Question :

प्रकाशसंश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया में क्या होता है?


A) जल के अणुओं का अपघटन
B) CO2 से H2 की प्रक्रिया
C) PGAL अणुओं से शर्करा निर्माण
D) O2 और CO2 का संयोजन

Answer : A

Description :


प्रकाश संश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया (Light reaction) में जल के अणुओं का अपघटन होता है।

 

जल के अपघटन के फलस्परुप ऑक्सीजन मुक्त होता है।

 

Light reaction chloroplast में उपस्थित Grana  में सम्पन्न होता है।

 

प्रकाश संश्लेषण में Dark-reaction Chloroplast में पाये जानेवाले Stroma में सम्पन्न होता है।


Related Questions - 1


सही जोड़ मिलाइए-

 

(A) कॉस्मोलोजी 1. पुष्पों का अध्ययन
(B) इकोलोजी 2. स्नायु तन्तुओं का अध्ययन
(C) एन्थोलोजी 3. ब्रह्माण्ड का अध्ययन
(D) पोमोलोजी 4. फलों का अध्ययन
(E) न्यूरोलोजी 5. पर्यावरण का अध्ययन

A) A-4, B-2, C-5, D-1, E-3
B) A-3, B-1, C-2, D-5, E-4
C) A-5, B-1, C-3, D-2, E-4
D) A-3, B-5, C-1, D-4, E-2

View Answer

Related Questions - 2


बीज किससे बनता है?


A) भ्रूण से
B) भ्रूणकोष से
C) अण्डाशय से
D) बीजाण्ड से

View Answer

Related Questions - 3


‘गोएटर’ अथवा थायरॉइड ग्रांथि की अस्वाभाविक वृद्धि निम्न की कमी से होती है


A) आयोडीन
B) लौह
C) कैल्सियम
D) पोटैशियम

View Answer

Related Questions - 4


रूधिर मे एण्टीस्कंदन (Anticoagulant) पदार्थ मिलाया जाता है -


A) सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride)
B) सोडियम ऑक्सेलेट (Sodium oxalate)
C) पोटैशियम क्लोराइड (Pot. Chloride)
D) थ्राम्बोप्लास्टिन (Thromboplastin)

View Answer

Related Questions - 5


फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?


A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर

View Answer