Question :

निम्न नीति-निर्देशक सिद्धांतों में कौनसा सिद्धांन्त गांधीवादी विचारधारा पर आधारित है -

 

1 ग्राम पंचायतों का संगठन
2 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य तथा निःशुल्क शिक्षा।
3 दवाई के रुप में छोड़कर सभी नशीले पदार्थो के सेवन पर प्रतिबन्ध
4 कमजोर तथा पिछड़े वर्गों के विकास के लिए कार्य करना।


A) 1 तथा 2
B) 2, 3 तथा 4
C) 1, 3 तथा 4
D) 1, 2, 3 तथा 4

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


अनुच्छेद 352 के अंतर्गत लागू आपात स्थिति के दौरान निम्नलिखित में से कौन-से संवैधानिक उपबन्ध निलम्बित रहते हैं ?


A) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त
B) संविधान संशोधन प्रक्रिया
C) मूल अधिकार
D) न्यायिक समीक्षा

View Answer

Related Questions - 2


सम्पूर्ण देश को कितनी क्षेत्रिय परिषदों में बांटा गया है ?


A) 3
B) 4
C) 5
D) 6

View Answer

Related Questions - 3


भारत ने संघीय व्यवस्था अपनाई है जो कि केन्द्र व राज्यों के बीच शक्तियां के बटवारें पर आधारित है।
परन्तु किस शाक्ति का बंटवारा केन्द्र तथा राज्यों में नहीं किया गया।


A) कार्यकारिणी
B) विधायनी
C) न्यायिक
D) वित्तीय

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय संविधान नागरिकता देता है


A) जन्म के आधार पर
B) निवास के आधार पर
C) देशीयकरण (नेचरलाइजेशन) के आधार पर
D) उपर्युक्त सभी के आधार पर

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 1956 में भारत में राज्यों के पुनर्गठन का क्य आधार था ?


A) भाषा
B) धर्म
C) जाति
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer