Question :

निम्न के द्वारा दूध खट्टा किया जाता है?


A) प्रोटोजोआ
B) बैक्टीरिया
C) वायरस
D) निमेटोड

Answer : B

Description :


दूध, बैक्टीरिया की वजह से खट्टा हो जाता है|

* दूध में मौजूद लैक्टोज़ को ये बैक्टीरिया लैक्टिक एसिड में बदल देते हैं. इस वजह से दूध का स्वाद, बनावट, और गंध बदल जाती है और दूध खट्टा हो जाता है|


Related Questions - 1


उपापचय (Metabolism) के परिणामस्वरुप ऊर्जा किस रुप में तुरन्त रखी जाती है ?


A) पाइरुविक अम्ल (Pyruvic Acid)
B) ए.टी.पी. (ATP)
C) ए.डी.पी. (ADP)
D) ग्लूकोज (Glucose)

View Answer

Related Questions - 2


‘Diabetes’ (मधुमेह) का कारण हैं-


A) इन्सुलिन की कमी
B) पस की कमी
C) लार की कमी
D) लौह की कमी

View Answer

Related Questions - 3


बीज किससे बनता है?


A) भ्रूण से
B) भ्रूणकोष से
C) अण्डाशय से
D) बीजाण्ड से

View Answer

Related Questions - 4


जीन (Gene) में होता है-


A) पॉली न्यूक्लियोटाइड (Poly nucleotide)
B) हिस्टोन प्रोटीन (Histone protein)
C) लाइपोप्रोटीन (Lipoprotein)
D) हाइड्रोकार्बन्स (Hydrocarbons)

View Answer

Related Questions - 5


दाँत का शिखर बना होता है -


A) उपास्थि (Cartilage) का
B) ऐनेमल (Enamel) का
C) डेन्टीन (Dentine) का
D) काइटिन (Chitin) का

View Answer