Question :

“लाइकेन” एक प्रकार का द्वैत पादप है, जो दो विभिन्न वर्गो के पौधों के सहजीवी साहचर्य से बनता है, ये किन दो वर्गो के पौधे होते हैं?


A) कवक और सांस
B) कवक और बैक्टीरिया
C) शैवाल और कवक
D) शैवाल और मांस

Answer : C

Description :


शैवाल और कवक


Related Questions - 1


प्याज को छीलने या काटने पर आँखों में प्रभूत मात्रा में आँसू आने का कारण है-


A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति

View Answer

Related Questions - 2


हॉर्मोन ऐड्रिनलिन-


A) रक्त शर्करा के स्तर के नियन्त्रण में सहायक होता है
B) जब कोई बहुत गुस्से में होता है या चिन्तित होता है, तो यह तनाव के स्तर के समंजन में शरीर की सहायता करता है
C) लम्बाई नियन्त्रण में सहायता करता है
D) शरीर के विद्युत्-अपघट्यों के सन्तुलन पर नियन्त्रण रखने में सहायता करता है

View Answer

Related Questions - 3


वह पदार्थ जिसकी कमी से डिहाइड्रेशन होता है?


A) नमक की कमी से
B) खून की कमी से
C) पानी की कमी से
D) लवण की कमी से

View Answer

Related Questions - 4


DNA आनुवंशिक पदार्थ है- इसका प्रबल प्रमाण है -


A) क्रोमोसोम मे DNA होता है
B) बैक्टीरिया में transformation प्रयोग
C) केन्द्रक में DNA की उपस्थति
D) कोशिका द्रव्य में DNA का न होना

View Answer

Related Questions - 5


‘आइरिस’ का क्या काम होता है?


A) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
B) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
C) प्रतिबिम्ब लेंस को चित्र भेजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer