Question :

अधिकतर पोषक तत्व रक्त में अवशोषित किए जाते हैं -


A) बड़ी आँत से
B) मुँह से
C) छोटी आँत से
D) पेट से

Answer : C

Description :


- छोटी आँत में अधिकतर पोषक तत्व रक्त में अवशोषित किए जाते हैं।

- छोटी आँत में भोजन का पूर्ण रुप से पाचन एवं अवशोषण होता है।

- पानी का अवशोषण बड़ी आँत में होता है।


Related Questions - 1


पुनरुद्भवन (Regeneration) मिलता है-


A) कॉकरोच में
B) खरगोश में
C) मक्खी में
D) प्लैनेरिया में

View Answer

Related Questions - 2


जीन का आकार होता है-


A) नियमित आकार के
B) सर्पाकार के
C) अनियमित आकार के
D) त्रिशंकु आकार के

View Answer

Related Questions - 3


कैन्सर (Cancer) निम्नलिखित में से एक के कारण होता है-


A) समसूत्री विभाजन द्वारा निर्मित कोशिकाओं में DNA की मात्रा असमान होने से
B) अनियन्त्रित एवं तीव्र अर्धसूत्री विभाजन द्वारा
C) समसूत्री विभाजन को नियन्त्रित करने की प्रक्रिया के बन्द होने से
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किसकी उपस्थिति के कारण रक्त में कार्बेनिक अम्ल की सांद्रता नहीं बढ़ती है ?


A) Na+
B) K+
C) Ca++
D) Mg++

View Answer

Related Questions - 5


लाल सागर (Red sea) का लालपन (Redness) किसके कारण है?


A) सागर में उपस्थित लाल रंग
B) सागर के जल में Trichodesmium erythrium की उपस्थिति
C) लाल शैवाल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer