Question :

पीत ज्वर (Yellow fever) का स्थानान्तरण होता है-


A) मादा क्यूलेक्स द्वारा
B) मादा एनोफिलीज द्वारा
C) मादा ऐडीज द्वारा
D) घरेलू मक्खी द्वारा

Answer : C

Description :


पीत ज्वर (Yellow fever) का स्थानान्तरण मादा ऐडीज द्वारा होता है।

 

यह रोग दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के लोगों में पाया जाता है।

 

इस बिमारी में अचानक ज्वार आ जाता है काफी तेज सरदर्द होता है चेहरा फूल जाता है कुछ दिनों के बाद भयानक पीलिया रोग हो जाता है तथा रोगी की मृत्यु हो जाती है।


Related Questions - 1


‘श्वेत क्रांति’ नाम संबन्धित है


A) के. रंगराज
B) वर्गीस कुरियन
C) एम.एस. स्वामिनाथन
D) जे, वी. नार्लिकर

View Answer

Related Questions - 2


सूची I तथा सूची II की खोजें और वैज्ञानिकों के नाम को सुमेलित कीजिए-

 

   सूची-I    सूची-II
 A.  डीᵒ एनᵒ एᵒ संरचना  1.  जैकब और मोनोड
 B.  A, B, O रक्त समूह  2.  बारबरा मैक्लिन्टॉक
 C.  जम्पिंग जीन   3.  वाटसन और क्रिक
 D.  रेग्युलेटरी जीन  4.  लैंडस्टीनर

A) A-4, B-3, C-1, D-2
B) A-3, B-4, C-1, D-2
C) A-3, B-4, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-2, D-1

View Answer

Related Questions - 3


DNA आनुवंशिक पदार्थ है- इसका प्रबल प्रमाण है -


A) क्रोमोसोम मे DNA होता है
B) बैक्टीरिया में transformation प्रयोग
C) केन्द्रक में DNA की उपस्थति
D) कोशिका द्रव्य में DNA का न होना

View Answer

Related Questions - 4


जीवाणुओं की रोम जैसी संरचना को कहा जाता है?


A) फ्लैजिला
B) एट्रिक्स
C) क्लॉस्ट
D) सिलिंडरी

View Answer

Related Questions - 5


संक्रामक रोग का प्रसार कैसे होता है ?


A) वायु के द्वारा
B) जल तथा भोजन के द्वारा
C) कीड़ो के द्वारा
D) इनमें से सभी के द्वारा

View Answer