निम्न नीति-निर्देशक सिद्धांतों में कौनसा सिद्धांन्त गांधीवादी विचारधारा पर आधारित है -
1 ग्राम पंचायतों का संगठन
2 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य तथा निःशुल्क शिक्षा।
3 दवाई के रुप में छोड़कर सभी नशीले पदार्थो के सेवन पर प्रतिबन्ध
4 कमजोर तथा पिछड़े वर्गों के विकास के लिए कार्य करना।
A) 1 तथा 2
B) 2, 3 तथा 4
C) 1, 3 तथा 4
D) 1, 2, 3 तथा 4
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
1960. के पश्चात् निम्न राज्यों का गठन किया गया। इनके गठन का सही क्रम क्या था ?
1 हरियाणा
2 सिक्किम
3 नागालैण्ड
4 मेघालय
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 3, 1, 4, 2
Related Questions - 2
सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए ?
A) 20
B) 10
C) 8
D) 25
Related Questions - 3
विधि के प्रश्न पर भारतीय सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है ?
A) प्रधानमंत्री को
B) राष्ट्रमंत्री को
C) किसी भी उच्च न्यायालय को
D) उपर्युक्त सभी को
Related Questions - 4
भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला थी -
A) राजकुमारी अमृत कौर
B) पद्मजा नायडू
C) सरोजनी नायडू
D) सरला ग्रेवाल
Related Questions - 5
राज्य सभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के संदर्भ में निम्नलिखित अभिकथनों (Statements) पर विचार कीजिए तथा उसके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -
1) उम्र में कम-से-कम 30 वर्ष का होना चाहिए
2) जहाँ से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना है उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता सूची में मतदाता के
रुप में पंजीकृत होना चाहिए
3) राज्य के अन्तर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए
कूट -
A) 1 एवं 2 सही है
B) 1 एवं 3 सही हैं
C) 2 एवं 3 सही हैं
D) इनमें से कोई नहीं