Question :

प्रकाशसंश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया में क्या होता है?


A) जल के अणुओं का अपघटन
B) CO2 से H2 की प्रक्रिया
C) PGAL अणुओं से शर्करा निर्माण
D) O2 और CO2 का संयोजन

Answer : A

Description :


प्रकाश संश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया (Light reaction) में जल के अणुओं का अपघटन होता है।

 

जल के अपघटन के फलस्परुप ऑक्सीजन मुक्त होता है।

 

Light reaction chloroplast में उपस्थित Grana  में सम्पन्न होता है।

 

प्रकाश संश्लेषण में Dark-reaction Chloroplast में पाये जानेवाले Stroma में सम्पन्न होता है।


Related Questions - 1


लैंगर हैंस के द्वीप जो इन्सुलिन का स्राव करते हैं, स्थित होते हैं -


A) तिल्ली
B) मस्तिष्क
C) जनद
D) अग्न्याशय

View Answer

Related Questions - 2


भारत में निम्नलिखित में से किस वस्तु श्रेणी पर खाने का व्यय सर्वाधिक तेजी से बढ़ रहा है?


A) दूध व उत्पाद
B) दालें
C) अनाज
D) सब्जियाँ

View Answer

Related Questions - 3


मानव शरीर में वृक्क (किडनी) निम्नलिखित में से किस प्रणाली का भाग है?


A) वरित (मूत्र संबंधी)
B) पाचन
C) श्वसन
D) तंत्रिका

View Answer

Related Questions - 4


काला-अजार रोग निम्नलिखित में से किसके काटने से फैलता है ?


A) सैन्ड प्लाई (Sand fly)
B) घरेलू मक्खी (House fly)
C) खटमल (Bed bug)
D) लाउस (Louse)

View Answer

Related Questions - 5


वाइरस को सजीव कहा जाता है, क्योंकि -


A) इन्हें किस्टलीकृत कर सकते है
B) ये संख्या में बढ़ सकते है
C) इनमें विभिन्न कोशिकांग नहीं होते
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer