Question :
A) 1 तथा 2
B) 2, 3 तथा 4
C) 1, 3 तथा 4
D) 1, 2, 3 तथा 4
Answer : C
निम्न नीति-निर्देशक सिद्धांतों में कौनसा सिद्धांन्त गांधीवादी विचारधारा पर आधारित है -
1 ग्राम पंचायतों का संगठन
2 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य तथा निःशुल्क शिक्षा।
3 दवाई के रुप में छोड़कर सभी नशीले पदार्थो के सेवन पर प्रतिबन्ध
4 कमजोर तथा पिछड़े वर्गों के विकास के लिए कार्य करना।
A) 1 तथा 2
B) 2, 3 तथा 4
C) 1, 3 तथा 4
D) 1, 2, 3 तथा 4
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
भारत की नागरिकता के लिए प्रार्थनापत्र देने से पूर्व किसी भी व्यक्ति को भारत में कितनी अवधि का निवास आवश्यक है ?
A) 14 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 10 वर्ष
Related Questions - 2
भारत में एक नए राज्य की स्थापना -
A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
Related Questions - 3
हमारे संविधान के अनुसार, राज्य-सभा का कार्यकाल -
A) दो वर्ष में एक बार समाप्त हो जाता है
B) प्रत्येक पाँच वर्ष में समाप्त हो जाता है
C) प्रत्येक छः वर्ष में समाप्त हो जाता है
D) समाप्त होने का विषय नहीं है
Related Questions - 4
केन्द्र तथा राज्यों के विवादों का समाधान करना भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के जिस क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आता है, वह है -
A) परामर्शदात्री
B) अपीलीय
C) संवैधानिक
D) प्रारम्भिक
Related Questions - 5
संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अन्तराल में होना आवश्यक है ?
A) 14 दिन
B) 7 माह
C) 3 माह
D) 1 माह