Question :

निम्नलिखित में से सहजीवी जीवाणु (Symbiotic bacterium) है-


A) नाइट्रोवक्टर
B) नाइट्रोसोमोनास
C) राइजोबियम
D) क्लोस्ट्रीडियम

Answer : C

Description :


सहजीवी जीवाणु (Symbiotic bacterium) राइजोबियम है।

 

दो जीवों के बीच ऐसा संबंध जिसमें दोनों जीवों को लाभ होता है। सहजीवी जीवाणु कहलाते हैं। Ex. भैस एवं बगुला, राइजोबियम एवं दाल का पौधा, कवक एवं शैवाल (दोनों मिलकर लाइकेन का निर्णाण करते हैं यह लिटमस पत्र बनाने में उपयोग होता है।)

* क्लोस्ट्रीडियम टिटैनी Bacteria से टेटनस रोग होता है। यह रोग के जीवाणु जंग लगे लोहे एवं गोबर पर पाये जाते हैं। इस रोग को धनुष टंकार "Lock Jaw” भी कहते हैं।


Related Questions - 1


मेढ़क में दाँत होते हैं -


A) होमोडोन्ट (Homodont)
B) थीकोडोन्ट (Thecodont)
C) हेटीरोडोन्ट (Heterodont)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किण्वन (फर्मेन्टेशन) के खोजकर्ता थे-


A) बुकनर
B) ब्लैकमैन
C) पाश्चर
D) कैल्विन

View Answer

Related Questions - 3


भारत में निम्नलिखित में से किस वस्तु श्रेणी पर खाने का व्यय सर्वाधिक तेजी से बढ़ रहा है?


A) दूध व उत्पाद
B) दालें
C) अनाज
D) सब्जियाँ

View Answer

Related Questions - 4


सूची I तथा सूची II का सुमेलन कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 A. लैंगरहैंस द्वीप  1. कैल्सिट्रॉन
 B. पीयूष ग्रंथि  2. एपिनेफ्रीन
 C. थाइराइड ग्रंथि  3. वृद्धि हॉर्मोन
 D. एड्रिनल ग्रंथि  4. इन्सुलिन

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 4 3 2 1
C) 4 3 1 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 5


अंधेरे में देखने की आँख की क्षमता एक बैंगनी वर्णक के उत्पादन के कारण होती है, जिसका नाम है-


A) कैरोटीन
B) रोडोप्सिन
C) आयोडॉप्सिन
D) रेटिनीन

View Answer