Question :

निम्न नीति-निर्देशक सिद्धांतों में कौनसा सिद्धांन्त गांधीवादी विचारधारा पर आधारित है -

 

1 ग्राम पंचायतों का संगठन
2 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य तथा निःशुल्क शिक्षा।
3 दवाई के रुप में छोड़कर सभी नशीले पदार्थो के सेवन पर प्रतिबन्ध
4 कमजोर तथा पिछड़े वर्गों के विकास के लिए कार्य करना।


A) 1 तथा 2
B) 2, 3 तथा 4
C) 1, 3 तथा 4
D) 1, 2, 3 तथा 4

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इनका मानसपुत्र (Brain Child) है -


A) न्यायमूर्ति भगवती
B) श्री राजीव गांधी
C) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
D) श्रीमति प्रतिभा पाटिल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस-किस ने भारत के उपराष्ट्रपति का पद सँभाला है ?

 

1 मोहम्मद हिदायतुल्लाह
2 फखरुद्दीन अली अहमद
3 नीलम संजीव रेड्डी
4 शंकर दयाल शर्मा

 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-


A) 1, 2, 3 और 4
B) केवल 1 और 4
C) केवल 2 और 3
D) केवल 3 और 4

View Answer

Related Questions - 3


नागरिकता प्राप्त करने से सम्बन्धित शर्ते निर्धारित करने का अधिकार किस के पास है ?


A) चुनाव आयोग
B) संसद
C) राष्ट्रपति
D) संसद तथा राज्य विधान सभाओं के पास संयुक्त रुप से।

View Answer

Related Questions - 4


14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जोखिम भरे काम पर न लगाना किस अधिकार के प्रति संरक्षण है ?


A) शोषण के विरुद्ध
B) दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
C) शिक्षा का अधिकार
D) रोजगार का अधिकार

View Answer

Related Questions - 5


संविधान लागू होने के उपरान्त किस मौलिक अधिकार पर सबसे अधिक मुकदमेबाजी हुई है ?


A) संवैधानिक संरक्षण का अधिकार
B) सम्पत्ति का अधिकार
C) शोषण के विरूद्ध का अधिकार
D) भाषण की स्वतन्त्रता का अधिकार

View Answer