Question :

निम्नलिखित में से सहजीवी जीवाणु (Symbiotic bacterium) है-


A) नाइट्रोवक्टर
B) नाइट्रोसोमोनास
C) राइजोबियम
D) क्लोस्ट्रीडियम

Answer : C

Description :


सहजीवी जीवाणु (Symbiotic bacterium) राइजोबियम है।

 

दो जीवों के बीच ऐसा संबंध जिसमें दोनों जीवों को लाभ होता है। सहजीवी जीवाणु कहलाते हैं। Ex. भैस एवं बगुला, राइजोबियम एवं दाल का पौधा, कवक एवं शैवाल (दोनों मिलकर लाइकेन का निर्णाण करते हैं यह लिटमस पत्र बनाने में उपयोग होता है।)

* क्लोस्ट्रीडियम टिटैनी Bacteria से टेटनस रोग होता है। यह रोग के जीवाणु जंग लगे लोहे एवं गोबर पर पाये जाते हैं। इस रोग को धनुष टंकार "Lock Jaw” भी कहते हैं।


Related Questions - 1


वह पदार्थ जिसकी कमी से डिहाइड्रेशन होता है?


A) नमक की कमी से
B) खून की कमी से
C) पानी की कमी से
D) लवण की कमी से

View Answer

Related Questions - 2


मानव शरीर में रक्तचाप निम्नलिखित द्वारा नियंत्रित होता है-


A) एडरीनल ग्लैंड
B) थायरॉयड ग्लैंड
C) थायमस
D) कॉर्पस लुटियम

View Answer

Related Questions - 3


पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते है?


A) वसा अम्ल
B) ग्लूकोज
C) ऐमीनो अम्ल
D) माल्टोस

View Answer

Related Questions - 4


विटामिन A का उत्कृष्ट स्रोत है -


A) गाजर
B) सेब
C) सहद
D) खट्टे फल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है?


A) यह निगलने में मदद करती है
B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
C) यह मुख तथा दाँतों को साफ रखती है
D) यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है।

View Answer