निम्नलिखित में से सहजीवी जीवाणु (Symbiotic bacterium) है-
A) नाइट्रोवक्टर
B) नाइट्रोसोमोनास
C) राइजोबियम
D) क्लोस्ट्रीडियम
Answer : C
Description :
सहजीवी जीवाणु (Symbiotic bacterium) राइजोबियम है।
दो जीवों के बीच ऐसा संबंध जिसमें दोनों जीवों को लाभ होता है। सहजीवी जीवाणु कहलाते हैं। Ex. भैस एवं बगुला, राइजोबियम एवं दाल का पौधा, कवक एवं शैवाल (दोनों मिलकर लाइकेन का निर्णाण करते हैं यह लिटमस पत्र बनाने में उपयोग होता है।)
* क्लोस्ट्रीडियम टिटैनी Bacteria से टेटनस रोग होता है। यह रोग के जीवाणु जंग लगे लोहे एवं गोबर पर पाये जाते हैं। इस रोग को धनुष टंकार "Lock Jaw” भी कहते हैं।
Related Questions - 1
निम्न में कौन-सा पोषक तत्व गर्मी एवं ताकत प्रदान करता है ?
A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट्स
C) विटामिन
D) जल
Related Questions - 2
अधिकांश स्वपोषी पादप ऊर्जा को किस रुप में संचय करते हैं?
A) CO2
B) H2O
C) स्टार्च
D) प्रोटीन
Related Questions - 3
लीनियस ने द्वि-नामकरण की विचारधारा सर्वप्रथम प्रकाशित की-
A) सिस्टेमा नेचुरे में
B) स्पीसीज प्लैनटैरम में
C) जेनेरा प्लान्टेरम में
D) फिलोसोफिया बोटेनिका में
Related Questions - 4
‘विडाल टेस्ट’ का उपयोग किस सम्भावना की जाँच के लिए किया जाता है?
A) मलेरिया
B) टाइफाइड
C) हैजा
D) पीत ज्वर
Related Questions - 5
प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलती है-
A) पाचन में
B) श्वसन में
C) वाष्पोत्सर्जन में
D) प्रकाश संश्लेषण में