Question :
A) 1 तथा 2
B) 2, 3 तथा 4
C) 1, 3 तथा 4
D) 1, 2, 3 तथा 4
Answer : C
निम्न नीति-निर्देशक सिद्धांतों में कौनसा सिद्धांन्त गांधीवादी विचारधारा पर आधारित है -
1 ग्राम पंचायतों का संगठन
2 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य तथा निःशुल्क शिक्षा।
3 दवाई के रुप में छोड़कर सभी नशीले पदार्थो के सेवन पर प्रतिबन्ध
4 कमजोर तथा पिछड़े वर्गों के विकास के लिए कार्य करना।
A) 1 तथा 2
B) 2, 3 तथा 4
C) 1, 3 तथा 4
D) 1, 2, 3 तथा 4
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निम्न में से यह कौन सुनिश्चित करता है कि संचित निधि में से कोई भी खर्च संसद की अनुमति के बिना नहीं किया जाता -
A) वित्त आयोग
B) नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
C) भारत का महान्यायवादी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली को राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता, क्योंकि -
A) इसकी विधायिका द्विःसदनीय नहीं है
B) यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है, इसकी विधायिका एवं मंत्रिपरिषद् की सीमित शक्तियाँ हैं
C) यहाँ कोई उच्च न्यायालय नहीं है
D) इसकी अपनी कोई भाषा नहीं है
Related Questions - 3
वर्ष 1956 में भारत में राज्यों के पुनर्गठन का क्य आधार था ?
A) भाषा
B) धर्म
C) जाति
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतन्त्रता का अंग माना गया है ?
A) अनुच्छेद 24
B) अनुच्छेद 25
C) अनुच्छेद 26
D) अनुच्छेद 27
Related Questions - 5
हम न्यायिक पुनरावलोकन (Judicial Review) की व्यवस्था रखते हैं
A) केवल भारत में
B) केवल यू. के. में
C) केवल यू. एस. ए. में
D) भारत और यू. एस. ए. दोनों में