता है तथा पौधे को आधार (Support) पर चढ़ने में मदद करती है।

Ex. पान (Betel), Money Plant

 

अपस्थानिक जड़ (Adventitious root)- वैसे जड़ जो मूलांकुर (radical) को छोड़कर पौधे के किसी अन्य भाग से निकलता है अपस्थानिक जड़ कहलाता है।

Ex. शकरकंद, गन्ना, बरगद।


Related Questions - 1


एडवर्ड जेनर (Edward Jenner) ने खोज की थी-


A) Small-pox के वेक्सीनेशन की
B) Chicken-pox के वेक्सीनेशन की
C) Meascles के इम्युनाइजेशन की
D) Cholera के इम्युनाइजेशन की

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा पादप जीवित जीवाश्म (Fossil) है?


A) पाइनस
B) साइकस
C) मेटासिकोया
D) फर्न

View Answer

Related Questions - 3


यकृत कई कार्य करता है, उनमें से एक कार्य है-


A) ऊतक लयन
B) प्रोटीनों का पाचन
C) ग्लाइकोजनोत्पत्ति
D) लवण संतुलन बनाए रखना

View Answer

Related Questions - 4


प्रकाशसंश्लेषी वर्णक हरितलवक की झिल्ली में उपस्थित होते हैं-


A) थाइलेकॉइड के
B) फोटोग्लोबिन के
C) मैट्रिक्स के
D) हरितलवक आवरण के

View Answer

Related Questions - 5


मशरुम से बहुतायत में मिलता है -


A) प्रोटीन
B) खनिज
C) कार्बोहाइड्रेट्स
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer