Question :
A) मादा क्यूलेक्स द्वारा
B) मादा एनोफिलीज द्वारा
C) मादा ऐडीज द्वारा
D) घरेलू मक्खी द्वारा
Answer : C
पीत ज्वर (Yellow fever) का स्थानान्तरण होता है-
A) मादा क्यूलेक्स द्वारा
B) मादा एनोफिलीज द्वारा
C) मादा ऐडीज द्वारा
D) घरेलू मक्खी द्वारा
Answer : C
Description :
पीत ज्वर (Yellow fever) का स्थानान्तरण मादा ऐडीज द्वारा होता है।
यह रोग दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के लोगों में पाया जाता है।
इस बिमारी में अचानक ज्वार आ जाता है काफी तेज सरदर्द होता है चेहरा फूल जाता है कुछ दिनों के बाद भयानक पीलिया रोग हो जाता है तथा रोगी की मृत्यु हो जाती है।
Related Questions - 1
प्रकाश-संश्लेषण किसमें होता है?
A) पेड़ों की जड़ों में
B) पेड़ों के तने में
C) फलों में
D) पेड़ों की पत्तियों में
Related Questions - 2
कौन-सा पदार्थ शरीर की वृद्धि और नई कोशाओं के निर्माण में सबसे अधिक आवश्यक है ?
A) शर्करा
B) वसा
C) लवण
D) प्रोटीन
Related Questions - 3
जलीय अपघटन (Hydrolysis) में ऊर्जा मुक्त होती है
A) ऊष्मा के रुप में
B) गतिज ऊर्जा में
C) प्रकाश ऊजा में
D) विभव ऊर्जा में
Related Questions - 4
फसलों का हेर फेर किस लिए आवश्यक है ?
A) विभिन्न फसल पाने के लिए
B) खनिजों के गुण बढ़ाने के लिए
C) प्रोटीन के गुण बढ़ाने के लिए
D) मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए
Related Questions - 5
वायरस (Virus) रोग है -
A) इन्फ्लुऐंजा (Influenza)
B) डिप्थीरिया (Diphtheria)
C) टाइफाइड (Typhoid)
D) हैजा (Cholera)