Question :

प्रकाशसंश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया में क्या होता है?


A) जल के अणुओं का अपघटन
B) CO2 से H2 की प्रक्रिया
C) PGAL अणुओं से शर्करा निर्माण
D) O2 और CO2 का संयोजन

Answer : A

Description :


प्रकाश संश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया (Light reaction) में जल के अणुओं का अपघटन होता है।

 

जल के अपघटन के फलस्परुप ऑक्सीजन मुक्त होता है।

 

Light reaction chloroplast में उपस्थित Grana  में सम्पन्न होता है।

 

प्रकाश संश्लेषण में Dark-reaction Chloroplast में पाये जानेवाले Stroma में सम्पन्न होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है?


A) यह निगलने में मदद करती है
B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
C) यह मुख तथा दाँतों को साफ रखती है
D) यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित गैसों में से कौनसी प्रकाश–संश्लेषण (Photosynthesis) प्रक्रिया के लिए आवश्यक है ?


A) CO
B) CO2
C) N2
D) O2

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम विषाणु के खोजकर्ता है-


A) इवानोस्की
B) लैण्डस्टीनर
C) मिलर
D) बीजेरिंक

View Answer

Related Questions - 4


सिरका (Vinegar) का खट्टापन किसके कारण होता है?


A) नाइट्रिक अम्ल
B) टारटरिक अम्ल
C) एसिटिक अम्ल
D) लेक्टिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 5


जब किसी पुष्प का पराग उसी पौधे के परागण प्रकार के वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) में अन्तरित कर दिया जाता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आटोगेमी (स्वयुग्मन)
B) एलोगेमी
C) जेनोगेमी (परनिषेचन)
D) सजातपुष्पी परागण

View Answer