Question :

रतौंधी निम्नलिखित के कारण होती है-


A) एड्रीनेलिन के अधिक स्राव से
B) विटामिन-ए की कमी से
C) एक्स-क्रोमोसोम द्वारा वंशानुक्रम से
D) अधिक शराब पीने से

Answer : B

Description :


Vit A की कमी से रतौंधी नामक रोग होता है।


Related Questions - 1


तपेदिक रोग का कारण है-


A) विषाणु
B) जीवाणु
C) कवक
D) प्रोटोजोआ

View Answer

Related Questions - 2


वह बीमारी जिसमें खून का थक्का आसानी से नहीं जमता है, उसे क्या कहते हैं?


A) सिकल सेल एनीमिया
B) हीमोफीलिया
C) मलेरिया
D) कैन्सर

View Answer

Related Questions - 3


पादप कोशिका में जन्तु कोशिका से भिन्नता के लिए निम्नलिखित में से एक लक्षण प्रमुख है-


A) सभी पादप कोशिकाओं में क्लोरोफिल होता है
B) पादप कोशिकाओं में केवल Smooth ER होता है
C) पादप कोशिकाओं की कोशा-भित्ति सेलूलोज की बनी होती है
D) पादप कोशिकाएँ विशिष्ट नहीं होती हैं

View Answer

Related Questions - 4


_______  में प्रतिरक्षी बनते हैं ?


A) लाल अस्थिमज्जा
B) प्लीहा
C) यकृत
D) लसिका

View Answer

Related Questions - 5


वर्गीकरण (Classification) की आधार इकाई है -


A) जीनस (Exocoetus)
B) स्पीशीज (Species)
C) वर्ग (Group)
D) फाइलम (Phylum)

View Answer