Question :

अवांछनीय पौधों (Unwanted plants) को कहते है-


A) घास (Grass)
B) रीड्स (Reeds)
C) खरपतवार (Weeds)
D) क्षुप (Shrub)

Answer : C

Description :


अवांछनीय पौधों (Unwanted plants) को  खरपतवार (Weeds) कहा जाता है।

 

खरपतवार नष्ट करने वाले Chemical को Weedicide (खरपतवार नाशी) कहा जाता है।


Related Questions - 1


कवकों में संचित भोज्य पदार्थ प्रायः होता है-


A) मण्ड
B) लिपिड
C) प्रोटीन
D) ग्लाइकोजन या तेल

View Answer

Related Questions - 2


अनाक्सी श्वसन (Anaerobic respiration) में शर्करा के अपूर्ण आक्सीकरण से क्या बनता है?


A) CO2
B) ग्लूकोज
C) जल + कार्बन डाइऑक्साइड
D) ऐल्कोहॉल + CO2

View Answer

Related Questions - 3


खाद्य ऊर्जा किसके द्वारा प्रदर्शित की जाती है?


A) कैलोरी
B) किलोग्राम
C) मीटर
D) kwh

View Answer

Related Questions - 4


वह पदार्थ जिसकी कमी से डिहाइड्रेशन होता है?


A) नमक की कमी से
B) खून की कमी से
C) पानी की कमी से
D) लवण की कमी से

View Answer

Related Questions - 5


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer