Question :

पीत ज्वर (Yellow fever) का स्थानान्तरण होता है-


A) मादा क्यूलेक्स द्वारा
B) मादा एनोफिलीज द्वारा
C) मादा ऐडीज द्वारा
D) घरेलू मक्खी द्वारा

Answer : C

Description :


पीत ज्वर (Yellow fever) का स्थानान्तरण मादा ऐडीज द्वारा होता है।

 

यह रोग दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के लोगों में पाया जाता है।

 

इस बिमारी में अचानक ज्वार आ जाता है काफी तेज सरदर्द होता है चेहरा फूल जाता है कुछ दिनों के बाद भयानक पीलिया रोग हो जाता है तथा रोगी की मृत्यु हो जाती है।


Related Questions - 1


अम्ल वर्षा (Acid rain) का प्रमुख कारण है - 


A) वायु प्रदूषण द्वारा CO2 की मात्रा में वृद्धि
B) जंगलों की कटाई
C) वायु प्रदूषण द्वारा SO2 की मात्रा में वृद्धि
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


एण्टीरेबीज का टीका कब दिया जाता है?


A) कुत्ता काटने पर
B) बचपन में ही
C) 5 वर्ष की उम्र में
D) साँप काटने पर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा दुग्ध प्रोटीन (Milk protein) है ?


A) लैक्टोजेन (Lactogen)
B) मायोसिन (myosin)
C) कैसीन (Casein)
D) रेनिन (Rennin)

View Answer

Related Questions - 4


मनुष्य के शरीर में निष्किय अंगों (Vestigial organs) का समूह है-


A) कृमि रुप परिशेषिका, आलीक्रेनन प्रवर्ध, रोम तथा काकलिया
B) बुद्धि दंत, स्तन ग्रन्थियाँ, पटेला तथा कॉक्सीवोन
C) निमेषक पटल, कृमि रुप परिशेषिका, कर्ण पेशियाँ, कॉक्सी अस्थि
D) रोम, कर्ण पेशियाँ, पटेला तथा एटलस कशेरुक

View Answer

Related Questions - 5


वह प्रक्रिया जिसका प्रयोग पौधे रात में ऊर्जा प्राप्त करने के लिए करते हैं-


A) परासरण
B) श्वसन
C) दहन
D) प्रकाश संश्लेषण

View Answer