Question :

पीत ज्वर (Yellow fever) का स्थानान्तरण होता है-


A) मादा क्यूलेक्स द्वारा
B) मादा एनोफिलीज द्वारा
C) मादा ऐडीज द्वारा
D) घरेलू मक्खी द्वारा

Answer : C

Description :


पीत ज्वर (Yellow fever) का स्थानान्तरण मादा ऐडीज द्वारा होता है।

 

यह रोग दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के लोगों में पाया जाता है।

 

इस बिमारी में अचानक ज्वार आ जाता है काफी तेज सरदर्द होता है चेहरा फूल जाता है कुछ दिनों के बाद भयानक पीलिया रोग हो जाता है तथा रोगी की मृत्यु हो जाती है।


Related Questions - 1


नेत्र-गोलक किस सेट द्वारा चालित होता है?


A) 4 मांसपेशियों के
B) 6 मांसपेशियों के
C) 8 मांसपेशियों के
D) 10 मांसपेशियों के

View Answer

Related Questions - 2


वृक्क (Kidney) की खराबी के कारण रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ने को कहते हैं -


A) यूरेमिया (Uremia)
B) एनुरिया (Anuria)
C) यूरोक्रोमिया (Urochromia)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


‘क्वसियोर्कर’ किसकी कमी से होता है?


A) वसा
B) विटामिन B2
C) प्रोटीन
D) हार्मोन

View Answer

Related Questions - 4


पीत ज्वर (Yellow fever) का स्थानान्तरण होता है-


A) मादा क्यूलेक्स द्वारा
B) मादा एनोफिलीज द्वारा
C) मादा ऐडीज द्वारा
D) घरेलू मक्खी द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


मियोसिस (meiosis) की किस स्टेज पर गुणसूत्रों की संख्या आधी हो जाती है ?


A) मेटाफेज I
B) एनाफेज I
C) मेटाफेज II
D) ऐनाफेज II

View Answer