Question :

पीत ज्वर (Yellow fever) का स्थानान्तरण होता है-


A) मादा क्यूलेक्स द्वारा
B) मादा एनोफिलीज द्वारा
C) मादा ऐडीज द्वारा
D) घरेलू मक्खी द्वारा

Answer : C

Description :


पीत ज्वर (Yellow fever) का स्थानान्तरण मादा ऐडीज द्वारा होता है।

 

यह रोग दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के लोगों में पाया जाता है।

 

इस बिमारी में अचानक ज्वार आ जाता है काफी तेज सरदर्द होता है चेहरा फूल जाता है कुछ दिनों के बाद भयानक पीलिया रोग हो जाता है तथा रोगी की मृत्यु हो जाती है।


Related Questions - 1


‘आइरिस’ का क्या काम होता है?


A) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
B) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
C) प्रतिबिम्ब लेंस को चित्र भेजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्रकाशसंश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया में क्या होता है?


A) जल के अणुओं का अपघटन
B) CO2 से H2 की प्रक्रिया
C) PGAL अणुओं से शर्करा निर्माण
D) O2 और CO2 का संयोजन

View Answer

Related Questions - 3


सिनकोना (Cinchona officinalis) के पौधे के किस भाग से मलेरिया की औषधि कुनैन प्राप्त की जाती है?


A) पत्ती
B) तना
C) छाल (Bark)
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 4


रबड़क्षीर वाहिका (Latex vessels) किसमें मिलती हैं?


A) जाइलम
B) फ्लोएम
C) कॉर्टेक्स
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


द्विनाम पद्धति (Binomial nomenclature) के जनक है -


A) डार्विन (Darwin)
B) मेण्डेल (Mendel)
C) लीनियस (Linnaeus)
D) मेयर (Mayer)

View Answer