Question :

निम्नलिखित में से सहजीवी जीवाणु (Symbiotic bacterium) है-


A) नाइट्रोवक्टर
B) नाइट्रोसोमोनास
C) राइजोबियम
D) क्लोस्ट्रीडियम

Answer : C

Description :


सहजीवी जीवाणु (Symbiotic bacterium) राइजोबियम है।

 

दो जीवों के बीच ऐसा संबंध जिसमें दोनों जीवों को लाभ होता है। सहजीवी जीवाणु कहलाते हैं। Ex. भैस एवं बगुला, राइजोबियम एवं दाल का पौधा, कवक एवं शैवाल (दोनों मिलकर लाइकेन का निर्णाण करते हैं यह लिटमस पत्र बनाने में उपयोग होता है।)

* क्लोस्ट्रीडियम टिटैनी Bacteria से टेटनस रोग होता है। यह रोग के जीवाणु जंग लगे लोहे एवं गोबर पर पाये जाते हैं। इस रोग को धनुष टंकार "Lock Jaw” भी कहते हैं।


Related Questions - 1


ग्लूकोज के जल तथा CO2 के पूर्ण अपघटन में ATP अणु उत्पन्न होते हैं -


A) 11
B) 12
C) 36
D) 38

View Answer

Related Questions - 2


एक ग्राम वसा देती है-


A) 30 ग्राम ऊर्जा
B) 17 KJ ऊर्जा
C) 9 Kcal ऊर्जा
D) 4 MJ ऊर्जा

View Answer

Related Questions - 3


लाल रक्त का आकार होता है-


A) गोलाकार
B) उत्तलाकार
C) अनियमिताकार
D) उभयावतल

View Answer

Related Questions - 4


मानव शरीर में किस अंग में शोथ के कारण हेपेटाइटिस होता है?


A) मस्तिष्क
B) ह्रदय
C) यकृत
D) गुर्दा

View Answer

Related Questions - 5


एक सामान्य मनुष्य एक मिनट में साँस लेता है -


A) 10-15 बार
B) 20-25 बार
C) 14-18 बार
D) 25-30 बार

View Answer