Question :

केले के पौधे की जड़ है-


A) आरोही मूल
B) अवस्तंभ मूल
C) श्वसन मूल
D) अपस्थानिक मूल

Answer : C

Description :


केले के पौधे में श्वसन मूल (Respiretory root) होता है।

 

आरोही मूल (Climbing root) – इस प्रकार की जड़ तना से निकलता है तथा पौधे को आधार (Support) पर चढ़ने में मदद करती है।

Ex. पान (Betel), Money Plant

 

अपस्थानिक जड़ (Adventitious root)- वैसे जड़ जो मूलांकुर (radical) को छोड़कर पौधे के किसी अन्य भाग से निकलता है अपस्थानिक जड़ कहलाता है।

Ex. शकरकंद, गन्ना, बरगद।


Related Questions - 1


अंतिम रूप में जैविक ऊर्जा किससे प्राप्त होती है ?


A) ग्लूकोस
B) सूर्य प्रकाश
C) ATP
D) माइटोकॉण्ड्रिया

View Answer

Related Questions - 2


सूची I तथा सूची II की खोजें और वैज्ञानिकों के नाम को सुमेलित कीजिए-

 

   सूची-I    सूची-II
 A.  डीᵒ एनᵒ एᵒ संरचना  1.  जैकब और मोनोड
 B.  A, B, O रक्त समूह  2.  बारबरा मैक्लिन्टॉक
 C.  जम्पिंग जीन   3.  वाटसन और क्रिक
 D.  रेग्युलेटरी जीन  4.  लैंडस्टीनर

A) A-4, B-3, C-1, D-2
B) A-3, B-4, C-1, D-2
C) A-3, B-4, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-2, D-1

View Answer

Related Questions - 3


एन्थ्रोलॉजी अध्ययन करता है-


A) हड्डियों का
B) तंत्रिका तंत्र का
C) मांसपेशियों का
D) जोड़ों का

View Answer

Related Questions - 4


‘पेरासिटामॉल’ उपयोग में लाया जाता है-


A) शरीर के दर्द निवारण में
B) प्रतिजैविक के रुप में
C) एनेस्थेटिक एजेन्ट की तरह
D) नासल ड्रॉप के रुप में

View Answer

Related Questions - 5


‘श्वेत क्रांति’ नाम संबन्धित है


A) के. रंगराज
B) वर्गीस कुरियन
C) एम.एस. स्वामिनाथन
D) जे, वी. नार्लिकर

View Answer