निम्न नीति-निर्देशक सिद्धांतों में कौनसा सिद्धांन्त गांधीवादी विचारधारा पर आधारित है -
1 ग्राम पंचायतों का संगठन
2 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य तथा निःशुल्क शिक्षा।
3 दवाई के रुप में छोड़कर सभी नशीले पदार्थो के सेवन पर प्रतिबन्ध
4 कमजोर तथा पिछड़े वर्गों के विकास के लिए कार्य करना।
A) 1 तथा 2
B) 2, 3 तथा 4
C) 1, 3 तथा 4
D) 1, 2, 3 तथा 4
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपना पद धारण करता है।
A) 6 वर्ष के लिए
B) राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त
C) 6 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो उस तक
D) 5 वर्ष के लिए या 60 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो उस तक
Related Questions - 2
कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है ?
A) महान्यायवादी
B) एडवोकेट जनरल
C) महान्यायाभिकर्ता
D) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Related Questions - 3
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है ?
A) अनुच्छेद 32
B) अनुच्छेद 40
C) अनुच्छेद 48
D) अनुच्छेद 78
Related Questions - 4
भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-
1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से
नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4
Related Questions - 5
राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है ?
A) लोकसभा
B) राज्यसभा
C) संसद के किसी भी सदन द्वारा
D) उपरोक्त में से किसी क द्वारा नहीं