Question :

निम्न नीति-निर्देशक सिद्धांतों में कौनसा सिद्धांन्त गांधीवादी विचारधारा पर आधारित है -

 

1 ग्राम पंचायतों का संगठन
2 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य तथा निःशुल्क शिक्षा।
3 दवाई के रुप में छोड़कर सभी नशीले पदार्थो के सेवन पर प्रतिबन्ध
4 कमजोर तथा पिछड़े वर्गों के विकास के लिए कार्य करना।


A) 1 तथा 2
B) 2, 3 तथा 4
C) 1, 3 तथा 4
D) 1, 2, 3 तथा 4

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


भारत के किसी राज्य में विधानपरिषद् का सृजन अथवा समाप्ति की जा सकती है ?


A) संसद द्वारा
B) किसी राज्य के राज्यपाल की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
C) मंत्रिपरिषद् की संस्तुति पर राज्य के राज्यपाल द्वारा
D) राज्य विधान सभा के तत्सम्बन्धी संकल्प को पारित करने पर संसद द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय संविधान में नीति निदेशक तत्वों के समावेशन का उद्देश्य है


A) सामाजिक लोकतन्त्र
B) गांधीवादी लोकतन्त्र
C) सामाजिक और लोकतन्त्र
D) राजनीतिक लोकतन्त्र

View Answer

Related Questions - 3


भारत के कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य हैं ?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 4


अनुच्छेद 352 के अंतर्गत लागू आपात स्थिति के दौरान निम्नलिखित में से कौन-से संवैधानिक उपबन्ध निलम्बित रहते हैं ?


A) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
B) संविधान संशोधन प्रक्रिया
C) मूल अधिकार
D) न्यायिक समीक्षा

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति में किसकी सलाह लेता है ?


A) प्रधानमंत्री की
B) मुख्य न्यायाधीश की
C) मुख्यमंत्री की
D) अध्यक्ष की

View Answer