Question :

केले के पौधे की जड़ है-


A) आरोही मूल
B) अवस्तंभ मूल
C) श्वसन मूल
D) अपस्थानिक मूल

Answer : C

Description :


केले के पौधे में श्वसन मूल (Respiretory root) होता है।

 

आरोही मूल (Climbing root) – इस प्रकार की जड़ तना से निकलता है तथा पौधे को आधार (Support) पर चढ़ने में मदद करती है।

Ex. पान (Betel), Money Plant

 

अपस्थानिक जड़ (Adventitious root)- वैसे जड़ जो मूलांकुर (radical) को छोड़कर पौधे के किसी अन्य भाग से निकलता है अपस्थानिक जड़ कहलाता है।

Ex. शकरकंद, गन्ना, बरगद।


Related Questions - 1


प्रकाशसंश्लेषण में क्लोरोफिल का कार्य है-


A) प्रकाश अवशोषण
B) जल का अवशोषण
C) CO2 का अवशोषण
D) प्रकाश अवशोषण और जल का प्रकाशिक अपघटन

View Answer

Related Questions - 2


फाइलेरिया रोग का संचरण होता है -


A) गृह मधुमक्खी द्वारा (By housefly)
B) क्यूलेक्स द्वारा (By culex)
C) तिलचट्टा द्वारा (By cockroach)
D) एडिस द्वारा (By aedes)

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि अंतः तथा बाह्य स्त्रावी दोनों है ?


A) यकृत (Liver)
B) पैक्रिथास (Pancreas)
C) थाइमस (Thymus)
D) थाइरॉइड (Thyroid)

View Answer

Related Questions - 4


लाल सागर (Red sea) का लालपन (Redness) किसके कारण है?


A) सागर में उपस्थित लाल रंग
B) सागर के जल में Trichodesmium erythrium की उपस्थिति
C) लाल शैवाल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


पृथ्वी के सभी जीवित जीवों को क्या कहते हैं - 


A) जीव-मण्डल (Biosphere)
B) समुदाय (Community)
C) बायोम (Biome)
D) सहवास (Association)

View Answer