निम्न नीति-निर्देशक सिद्धांतों में कौनसा सिद्धांन्त गांधीवादी विचारधारा पर आधारित है -
1 ग्राम पंचायतों का संगठन
2 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य तथा निःशुल्क शिक्षा।
3 दवाई के रुप में छोड़कर सभी नशीले पदार्थो के सेवन पर प्रतिबन्ध
4 कमजोर तथा पिछड़े वर्गों के विकास के लिए कार्य करना।
A) 1 तथा 2
B) 2, 3 तथा 4
C) 1, 3 तथा 4
D) 1, 2, 3 तथा 4
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-
1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से
नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4
Related Questions - 2
मूल संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को सात श्रेणियों में विभक्त किया गया परन्तु अब इसमें केवल -
A) 3 श्रेणियां है
B) 4 श्रेणियां है
C) 5 श्रेणियां है
D) 6 श्रेणियां है
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 केवल राज्य सभा में यह शक्ति निहित है कि वह यह घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के सम्बन्ध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बन सकती है
2 आपात की अद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोक सभा द्वारा पारित किए जाते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 4
यह कौन सुनिश्चित करता है कि भारत को संचित निधि से कोई भी धन संसद की स्वीकृति के बिना खर्च न किया जाए ?
A) अनुमान समिति।
B) लोक लेखा समिति
C) भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
D) अन्तर्राजीय परिषद्
Related Questions - 5
किसने कहा था- राष्ट्र का निति-निदेशक तत्व ऐसा चेक है जिसे सुविधापूर्वक भुनाया जा सकता है ?
A) के. एम. मुंशी
B) बी. आर. अम्बेडकर
C) के. टी शाह
D) राजेन्द्र प्रसाद