Question :

निम्न के द्वारा दूध खट्टा किया जाता है?


A) प्रोटोजोआ
B) बैक्टीरिया
C) वायरस
D) निमेटोड

Answer : B

Description :


दूध, बैक्टीरिया की वजह से खट्टा हो जाता है|

* दूध में मौजूद लैक्टोज़ को ये बैक्टीरिया लैक्टिक एसिड में बदल देते हैं. इस वजह से दूध का स्वाद, बनावट, और गंध बदल जाती है और दूध खट्टा हो जाता है|


Related Questions - 1


किस रुप में प्रोटीन्स का शरीर में संचरण होता है ?


A) एन्जाइम
B) वसीय अम्ल
C) न्यूक्लीय अम्ल
D) अमीनो अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


मछली वर्ग की पहचान किस अंग से होती है ?


A) ग्रामीण गिलों (Pharynageal)
B) डर्मल शल्क (Dermal scales)
C) युग्मित पक्षों (paired fins) से
D) उर्पयक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 3


किडनी की समस्या के रोगियों के अपोहन (डाइलिसिस) की प्रक्रिया में कौन-से तत्व का प्रयोग सम्मिलित है?


A) विसरण
B) अवशोषण
C) परासरण
D) इलेक्ट्रोफोरेसिस

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी के सभी जीवित जीवों को क्या कहते हैं - 


A) जीव-मण्डल (Biosphere)
B) समुदाय (Community)
C) बायोम (Biome)
D) सहवास (Association)

View Answer

Related Questions - 5


‘अल्पकालिक’ (Ephemeral annuals) एक वर्षीय पौधे वह होते हैं, जो अपना जीवन-चक्र पूरा करते हैं-


A) 40-50 सप्ताह में
B) 50-60 सप्ताह में
C) 20-30 सप्ताह में
D) 6-10 सप्ताह में

View Answer