Question :

प्लाज्मा झिल्ली (Plasma membrane)-


A) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करती है
B) केवल जल के कोशिका में प्रवेश और निकास को नियन्त्रित करती है
C) कोशिका में, जल खनिज लवणों के प्रवेश या निकास को नियन्त्रित करती है
D) पाद कोशिका के कोशिकांगों की सुरक्षा करती है

Answer : C

Description :


प्लाज्मा झिल्ली (Plasma membrane) कोशिका में, जल खनिज लवणों के प्रवेश या निकास को नियन्त्रित करता है

 

Animal cell (जन्तु कोशिका) का बाहरी आवरण Plasma Membrane का बना होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौनसा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्टेरॉल उत्पन्न करता है ?


A) आंत्र (Intestine)
B) यकृत (Liver)
C) फुफ्फुस (Lungs)
D) वृक्क (Kidneys)

View Answer

Related Questions - 2


सूची I तथा सूची II का सुमेलन कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 A. लैंगरहैंस द्वीप  1. कैल्सिट्रॉन
 B. पीयूष ग्रंथि  2. एपिनेफ्रीन
 C. थाइराइड ग्रंथि  3. वृद्धि हॉर्मोन
 D. एड्रिनल ग्रंथि  4. इन्सुलिन

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 4 3 2 1
C) 4 3 1 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 3


कैंसर से लड़ने के लिए कौन-सा जानवर उपयोगी है?


A) साँप
B) बंदर
C) तारा मछली
D) मछली

View Answer

Related Questions - 4


अनाक्सी श्वसन (Anaerobic respiration) में शर्करा के अपूर्ण आक्सीकरण से क्या बनता है?


A) CO2
B) ग्लूकोज
C) जल + कार्बन डाइऑक्साइड
D) ऐल्कोहॉल + CO2

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर के किस अंग में रुधिर ऑक्सीजन युक्त होता है ?


A) बायाँ अलिंद
B) फेफड़ा
C) दायाँ अलिंद
D) फुप्फुस धमनी

View Answer