कौन सा केंद्रीय मंत्रालय 'AI पे चर्चा' (AI Dialogue) कार्यक्रम आयोजित करता है?
A) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
B) वित्त मंत्रालय
C) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
D) कारपोरेट कार्य मंत्रालय
Answer : A
Description :
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitYNational) के ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) ने AI पे चर्चा (AI Dialogue) की मेजबानी की है। पैनल के सदस्यों ने एआई को उच्च गुणवत्ता वाले डेटासेट तक पहुंचने की अनुमति देने के महत्व और तरीकों पर चर्चा की। इस चर्चा श्रृंखला को 2020 में MeitY के उद्घाटन वैश्विक AI शिखर सम्मेलन, सामाजिक अधिकारिता के लिए उत्तरदायी AI (RAISE) के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया था।
Related Questions - 1
डेनमार्क में किसने हाल ही में विपक्ष के साथ मिलकर नई सरकार का गठन किया है?
A) लार्स लोके रासमुसेन
B) जैकब हनेरी जुमा
C) जैकब एलेमैन-जेन्सेन
D) मेटे फ्रेडरिकसन
Related Questions - 2
इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में हाल ही में किसने शपथ ली है?
A) इसहाक हर्ज़ोग
B) बेंजामिन नेतन्याहू
C) आमिर ओहाना
D) एस्तेर हयात
Related Questions - 3
गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
A) भूपेंद्र पटेल
B) जेपी नड्डा
C) विजय रुपाणी
D) आनंदीबेन मफतभाई पटेल
Related Questions - 4
डब्लूएचओ के अगले चीफ साइंटिस्ट के रूप में किसे चुना गया है?
A) डॉ अमेलिया लाटू अफुहामांगो तुइपुलोटू
B) डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस
C) डॉ. जेरेमी फरार
D) सौम्या स्वामीनाथन
Related Questions - 5
किस खिलाड़ी को नवंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया गया है?
A) आदिल रशीद
B) जोस बटलर
C) शाहीन शाह अफरीदी
D) विराट कोहली