Question :

प्रकाशसंश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया में क्या होता है?


A) जल के अणुओं का अपघटन
B) CO2 से H2 की प्रक्रिया
C) PGAL अणुओं से शर्करा निर्माण
D) O2 और CO2 का संयोजन

Answer : A

Description :


प्रकाश संश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया (Light reaction) में जल के अणुओं का अपघटन होता है।

 

जल के अपघटन के फलस्परुप ऑक्सीजन मुक्त होता है।

 

Light reaction chloroplast में उपस्थित Grana  में सम्पन्न होता है।

 

प्रकाश संश्लेषण में Dark-reaction Chloroplast में पाये जानेवाले Stroma में सम्पन्न होता है।


Related Questions - 1


मनुष्य के शरीर में निष्किय अंगों (Vestigial organs) का समूह है-


A) कृमि रुप परिशेषिका, आलीक्रेनन प्रवर्ध, रोम तथा काकलिया
B) बुद्धि दंत, स्तन ग्रन्थियाँ, पटेला तथा कॉक्सीवोन
C) निमेषक पटल, कृमि रुप परिशेषिका, कर्ण पेशियाँ, कॉक्सी अस्थि
D) रोम, कर्ण पेशियाँ, पटेला तथा एटलस कशेरुक

View Answer

Related Questions - 2


पराग कण क्या हैं ?


A) नर युग्मकोजद्भिद्
B) मादा युग्मकोद्भिद्
C) नर बीजाणुद्भिद्
D) मादा बीजाणुकोद्भिद्

View Answer

Related Questions - 3


जलीय काई (Water bloom) का कारण है-


A) हरे शैवाल
B) जीवाणु
C) हाइड्रिला
D) नील-हरित शैवाल (Blue-green algae)

View Answer

Related Questions - 4


खाद्य-पदार्थों में अधिक मात्रा में नमक और चीनी डालकर उन्हें लम्बे समय तक परिरक्षित किया जा सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अधिक नमक और चीनी-


A) सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का द्रव्य-सकुंचन करते हैं
B) के कारण सूक्ष्मजीवी कोशिकाएं फट जाती हैं
C) के कारण सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का आकार बदल जाता है
D) खाद्य-पदार्थों से पानी निकाल देते हैं

View Answer

Related Questions - 5


लाइसोसोम “ आत्महत्या का थैला” है, क्योंकि उसमें हैं -


A) जल अपघटक (Hydrolytic enzymes)
B) परजीवी क्रियाएं
C) भोज्य रिक्तिता
D) अपचयी एन्जाइम्स

View Answer