Question :

निम्न नीति-निर्देशक सिद्धांतों में कौनसा सिद्धांन्त गांधीवादी विचारधारा पर आधारित है -

 

1 ग्राम पंचायतों का संगठन
2 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य तथा निःशुल्क शिक्षा।
3 दवाई के रुप में छोड़कर सभी नशीले पदार्थो के सेवन पर प्रतिबन्ध
4 कमजोर तथा पिछड़े वर्गों के विकास के लिए कार्य करना।


A) 1 तथा 2
B) 2, 3 तथा 4
C) 1, 3 तथा 4
D) 1, 2, 3 तथा 4

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


1960. के पश्चात् निम्न राज्यों का गठन किया गया। इनके गठन का सही क्रम क्या था ?

 

1 हरियाणा
2 सिक्किम
3 नागालैण्ड
4 मेघालय


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 3, 1, 4, 2

View Answer

Related Questions - 2


राज्यपाल को वेतन तथा भत्ता दिया जाता है -


A) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ स्टेट से
B) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ इण्डिया से
C) कंटिन्जेन्सी फण्ड ऑफ स्टेट से
D) A और B दोनों द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से भारत में मौलिक कर्त्तव्य कौनसा है ?


A) न्यायापालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण
B) हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना एव महत्व प्रदान करना
C) बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा
D) छूआ-छूत की परम्परा को समाप्त करना

View Answer

Related Questions - 4


केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली को राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता, क्योंकि -


A) इसकी विधायिका द्विःसदनीय नहीं है
B) यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है, इसकी विधायिका एवं मंत्रिपरिषद् की सीमित शक्तियाँ हैं
C) यहाँ कोई उच्च न्यायालय नहीं है
D) इसकी अपनी कोई भाषा नहीं है

View Answer

Related Questions - 5


14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जोखिम भरे काम पर न लगाना किस अधिकार के प्रति संरक्षण है ?


A) शोषण के विरुद्ध
B) दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
C) शिक्षा का अधिकार
D) रोजगार का अधिकार

View Answer