Question :

निम्नलिखित में से सहजीवी जीवाणु (Symbiotic bacterium) है-


A) नाइट्रोवक्टर
B) नाइट्रोसोमोनास
C) राइजोबियम
D) क्लोस्ट्रीडियम

Answer : C

Description :


सहजीवी जीवाणु (Symbiotic bacterium) राइजोबियम है।

 

दो जीवों के बीच ऐसा संबंध जिसमें दोनों जीवों को लाभ होता है। सहजीवी जीवाणु कहलाते हैं। Ex. भैस एवं बगुला, राइजोबियम एवं दाल का पौधा, कवक एवं शैवाल (दोनों मिलकर लाइकेन का निर्णाण करते हैं यह लिटमस पत्र बनाने में उपयोग होता है।)

* क्लोस्ट्रीडियम टिटैनी Bacteria से टेटनस रोग होता है। यह रोग के जीवाणु जंग लगे लोहे एवं गोबर पर पाये जाते हैं। इस रोग को धनुष टंकार "Lock Jaw” भी कहते हैं।


Related Questions - 1


गलसुआ (मम्प्स) एक वायरल रोग है जो सूजन पैदा करता है-


A) कर्णपूर्व (Parotid) ग्रंथि में
B) अधोजिह्वा (Sublingual) ग्रंथि में
C) अधोजंभ (Submaxillary) ग्रंथि में
D) अवाक्षि (Infra orbital) ग्रंथि में

View Answer

Related Questions - 2


प्रकाशसंश्लेषण में प्रकाश-


A) का परिवर्तन गतिज ऊर्जा में होता है
B) का परिवर्तन रासायनिक ऊर्जा में होता है
C) की CO2 और H2O पर सीधी क्रिया होती है
D) एक उत्प्रेरक का कार्य करता है

View Answer

Related Questions - 3


जम्पिंग जीन्स (Jumping genes) को अब कहा जाता है -


A) ट्रान्सवर्जन
B) ट्रान्सफॉर्मेशन
C) ट्रान्सडक्शन
D) ट्रान्सपोसन्स

View Answer

Related Questions - 4


किसके बीजाणुओं में क्लोरोप्लास्ट होता है?


A) यीस्ट (Yeast)
B) राइजोपस
C) फ्यूनेरिया
D) ड्रायोप्टेरिस (Dryopteris)

View Answer

Related Questions - 5


प्याज को छीलने या काटने पर आँखों में प्रभूत मात्रा में आँसू आने का कारण है-


A) प्याज की कोशिकाओं में विद्यमान गंधक
B) कोशिकाओं में एमीनों एसिड की उपस्थिति
C) मैग्नीशियम की उपस्थिति
D) अमोनिया गैस की उपस्थिति

View Answer