Question :

अधिकतर पोषक तत्व रक्त में अवशोषित किए जाते हैं -


A) बड़ी आँत से
B) मुँह से
C) छोटी आँत से
D) पेट से

Answer : C

Description :


- छोटी आँत में अधिकतर पोषक तत्व रक्त में अवशोषित किए जाते हैं।

- छोटी आँत में भोजन का पूर्ण रुप से पाचन एवं अवशोषण होता है।

- पानी का अवशोषण बड़ी आँत में होता है।


Related Questions - 1


जब किसी पुष्प का पराग उसी पौधे के परागण प्रकार के वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) में अन्तरित कर दिया जाता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आटोगेमी (स्वयुग्मन)
B) एलोगेमी
C) जेनोगेमी (परनिषेचन)
D) सजातपुष्पी परागण

View Answer

Related Questions - 2


मानव नेत्र के दूरदृष्टि दोष को यह भी कहा जाता है-


A) मायोपिया
B) मोतिया बिन्द
C) रतौंधी
D) हाइपरमेट्रोपिया

View Answer

Related Questions - 3


‘विटामिन’ सहायता नहीं करता है -


A) ऊत्तकों में इन्जाइम के निर्माण में
B) उपापचय में आवेजक के रुप में
C) रोगों से रक्षा करने में
D) पाचन क्रिया में

View Answer

Related Questions - 4


पूर्ण वर्णान्धता, नेफ्राइटिस आदि वंशागत बीमारियाँ गुण हैं-


A) X-सहलग्न
B) X –X सहलग्न
C) X-Y सहलग्न
D) Y-सहलग्न

View Answer

Related Questions - 5


वृद्धि हॉर्मेन (Growth hormone) स्त्रावित होता है -


A) A थाइरॉइड (Thyroid) सें
B) जननांगों (Sex-organs) से
C) ऐड्रीनल (Adrenal) सें
D) पिट्यूटरी (Pituitary) से

View Answer