Question :

प्रकाशसंश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया में क्या होता है?


A) जल के अणुओं का अपघटन
B) CO2 से H2 की प्रक्रिया
C) PGAL अणुओं से शर्करा निर्माण
D) O2 और CO2 का संयोजन

Answer : A

Description :


प्रकाश संश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया (Light reaction) में जल के अणुओं का अपघटन होता है।

 

जल के अपघटन के फलस्परुप ऑक्सीजन मुक्त होता है।

 

Light reaction chloroplast में उपस्थित Grana  में सम्पन्न होता है।

 

प्रकाश संश्लेषण में Dark-reaction Chloroplast में पाये जानेवाले Stroma में सम्पन्न होता है।


Related Questions - 1


पौधे के किस भाग में जूट तन्तु पाया जाता है ?


A) पत्ती
B) फूल
C) तना
D) मूल

View Answer

Related Questions - 2


आर.एन.ए. (R.N.A.) की संरचना में डी.एन.ए. में उपस्थित थाइमिन (Thiamine) के स्थान पर होता है-


A) एडीनीन (Adenine)
B) ग्वानीन (Guanine)
C) साइटोसीन (Cytosine)
D) यूरेसिल (Uracil)

View Answer

Related Questions - 3


हाइबरनेशन के समय मेढ़क श्वसन करता है


A) बाह्रा गिल्स द्वारा
B) फेफड़े एवं बक्कोफैरिनजियल लाइनिंग द्वारा
C) बाह्रा गिल्स एवं फेफड़ों द्वारा
D) नम त्वचा द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


शरीर मे फॉस्फोरस पाया जाता है -


A) अस्थियों में (In bones)
B) केवल दाँतों में (In teeth)
C) अस्थियों तथा दाँतों में (In bones & teeth)
D) सभी कोशाओ में (In all cells)

View Answer

Related Questions - 5


समुद्र की सतह पर पाई जाने वाली वनस्पति को क्या कहते हैं?


A) वेंयोग
B) नेकस
C) प्लेंकस
D) न्यूआँस

View Answer