Question :

प्लाज्मा झिल्ली (Plasma membrane)-


A) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करती है
B) केवल जल के कोशिका में प्रवेश और निकास को नियन्त्रित करती है
C) कोशिका में, जल खनिज लवणों के प्रवेश या निकास को नियन्त्रित करती है
D) पाद कोशिका के कोशिकांगों की सुरक्षा करती है

Answer : C

Description :


प्लाज्मा झिल्ली (Plasma membrane) कोशिका में, जल खनिज लवणों के प्रवेश या निकास को नियन्त्रित करता है

 

Animal cell (जन्तु कोशिका) का बाहरी आवरण Plasma Membrane का बना होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी एक नोबल गैस नहीं है?


A) जीनॉन
B) आर्गन
C) हीलियम
D) क्लोरिन

View Answer

Related Questions - 2


भारत में सबसे अधिक खाया जाने वाला अनाज है-


A) गेहूँ (Wheat)
B) मक्का (Maize)
C) बाजरा (Pearl millet)
D) चावल (Rice)

View Answer

Related Questions - 3


कीट निम्नलिखित से सम्बन्धित है-


A) पोरीफेरा
B) सीलनट्रेटा
C) एनिलिडा
D) आर्थोपोडा

View Answer

Related Questions - 4


दीमक (Termite) लकड़ी का पाचन ऐसे एन्जाइम की सहायता से करती है, जो स्रावित होता है-


A) लार ग्रन्थियों से
B) मध्यांत्र में कोशिकाओं से
C) सहजीवी प्रोटोजोआ द्वारा
D) शरीर के बाहर जीवाणु तथा कवकों द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


‘जीवन की उत्पत्ति’ नामक पुस्तक को लिखा था -


A) डार्विन
B) ओपेरिन
C) मिलर
D) स्मिथ

View Answer