Question :

केले के पौधे की जड़ है-


A) आरोही मूल
B) अवस्तंभ मूल
C) श्वसन मूल
D) अपस्थानिक मूल

Answer : C

Description :


केले के पौधे में श्वसन मूल (Respiretory root) होता है।

 

आरोही मूल (Climbing root) – इस प्रकार की जड़ तना से निकलता है तथा पौधे को आधार (Support) पर चढ़ने में मदद करती है।

Ex. पान (Betel), Money Plant

 

अपस्थानिक जड़ (Adventitious root)- वैसे जड़ जो मूलांकुर (radical) को छोड़कर पौधे के किसी अन्य भाग से निकलता है अपस्थानिक जड़ कहलाता है।

Ex. शकरकंद, गन्ना, बरगद।


Related Questions - 1


मायोपिया से क्या तात्पर्य है?


A) दीर्घ दृष्टि
B) निकट दृष्टि
C) वर्णांधता
D) रतौंधी

View Answer

Related Questions - 2


उपापचय (Metabolism) की दृष्टि में निम्नलिखित में से किस अवस्था की कोशिका ज्यादा सक्रिय होती है?


A) इंटरफेज (Interphase)
B) टीलोफेज (Telophase)
C) प्रोफेज (Prophase)
D) मेटाफेज (Metaphase)

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से द्विबीजपत्री कौन है ?


A) घास
B) आम
C) मकई
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 4


लैंगरहेंस के उपदीप पाये जाते हैं -


A) यकृत (Liver) में
B) अग्न्याशय (Pancreas) में
C) प्लीहा (Spleen) में
D) पिट्यूटरी (Pituitary) में

View Answer

Related Questions - 5


ग्लाइकोलिसिस में ग्लूकोज अन्त में परिवर्तित होता है-


A) पायरुविक अम्ल के दो अणुओं
B) पायरुविक अम्ल के एक अणु
C) Acetyl CoA
D) ऐल्कोहॉल + CO2

View Answer