Question :

केले के पौधे की जड़ है-


A) आरोही मूल
B) अवस्तंभ मूल
C) श्वसन मूल
D) अपस्थानिक मूल

Answer : C

Description :


केले के पौधे में श्वसन मूल (Respiretory root) होता है।

 

आरोही मूल (Climbing root) – इस प्रकार की जड़ तना से निकलता है तथा पौधे को आधार (Support) पर चढ़ने में मदद करती है।

Ex. पान (Betel), Money Plant

 

अपस्थानिक जड़ (Adventitious root)- वैसे जड़ जो मूलांकुर (radical) को छोड़कर पौधे के किसी अन्य भाग से निकलता है अपस्थानिक जड़ कहलाता है।

Ex. शकरकंद, गन्ना, बरगद।


Related Questions - 1


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


नाड़ी गति द्वारा डॉक्टर ज्ञात करता है।


A) रक्तचाप
B) सासं गति
C) ह्रदय की धड़कन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


विटामिन A का उत्कृष्ट स्रोत है -


A) गाजर
B) सेब
C) सहद
D) खट्टे फल

View Answer

Related Questions - 4


एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है?


A) AIDS
B) टाइफाइड
C) पोलियो
D) कैंसर

View Answer

Related Questions - 5


रूधिर में अधिकतर CO2 ले जायी जाती है -


A) कार्बोनिक अम्ल के रूप में
B) सोडियम कार्बोनेट के रूप में
C) कार्बोनेट आयनों के रूप में
D) बाइकार्बोनेट के रूप में

View Answer