Question :

केले के पौधे की जड़ है-


A) आरोही मूल
B) अवस्तंभ मूल
C) श्वसन मूल
D) अपस्थानिक मूल

Answer : C

Description :


केले के पौधे में स्वसन मूल (Respiretory root) होता है।

 

आरोही मूल (Climbing root) – इस प्रकार की जड़ तना से निकलात है तथा पौधे को आधार (Support) पर चढ़ने में मदद करती है।

Ex. पान (Betel) Money Plant

 

अपस्थानिक जड़ (Adventitious root)- वैसे जड़ जो मूलांकुर (radical) को छोड़कर पौधे के किसी अन्य भाग से निकलता है अपस्थानिक जड़ कहलाता है।

Ex. शकरकंद, गन्ना बरगद।


Related Questions - 1


एक भारतीय हाथी के बच्चे का वजन कितना होता है?


A) 250 किग्रा.-300 किग्रा.
B) 300 किग्रा.-400 किग्रा.
C) 100 किग्रा.-150 किग्रा.
D) 1000 किग्रा. से अधिक

View Answer

Related Questions - 2


एक मनुष्य स्मृति (Memory) खो बैठा है, इस मनुष्य के मस्तिष्क का कौन-सा भाग प्रभावति हुआ है ?


A) प्रणस्तिष्क (Cerebrum)
B) मेज्यूला (Medulla)
C) अनुमस्तिष्क (Cerebellum)
D) डायनसिफेलॉन (Diencephalon)

View Answer

Related Questions - 3


पौधे जो अपना खाद्य बना सकते हैं, कहलाते हैं-


A) आटोट्राफ
B) हेटेरोट्राफ
C) सैप्रोफाइट
D) पैरासाइट

View Answer

Related Questions - 4


उपापचय दर सर्वाधिक होती है -


A) चूहे में
B) मनुष्य में
C) हाथी में
D) बंदर में

View Answer

Related Questions - 5


फलों को पकाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?


A) मेथेन
B) एथेन
C) एथिलीन
D) एसिटीलिन

View Answer